अलवर: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला ने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव ग्रीन इलेक्शन थीम पर सम्पन्न कराया जाएगा. चुनाव आयोग की ओर से उपचुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा और आगामी 23 नवम्बर को मतों की गिनती कर परिणाम घोषित किया जाएगा. वहीं, 25 नवम्बर को उपचुनाव की प्रक्रिया पूर्ण होगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी अर्तिका शुक्ला ने बताया कि रामगढ़ उपचुनाव में कुल 2 लाख 74 हजार 180 मतदाता हैं. इनमें से 129266 महिला और 144914 पुरुष मतदाता हैं. वहीं, 85 वर्ष से ज्यादा आयु के 2540 मतदाता और 3666 विशेष योग्यजन भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. प्रशासन की ओर से 85 वर्ष से अधिक आयु एवं विशेष योग्यजनों के लिए होम वोटिंग की सुविधा रहेगी. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 284 मतदाता केन्द्र बनाए जाएंगे. उपचुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के 4 और आबकारी विभाग के 3 नाके बनाए गए हैं, जिनमें सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
पढ़ें: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 13 नवंबर को मतदान तो 23 को आएंगे नतीजे
इको फ्रेंडली सामान से बनाए जाएंगे सेल्फी प्वाइंट: उन्होंने बताया कि इस बार प्रशासन की ओर से नया इनीशिएटिव लिया गया है, जिसमें रामगढ़ उपचुनाव को ग्रीन इलेक्शन थीम पर संपन्न कराया जाएगा. इसमें सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह बैन रखा जाएगा. साथ ही इको फ्रेंडली मैटेरियल से सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे. वहीं, 100 पौधे भी लगाए जाएंगे.
आचार संहिता के प्रावधानों की कराएंगे पालना: रामगढ़ उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही अलवर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी आर्तिका शुक्ला ने बताया कि आचार संहिता के प्रावधानों को प्रशासन की टीमों के माध्यम से पूरा करवाया जाएगा. जिले में चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक आचार संहिता लागू रहेगी. उन्होंने बताया कि प्रशासन की पूरी टीम अलर्ट मोड पर है. आचार संहिता की पालना करने पर पूरा जोर है.
उपचुनाव में यह रहेगी प्रक्रिया: जिला कलेक्टर ने बताया कि उपचुनाव के लिए अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी होगी. वहीं 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. रामगढ़ विधानसभा सीट पर मतदान 13 नवंबर होगा और मतगणना अलवर के बाबू शोभाराम कॉलेज में 23 नवंबर को होगी. उपचुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया 25 नवंबर को पूरी हो जाएगी.