अलवर: जिले के प्रशासन की मुखिया डॉ आर्तिका शुक्ला ने रविवार को पदभार ग्रहण किया. इसके बाद उन्होंने जिले को लेकर अपनी प्राथमिकता बताई. उन्होंने कहा कि इससे पहले वे दो छोटे जिलों की कलेक्टर थी, जहां कुछ संसाधनों की कमी आई, लेकिन अलवर जिला बड़ा जिला है. यहां पर्याप्त संसाधन हैं, जिनसे अलवर में बेहतर कार्य करेंगे.
अलवर जिला कलेक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों बातचीत में कहा कि पहली प्राथमिकता राज्य सरकार की 2024-25 की बजट घोषणाओं को समय पर धरातल पर लाना है. साथ ही आधारभूत संरचना को देखते हुए अलवर जिले के लिए जो घोषणा की गई हैं, उन्हें समय पर पूर्ण करना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि अलवर शहर को विकसित करना है. इसमें टूरिज्म, स्वच्छता सर्वेक्षण, शहर का सौंदर्यकरण सहित अन्य चीजों पर भी फोकस रहेगा.
ग्रामीण क्षेत्र में आजीविका को बढ़ाना प्राथमिकता: जिला कलेक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में अलवर जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका को बढ़ाना भी उनकी प्राथमिकता में है. खासकर महिलाओं व बच्चों को उनके स्वास्थ को लेकर, आजीविका हो व आय में वृद्धि हो, इसको लेकर भी काम करना है. उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं में अलवर जिले को टॉप जिलों में शामिल करना भी प्राथमिकता है.
पढ़ें: पदभार संभालते ही एक्शन में जयपुर जिला कलेक्टर, हिंगोनिया गौशाला का किया निरीक्षण
पर्यटन योजनाएं महत्वपूर्ण: अलवर जिला कलेक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला ने कहा कि पर्यटन के लिए जो योजनाएं हैं, वह अलवर जिले के बहुत महत्वपूर्ण हैं. कारण है कि अलवर जिले में रिलिजियस टूरिज्म, इको टूरिज्म व वीकेंड टूरिज्म की बहुत संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि पहले भी बात हुई थी कि अलवर में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सर्किट बनाए जा सकते हैं. इस विषय पर भी चर्चा की जाएगी, जिससे कि अलवर में पर्यटन को बढ़ावा मिले.