ETV Bharat / state

रैट माइनर के साथ दिल्ली के उन सभी लोगों को आवास मिले जिनकी झुग्गियां तोड़ी गईं: आतिशी

Delhi Government Minister Atishi: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि एलजी को राजधानी में उन सभी लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देना चाहिए, जिनके मकान व झुग्गियां पिछले डेढ़ साल में तोड़ी गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 29, 2024, 7:36 PM IST

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी

नई दिल्ली: उत्तरकाशी के सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को कड़ी मेहनत कर सुरक्षित बाहर निकलने वाले रैट माइनर वकील हसन का मकान डीडीए द्वारा तोड़े जाने के बाद एलजी वीके सक्सेना ने उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नया मकान देने को कहा है. उपराज्यपाल के इस फैसले का दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने स्वागत किया. साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए एलजी से दिल्ली में उन सभी लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने की मांग उठाई, जिनकी पिछले डेढ़ साल में मकान व झुग्गियां तोड़ी गई हैं.

ये भी पढ़ें: सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने वाले रैट माइनर के घर पर चला बुलडोजर, तो वकील हसन का छलका दर्द

मंत्री आतिशी ने कहा कि गुरुवार सुबह उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रैट माइनर को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर देने का आश्वासन दिया. इसके लिए मैं उपराज्यपाल को धन्यवाद देती हूं. लेकिन यह रैट माइनर इकलौते वह व्यक्ति नहीं है, जिनका घर या झुग्गी या छोटा सा कमरा डीडीए व केंद्र सरकार की अन्य एजेंसियों द्वारा तोड़ा गया है. पिछले कुछ महीनो से केंद्र सरकार की एक-एक एजेंसी बुलडोजर लेकर गरीबों के मकान व झुग्गियों को तोड़ रही है.

हमने देखा कि तुगलकाबाद में आसपास की झुग्गियों और छोटे-छोटे मकानों को तोड़ा जा रहा है. हमने देखा कि कड़ाके की सर्दी में भी झुग्गियों को तोड़ दिया गया और लोग बेघर हो गए. बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं, ऐसे समय में लोगों के आशियाने तोड़े जा रहे हैं. इससे न सिर्फ बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है बल्कि पूरा परिवार परेशान हो रहा है. लेकिन केंद्र सरकार और उनकी एजेंसियों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बस मार्शल को हटाने पर आतिशी ने उठाए सवाल, कहा- भाजपा को महिलाओं की सुरक्षा की परवाह नहीं

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी

नई दिल्ली: उत्तरकाशी के सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को कड़ी मेहनत कर सुरक्षित बाहर निकलने वाले रैट माइनर वकील हसन का मकान डीडीए द्वारा तोड़े जाने के बाद एलजी वीके सक्सेना ने उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नया मकान देने को कहा है. उपराज्यपाल के इस फैसले का दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने स्वागत किया. साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए एलजी से दिल्ली में उन सभी लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने की मांग उठाई, जिनकी पिछले डेढ़ साल में मकान व झुग्गियां तोड़ी गई हैं.

ये भी पढ़ें: सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने वाले रैट माइनर के घर पर चला बुलडोजर, तो वकील हसन का छलका दर्द

मंत्री आतिशी ने कहा कि गुरुवार सुबह उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रैट माइनर को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर देने का आश्वासन दिया. इसके लिए मैं उपराज्यपाल को धन्यवाद देती हूं. लेकिन यह रैट माइनर इकलौते वह व्यक्ति नहीं है, जिनका घर या झुग्गी या छोटा सा कमरा डीडीए व केंद्र सरकार की अन्य एजेंसियों द्वारा तोड़ा गया है. पिछले कुछ महीनो से केंद्र सरकार की एक-एक एजेंसी बुलडोजर लेकर गरीबों के मकान व झुग्गियों को तोड़ रही है.

हमने देखा कि तुगलकाबाद में आसपास की झुग्गियों और छोटे-छोटे मकानों को तोड़ा जा रहा है. हमने देखा कि कड़ाके की सर्दी में भी झुग्गियों को तोड़ दिया गया और लोग बेघर हो गए. बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं, ऐसे समय में लोगों के आशियाने तोड़े जा रहे हैं. इससे न सिर्फ बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है बल्कि पूरा परिवार परेशान हो रहा है. लेकिन केंद्र सरकार और उनकी एजेंसियों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बस मार्शल को हटाने पर आतिशी ने उठाए सवाल, कहा- भाजपा को महिलाओं की सुरक्षा की परवाह नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.