अल्मोड़ा: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के महत्वपूर्ण जिले अल्मोड़ा में नगर निकाय की मतगणना जारी है. अल्मोड़ा नगर निगम के चुनाव में पहले 10 वार्ड में प्रत्याशियों के परिणाम सामने आ गए हैं. अल्मोड़ा नगर निगम के मेयर पद पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अजय वर्मा ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी को हराया है.
अल्मोड़ा नगर निगम में बीजेपी आगे: वहीं इस दौरान 1 से 10 वार्डों की मतगणना पूरी हो चुकी है. इनमें हनुमान मंदिर से वैभव पांडे, नर्मदेश्वर से आशा बिष्ट, धूनी मंदिर वार्ड से मीरा मिश्रा, शैलाखोला से वंदना वर्मा, रामशिला वार्ड से नवीन चंद्र आर्या, हीरा डूंगरी से एकता वर्मा, बद्रेश्वर से जानकी पांडे, डुबकियां से अंजू बिष्ट, एनटीडी से राधा मटियानी, चंपानौला से पूनम त्रिपाठी ने जीत हासिल कर ली है.
चार राउंड के बाद होगा फैसला: अल्मोड़ा नगर निगम में अभी तक मतों की दो राउंड की गिनती हुई है. चार राउंड की गिनती पूरी होने पर चुनाव परिणाम सामने आ जाएंगे. अल्मोड़ा नगर निगम का चुनाव इस बार बेहद महत्वपूर्ण है. अल्मोड़ा इसी बार नगर निगम बना है. इस कारण यहां पहली बार मेयर के चुनाव हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अजय वर्मा और कांग्रेस से भैरव गोस्वामी को चुनाव मैदान में उतारा है. दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा था और अभी तक जो रुझान प्राप्त हुए हैं, उससे भी कड़ी टक्कर दिख रही है. उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 के लिए 23 जनवरी को वोटिंग हुई थी. अल्मोड़ा में 23 जनवरी को 62 फीसदी मतदान हुआ था. अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से बीजेपी के अजय टम्टा सांसद हैं. कांग्रेस के मनोज तिवारी अल्मोड़ा से विधायक हैं.
ये भी पढ़ें:
- पौड़ी गढ़वाल निकाय चुनाव परिणाम: श्रीनगर नगर निगम में निर्दलीय आरती भंडारी आगे, थलीसैंण और दुगड्डा का आया रिजल्ट
- चमोली निकाय चुनाव परिणाम: ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में कांग्रेस ने मारी बाजी, थराली भी जीती
- उत्तरकाशी निकाय चुनाव परिणाम: पुरोला नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा, ये रहे BJP की हार के कारण
- हरिद्वार नगर निकाय रिजल्ट: BJP और कांग्रेस के प्रत्याशियों में लगी होड़, जानें किस वार्ड से कौन जीता
- नैनीताल नगर निकाय चुनाव रिजल्ट: हल्द्वानी नगर निगम का परिणाम देर रात तक आएगा, BJP ने वार्ड में खोला खाता