ETV Bharat / state

फुटसल मैदान पर हुआ पहला मैच, एलन हाउस की टीम 9 गोल से जीती

कानपुर में बनकर तैयार हुए फुटल मैदान में गणतंत्र दिवस पर पहला मैच खेला गया. इस दौरान जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 26, 2024, 10:52 PM IST

Updated : Jan 26, 2024, 10:59 PM IST

फुटसल मैदान पर हुआ पहला मैच.

कानपुर: काकादेव थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल पार्क में पहला फुटसल मैदान बनकर तैयार हो गया है. 26 जनवरी के खास मौके पर मेयर प्रमिला पांडेय, सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक सुरेंद्र मैथानी, डीएम विशाख जी व नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने इस मैदान का लोकार्पण कर इसे जनता को सौंप दिया. नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीेएन ने बताया कि फीफा के मानकों पर तैयार यह फुटसल मैदान 1.04 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. आमतौर पर इस तरह के फुटसल ग्राउड विदेशों मेंं होते हैं. जहां फुटबाल मैचों के दौरान केवल पांच खिलाड़ी ही होते हैं. कानपुर स्मार्ट सिटी कार्यों के तहत इस मैदान को बनाया गया है.

26 जनवरी को ही शहर के फुटसल मैदान में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन व एलन हाउस खलासी लाइन के बीच पहला फुटबाल मैच कराया गया. जिसमें एलन हाउस टीम के खिलाड़ियों ने बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के खिलाड़ियों को नौ गोल से हरा दिया. सुबह से गलनभरी सुई की तरह चुभती सर्दी और तेज धूप के बीच छात्रों ने इस खेल में अनूठा उत्साह दिखाया. छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए स्कूली छात्रों के अलावा शहर के कई प्रशासनिक अफसर भी मौजूद रहे.

डीएम विशाख जी ने कहा कि 'शहर को हमने 26 जनवरी पर एक खास तोहफा दिया है. आने वाले दिनों में कानपुर के सेंट्रल पार्क में बने फुटसल मैदान पर स्कूली छात्रों के बीच फुटबाल मैच कराए जाएंगे. इसके साथ ही बाहरी छात्रों के लिए समय-समय पर टूर्नामेंट होंगे. मेरा मानना है, इससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-यूपी में गणतंत्र दिवस 2024 की धूम, कानपुर में फहराया गया 150 फीट ऊंचा तिरंगा

फुटसल मैदान पर हुआ पहला मैच.

कानपुर: काकादेव थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल पार्क में पहला फुटसल मैदान बनकर तैयार हो गया है. 26 जनवरी के खास मौके पर मेयर प्रमिला पांडेय, सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक सुरेंद्र मैथानी, डीएम विशाख जी व नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने इस मैदान का लोकार्पण कर इसे जनता को सौंप दिया. नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीेएन ने बताया कि फीफा के मानकों पर तैयार यह फुटसल मैदान 1.04 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. आमतौर पर इस तरह के फुटसल ग्राउड विदेशों मेंं होते हैं. जहां फुटबाल मैचों के दौरान केवल पांच खिलाड़ी ही होते हैं. कानपुर स्मार्ट सिटी कार्यों के तहत इस मैदान को बनाया गया है.

26 जनवरी को ही शहर के फुटसल मैदान में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन व एलन हाउस खलासी लाइन के बीच पहला फुटबाल मैच कराया गया. जिसमें एलन हाउस टीम के खिलाड़ियों ने बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के खिलाड़ियों को नौ गोल से हरा दिया. सुबह से गलनभरी सुई की तरह चुभती सर्दी और तेज धूप के बीच छात्रों ने इस खेल में अनूठा उत्साह दिखाया. छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए स्कूली छात्रों के अलावा शहर के कई प्रशासनिक अफसर भी मौजूद रहे.

डीएम विशाख जी ने कहा कि 'शहर को हमने 26 जनवरी पर एक खास तोहफा दिया है. आने वाले दिनों में कानपुर के सेंट्रल पार्क में बने फुटसल मैदान पर स्कूली छात्रों के बीच फुटबाल मैच कराए जाएंगे. इसके साथ ही बाहरी छात्रों के लिए समय-समय पर टूर्नामेंट होंगे. मेरा मानना है, इससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-यूपी में गणतंत्र दिवस 2024 की धूम, कानपुर में फहराया गया 150 फीट ऊंचा तिरंगा

Last Updated : Jan 26, 2024, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.