नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलतराम कॉलेज में एडहॉक सहायक प्रोफेसर रही रितु सिंह ने भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन (बीएएसएफ) की डीयू इकाई के अध्यक्ष आशुतोष बौद्ध पर आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने का आरोप लगाया है.
डॉ रितु ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि सोमवार शाम छह बजे आरएसएस के गुडों ने एक दलित छात्र नेता आशुतोष पर बेरहमी से हमला किया. वाइस चांसलर और प्रॉक्टर के कहने पर आर्ट फैकल्टी गेट नंबर 4 के बाहर चाकू, डंडे और लाठी से मारपीट करते हुए खौलती हुई गरम चाय उनके मुंह और शरीर पर फेंक दी. एक्स पर शेयर किए गए फोटो और वीडियो में डॉक्टर रितु खौलती हुई चाय से आशुतोष के शरीर पर पड़े छालों और चाकू से लगी चोट भी दिखा रहीं हैं.
रितु ने एक्स पर अपनी अगली पोस्ट में आशुतोष के साथ मारपीट के दौरान कही गई बातें लिखी हैं. रितु ने लिखा कि सविता राय का कुछ नहीं बिगाड़ सकते तुम, अगला नंबर डॉक्टर रितु का है. सविता राय को जानते नहीं तुम रणवीर सिंह की है. ऐसी धमकी दी. साथियों इसी तरह से तमाम अटैक हम पर हो रहे हैं. यह यूनिवर्सिटी दलितों के लिए बिल्कुल भी सुरक्षित जगह नहीं है.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में डॉ. ऋतु को दौलतराम कालेज से कई आरोप लगाकर निकाल दिया गया था. जिसके खिलाफ उन्होंने कोर्ट में भी मुकदमा दायर कर रखा है. खुद को फिर कालेज में वापस नियुक्त करने को लेकर वह डीयू की आर्ट फैकल्टी के गेट नंबर चार पर लगातार धरना दे रही हैं. 10 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने रितु और उनके अन्य साथियों को जबरन धरने से हटा दिया था. उस समय भी उन्होंने डीयू प्रशासन पर धरने को जबरन खत्म कराने का आरोप लगाया था.
घटना के विरोध में प्रदर्शन, पुलिस मुस्तैद
धरना हटाने के अगले दिन ही धरना स्थल पर प्रदर्शन करने का भी प्रयास किया गया था. लेकिन, पुलिस ने डॉक्टर रितु, आशुतोष बौद्ध सहित उनके अन्य साथियों को हिरासत में ले लिया था और प्रदर्शन नहीं करने दिया था. कुछ दिन बाद उन्होंने फिर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके बाद सोमवार की शाम ये मारपीट की घटना हुई है.
कौन हैं सविता राय जिनका नाम ले रहीं डॉक्टर रितु
बता दें कि जिस सविता राय का नाम डॉक्टर रितु ले रहीं हैं वह दौलतराम कॉलेज की प्राचार्या हैं. इनके प्राचार्या रहते हुए ही डॉ रितु को एडहॉक सहायक प्रोफेसर के पद से वर्ष 2020 में हटाया गया था. जिसकी वजह से रितु सविता राय पर ही खुद को नियम विरुद्ध तरीके से हटाने का आरोप लगाती रही हैं और उन पर कार्रवाई करने को लेकर ही वह धरना दे रही हैं. डॉक्टर रितु का दावा है कि प्राचार्य पद पर प्रोफेसर सविता राय की नियुक्ति नियम के विरुद्ध की गई है. वह डीयू कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह से भी उनको पद से हटाने की लगातार मांग कर रही हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के स्कूल टाइमिंग में बदलाव, 6 फरवरी से पुराने समय पर खुलेंगे स्कूल
डीयू आर्ट फैकल्टी गेट नंबर चार पर प्रदर्शन की तैयारी
डॉक्टर रितु ने बताया कि मारपीट की घटना के विरोध में हम अपने साथियों के साथ अभी धरना स्थल आर्ट फैकल्टी गेट नंबर चार पर एकत्रित हुए हैं. सभी मिलकर जोरदार प्रदर्शन करेंगे. हालांकि, दिल्ली पुलिस हमें रोकने का प्रयास करेगी और हिरासत में भी लेगी, लेकिन हम प्रदर्शन की पुरजोर कोशिश करेंगे. प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस भी मौके पर मुस्तैद है.
ये भी पढ़ें : हंसराज कॉलेज में एल्युमिनी मीट का आयोजन, पूर्व छात्रों ने छात्र जीवन को किया याद