ETV Bharat / state

NEET UG 2024: केंद्र पर हंगामे के मामले में शुरू हुई राजनीति, कांग्रेस नेताओं ने सरकार को घेरा - NEET UG Exam 2024 - NEET UG EXAM 2024

NEET UG 2024 में कथित पेपर लीक का आरोप लगा है. पेपर दोबारा कराने की मांग भी उठने लगी है. इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. इस मामले में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी सरकार से पेपर दोबारा कराने की मांग की है.

नीट में पेपर लीक का आरोप
नीट में पेपर लीक का आरोप (ETV Bharat GFX Team)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 6, 2024, 6:38 PM IST

नीट में पेपर लीक का आरोप (ETV Bharat Kota)

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सह पात्रता परीक्षा (NEET UG 2024) में कथित पेपर लीक का आरोप लगा है. इस मामले में कांग्रेस नेता ने केंद्र की एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने में जुट गए हैं. आरोप लगाया है कि नीट का पेपर लीक हो गया है. इस मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व महासचिव प्रियंका गांधी ने भी सरकार को घेरा है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी भजनलाल सरकार पर हमला बोला है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रविवार को नीट यूजी की परीक्षा आयोजित की थी. इसमें 24 लाख विद्यार्थी 4750 परीक्षा केंद्र पर रजिस्टर्ड थे. यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित हुई थी, लेकिन सवाई माधोपुर में कुछ अभ्यर्थियों को हिंदी की जगह अंग्रेजी माध्यम का प्रश्न पत्र दे दिया गया. इसके चलते हंगामा हुआ और परीक्षार्थी बाहर आ गए थे. इन परीक्षार्थियों ने पुलिस और केंद्र पर तैनात स्टाफ पर मारपीट का आरोप भी लगाया है. पेरेंट्स ने परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा भी किया था और यहां पर कुछ लोगों ने परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र का फोटो खींच लिए.

इसे भी पढ़ें-नीट-स्नातक प्रश्नपत्र लीक की खबरें निराधार, हर एक पेपर का हिसाब रखा गया: एनटीए - NEET UG Question Paper Leak

आरोप है कि यहीं से पेपर बाहर पहुंचा और लोगों को सर्कुलेट हुआ. हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पेपर लीक की बात को नोटिफिकेशन जारी कर सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है कि जिन परीक्षार्थियों को परेशानी हुई थी, उनका एग्जाम शाम 6:00 से रात 9:20 तक ले लिया गया था.

नीट में पेपर लीक का आरोप (ETV Bharat Kota)

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सह पात्रता परीक्षा (NEET UG 2024) में कथित पेपर लीक का आरोप लगा है. इस मामले में कांग्रेस नेता ने केंद्र की एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने में जुट गए हैं. आरोप लगाया है कि नीट का पेपर लीक हो गया है. इस मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व महासचिव प्रियंका गांधी ने भी सरकार को घेरा है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी भजनलाल सरकार पर हमला बोला है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रविवार को नीट यूजी की परीक्षा आयोजित की थी. इसमें 24 लाख विद्यार्थी 4750 परीक्षा केंद्र पर रजिस्टर्ड थे. यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित हुई थी, लेकिन सवाई माधोपुर में कुछ अभ्यर्थियों को हिंदी की जगह अंग्रेजी माध्यम का प्रश्न पत्र दे दिया गया. इसके चलते हंगामा हुआ और परीक्षार्थी बाहर आ गए थे. इन परीक्षार्थियों ने पुलिस और केंद्र पर तैनात स्टाफ पर मारपीट का आरोप भी लगाया है. पेरेंट्स ने परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा भी किया था और यहां पर कुछ लोगों ने परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र का फोटो खींच लिए.

इसे भी पढ़ें-नीट-स्नातक प्रश्नपत्र लीक की खबरें निराधार, हर एक पेपर का हिसाब रखा गया: एनटीए - NEET UG Question Paper Leak

आरोप है कि यहीं से पेपर बाहर पहुंचा और लोगों को सर्कुलेट हुआ. हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पेपर लीक की बात को नोटिफिकेशन जारी कर सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है कि जिन परीक्षार्थियों को परेशानी हुई थी, उनका एग्जाम शाम 6:00 से रात 9:20 तक ले लिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.