भीलवाड़ा. नगर विकास न्यास (यूआईटी) पर कांग्रेस राज में मुआवजे के नाम पर न्यास की भूमि घोटाले का आरोप लगाते हुए भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री अपनी ही सरकार में कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन कार्मिक धरना दे रहे हैं. धरने पर बैठे भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री सत्यनारायण गूगड़ ने बताया कि भीलवाड़ा यूआईटी में कांग्रेस राज में मुआवजे के नाम पर न्यास की भूमि का घोटाला हुआ था. जिसकी जांच एसीबी कर रही है, लेकिन इसकी जांच अब सीबीआई या ईडी से होनी चाहिए. इसके लिए हम 5000 पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिख रहे हैं.
यूआईटी में मुआवजे के नाम पर भूमि घोटाले में जयपुर एसीबी मुख्यालय ने संज्ञान लेते हुए अजमेर एसीबी के अधिकारी को इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. अजमेर एसीबी के एसपी दो बार यूआईटी कार्यालय पहुंचकर जांच कर चुके हैं. गूगड़ का कहना है कि इस मामले की जांच सीबीआई व ईडी से होनी चाहिए. इसके लिए कलेक्ट्रेट के बाहर पिछले 5 दिन से अनिश्चितकालीन क्रमिक धरना दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाएगी, तब तक मैं रोजना कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दूंगा.
पढ़ें: भूमि विवाद में नगर परिषद सभापति समेत 6 को नोटिस जारी
गूगड़ ने यूआईटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कांग्रेस राज में भूमि अवाप्ति के बदले करोड़ों रुपए के कॉर्नर के प्लॉट व अन्य प्लॉट सस्ती दर पर भू-माफियाओं को दे दिए. जिससे यूआईटी को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. हमारी एक ही मांग है कि पिछले 15 वर्ष में यूआईटी के अंदर भूमि अवाप्ति के बदले कॉर्नर के प्लाट दिए हैं. अगर उनकी सही तरह से जांच हो, तो कई भूमाफिया व अधिकारी जेल जाएंगे.
पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट ने मंडोर पहाड़ियों में वन भूमि पर अतिक्रमण को लेकर मांगा हलफनामा
उन्होंने आरोप लगाया कि यहां की लोकल संस्था जांच करने के लिए आ रही हैं, लेकिन वे महज औपचारिकता कर रही हैं. अभी तक एक भी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है. इसलिए मेरा भरोसा उठ गया है. हम 5000 पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिख रहे हैं. ये पोस्टकार्ड वे खुद प्रधानमंत्री कार्यालय जाकर जमा करवाएंगे और सीबीआई व ईडी से जांच की मांग करेंगे. सरकार हमारी है, तभी तो हम धरना दे रहे हैं क्योंकि कांग्रेस शासन में हुए घोटाले की जांच होनी चाहिए. राज होने से कुछ नहीं होता है. काम होना होना चाहिए. जब तक इसकी जांच नहीं होगी, तब तक कुछ भी होने वाला नहीं है.