जशपुर : कुनकुरी थाना क्षेत्र में धर्म विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज किया है. इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया है.इस मामले की शिकायत हिंदू संगठन ने कुनकुरी थाने में की थी.
हिंदू संगठन ने की थी शिकायत : हिंदू संगठन के जिला अध्यक्ष करनैल सिंह ने कुनकुरी थाना में 28 फरवरी शिकायत दी.जिसमें एक वर्ग विशेष के आम सभा की जानकारी दी गई थी. प्रार्थी के मुताबिक इस सभा में विशेष धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की गई थी.जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं.इन शब्दों के कारण अलग-अलग संप्रदाय और धर्म को मानने वालों के बीच घृणा की भावना पैदा हो सकती है. इस शिकायत में ईव्हीएम मशीन समेत पंडित धीरेंद्र शास्त्र के खिलाफ भी बातें किए जाने का उल्लेख है.
आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. साथ ही साथ साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है. एसपी शशि मोहन सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना कुनकुरी में प्रार्थी की शिकायत पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है.तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र से आते हैं. इस क्षेत्र में पहले यूडी मिंज विधायक थे.इस वजह से अक्सर इस विधानसभा क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर शिकायतें आती रहती हैं.ताजा मामले में वर्ग विशेष पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है.