ETV Bharat / state

छोटा हरिद्वार के घाट पर बने चेंजिंग रूम में कैमरा लगे होने का आरोप, महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज - tension on camera in changing room

tension on camera in changing room : गाजियाबाद के छोटा हरिद्वार के नाम से जाने जानेवाले घाट पर बने चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगा होने का आरोप लगा है. एक महिला की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. अब जांच के बाद ही मामले में सच सामने आएगा.

छोटा हरिद्वार के घाट पर बने चेंजिंग रूम में कैमरा लगे होने का आरोप
छोटा हरिद्वार के घाट पर बने चेंजिंग रूम में कैमरा लगे होने का आरोप (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 24, 2024, 8:18 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गंगनगर के स्नान घाट के चेंजिग रूम में हिडन कैमरा लगा होने का आरोप है. इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है. एक महिला की शिकायत पर छोटा हरिद्वार मंदिर और घाट के संचालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला अपनी बेटी के साथ घाट पर नहाने गई थी, जहां महिला को चेंजिग रूम में कैमरा होने की बात पता चलने पर उनके होश उड़ गए.

मामला गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके का है. शिकायत के मुताबिक, पीड़िता थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद की रहने वाली है. 21 मई 2024 को को दोपहर करीब 3.30 बजे वह छोटा हरिद्वार गंगनहर मुरादनगर पर अपनी बेटी के साथ नहाने के लिए आयी थी, उसी दौरान नहाने के बाद महिला चेंजिग रूम में अपने कपड़े चेंज करने गई. शिकायत के मुताबिक, महिला को पता चला कि छोटा हरिद्वार गंगनहर मुरादनगर के संचालक मुकेश ने घाट के चेंजिग रूम के ऊपर कैमरा लगा रखा है. जिसे मुकेश अपने मोबाइल पर ऑनलाइन चलाकर चेंजिंग रूम के अंदर महिलाओं को कपडे़ बदलते हुए बिना कपड़ों के अपने मोबाइल में देखता रहता है.

ये भी पढ़ें : दीदी से जीजा करता था मारपीट, बौखलाए साले ने उतारा मौत के घाट, पढ़ें पूरी कहानी

महिला ने पुलिस से गुहार लगाई की सीसीटीवी कैमरो को चैक करें. उसके अंदर घाट पर स्नान करने आयी श्रद्धालु महिलाओ की बिना कपड़ों की फुटेज है. पुलिस ने इसी शिकायत की शुरुआती जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुरादनगर का छोटा हरिद्वार मंदिर का घाट पहले भी विवादों में रहा है. पूर्व के वर्षों में लोगों ने आरोप लगाया था कि घाट पर नहाने आए लोगों को घाट में डुबोकर मार दिया जाता है. यह काम गोताखोर करते हैं. हालांकि, मामले में जांच किसी नतीजे तक नहीं गई थी. अब घाट पर चेंजिंग रूम में कैमरा होने की बात सामने आने पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: प्रेम नगर थाना इलाके में नाबालिग से रेप, डॉक्टर ने 9 साल की मासूम को बनाया शिकार

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गंगनगर के स्नान घाट के चेंजिग रूम में हिडन कैमरा लगा होने का आरोप है. इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है. एक महिला की शिकायत पर छोटा हरिद्वार मंदिर और घाट के संचालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला अपनी बेटी के साथ घाट पर नहाने गई थी, जहां महिला को चेंजिग रूम में कैमरा होने की बात पता चलने पर उनके होश उड़ गए.

मामला गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके का है. शिकायत के मुताबिक, पीड़िता थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद की रहने वाली है. 21 मई 2024 को को दोपहर करीब 3.30 बजे वह छोटा हरिद्वार गंगनहर मुरादनगर पर अपनी बेटी के साथ नहाने के लिए आयी थी, उसी दौरान नहाने के बाद महिला चेंजिग रूम में अपने कपड़े चेंज करने गई. शिकायत के मुताबिक, महिला को पता चला कि छोटा हरिद्वार गंगनहर मुरादनगर के संचालक मुकेश ने घाट के चेंजिग रूम के ऊपर कैमरा लगा रखा है. जिसे मुकेश अपने मोबाइल पर ऑनलाइन चलाकर चेंजिंग रूम के अंदर महिलाओं को कपडे़ बदलते हुए बिना कपड़ों के अपने मोबाइल में देखता रहता है.

ये भी पढ़ें : दीदी से जीजा करता था मारपीट, बौखलाए साले ने उतारा मौत के घाट, पढ़ें पूरी कहानी

महिला ने पुलिस से गुहार लगाई की सीसीटीवी कैमरो को चैक करें. उसके अंदर घाट पर स्नान करने आयी श्रद्धालु महिलाओ की बिना कपड़ों की फुटेज है. पुलिस ने इसी शिकायत की शुरुआती जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुरादनगर का छोटा हरिद्वार मंदिर का घाट पहले भी विवादों में रहा है. पूर्व के वर्षों में लोगों ने आरोप लगाया था कि घाट पर नहाने आए लोगों को घाट में डुबोकर मार दिया जाता है. यह काम गोताखोर करते हैं. हालांकि, मामले में जांच किसी नतीजे तक नहीं गई थी. अब घाट पर चेंजिंग रूम में कैमरा होने की बात सामने आने पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: प्रेम नगर थाना इलाके में नाबालिग से रेप, डॉक्टर ने 9 साल की मासूम को बनाया शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.