प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने उच्च न्यायालय सेवा के 30 अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया है. नए साल से पहले मिली इस पदोन्नति से अफसरों में खुशी की लहर है. इन अफसरों को उच्च न्यायालय कर्मचारी अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है.
महानिबंधक राजीव भारती की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार प्रोन्नत अधिकारियों में अनुभाग अधिकारी राजकमल सोनकर, दिनेश कुमार, अभिषेक रंजन, श्याम सुंदर प्रसाद, अंजु चमन, सुरेश कुमार पाल, अमित कुमार श्रीवास्तव, शिवानंद सिंह, हृदय शंकर, धर्मराज सिंह, अजय प्रकाश द्विवेदी, पवन कुमार यादव, सुभाष चंद्र, जयपाल यादव, लोकनाथ सिंह और जुबैर आलम खान को को सहायक निबंधक बनाया गया है.
इसी क्रम में समीक्षा अधिकारी विजय कुमार, संजीव रंजन, अनिल कुमार यादव, श्वेता भूपेश, नीतू मौर्य, अमित कुमार, प्रशांत सरोज, अर्चना वर्मा, सुभाष, जितेंद्र कुमार, राखी रैदास, प्रवीण कुमार, जितेंद्र भास्कर एवं सतीश राम को अनुभाग अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है.
यह भी पढ़ें : प्राविधिक शिक्षा परिषद HOD पदोन्नति केस; मंत्री आशीष पटेल बोले- नहीं हुई कोई गड़बड़ी, करा लें CBI जांच
उच्च न्यायालय कर्मचारी अधिकारी संघ के महासचिव निखिल कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजयानंद द्विवेदी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह, संयुक्त सचिव बृजेश यादव, सहायक सचिव अंकुर, कोषाध्यक्ष प्रकर्ष मालवीय, खेल सचिव जुनैद अहमद, कार्यकारिणी सदस्य आदिल शमीम, अभिलाषा कटियार, नवनीत सिंह, अखलेश कुमार, उर्मिला सिंह, खुशबू केवलानी कंदरु, राजकुमार मिश्र, चंद्र भूषण भारतीय, शिवम गुप्ता, कुणाल राज, धनीराम वर्मा, सुशील डिमरी एवं विक्रम सिंह ने पदोन्नति पाए अफसरों को बधाई दी है.
यह भी पढ़ें : प्राविधिक शिक्षा परिषद HOD पदोन्नति केस; चयन समिति की सिफारिश 6600 ग्रेड पे की, प्रमोशन मिला 9000 पर