ETV Bharat / state

वाराणसी की मंडी में 'अल्लाह-मोहम्मद' लिखे बकरे की कीमत डेढ़ लाख, देखने वालों का लगा तांता - Special goat in Varanasi market - SPECIAL GOAT IN VARANASI MARKET

वाराणसी के बेनियाबाग में लगी बकरा मंडी में आज़मगढ़ से बिकने के लिए आया एक बकरा लोगों के बीच चर्चा के विषय बना हुआ है. इस बकरे की खासियत यह है कि इसके एक तरफ 'अल्लाह' और एक तरफ 'मोहम्मद' लिखा हुआ है.

वाराणसी के बेनियाबाग में लगी बकरा मंडी में आज़मगढ़ से बिकने के लिए आया एक बकरा लोगों के बीच चर्चा के विषय बना हुआ है.
वाराणसी के बेनियाबाग में लगी बकरा मंडी में आज़मगढ़ से बिकने के लिए आया एक बकरा लोगों के बीच चर्चा के विषय बना हुआ है. (photo credit etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 3:58 PM IST

वाराणसी के बेनियाबाग में लगी बकरा मंडी में आज़मगढ़ से बिकने के लिए आया एक बकरा लोगों के बीच चर्चा के विषय बना हुआ है. (video credit etv bharat)

वाराणसी: वाराणसी के बेनियाबाग में लगी बकरा मंडी में आज़मगढ़ से बिकने के लिए आया एक बकरा लोगों के बीच चर्चा के विषय बना हुआ है. इस बकरे की खासियत यह है कि इसके एक तरफ 'अल्लाह' और एक तरफ 'मोहम्मद' लिखा हुआ है. जब भी इस मंडी में कोई खरीदार पहुंच रहा है तो वह इस बकरे को देखने और इसकी कीमत जानने पहुंच रहा है. आजमगढ़ से आए पी. कुमार नाम के एक शख्स का बकरा डेढ़ लाख रुपये का है.

बरबरी नस्ल का है बकरा

बरबरी नस्ल के यह बकरा काफी तंदुरुस्त है. पी.कुमार बताते हैं कि जन्म से ही बकरे पर अल्लाह और मोहम्मद अंकित है. इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये है. इसकी खासियत ही इसे दूसरे बकरों से अलग करती है. वहीं बकरा मंडी में बिकने के लिए आए एक दुम्बे की कीमत भी डेढ़ लाख रुपये है. वसिम नामक व्यापारी का यह दुम्बा भी अन्य बकरों से अलग है. वसिम का कहना है कि यह ज़्यादातर सऊदी अरब में पाए जाते हैं.यह देखने मे भी अन्य बकरों से अलग है.

मंडी में 3 लाख रुपये तक का बकरा

बकरा मंडी के मोहम्मद इमरान उर्फ सोनू बताते हैं कि यहां पूरे उत्तर प्रदेश से लोग बकरा बेचने के लिए आते हैं. जो किसान सालों बकरे को पालते हैं, वह यहां लाकर बकरे को बेचते हैं. उनका यहीं व्यापार होता है. मंडी में आए व्यापारियों को समस्त सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. मंडी में 6 हजार से लेकर 3 लाख रुपये तक का बकरा बिकने के लिए आ चुका है.

यह भी पढ़ें :काशी में तैयार होगा कबीर म्यूजियम, शबद और जीवन दर्शन से लोग होंगे निहाल, प्राकट्य स्थल का होगा विकास - Kashi Kabir Museum

वाराणसी के बेनियाबाग में लगी बकरा मंडी में आज़मगढ़ से बिकने के लिए आया एक बकरा लोगों के बीच चर्चा के विषय बना हुआ है. (video credit etv bharat)

वाराणसी: वाराणसी के बेनियाबाग में लगी बकरा मंडी में आज़मगढ़ से बिकने के लिए आया एक बकरा लोगों के बीच चर्चा के विषय बना हुआ है. इस बकरे की खासियत यह है कि इसके एक तरफ 'अल्लाह' और एक तरफ 'मोहम्मद' लिखा हुआ है. जब भी इस मंडी में कोई खरीदार पहुंच रहा है तो वह इस बकरे को देखने और इसकी कीमत जानने पहुंच रहा है. आजमगढ़ से आए पी. कुमार नाम के एक शख्स का बकरा डेढ़ लाख रुपये का है.

बरबरी नस्ल का है बकरा

बरबरी नस्ल के यह बकरा काफी तंदुरुस्त है. पी.कुमार बताते हैं कि जन्म से ही बकरे पर अल्लाह और मोहम्मद अंकित है. इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये है. इसकी खासियत ही इसे दूसरे बकरों से अलग करती है. वहीं बकरा मंडी में बिकने के लिए आए एक दुम्बे की कीमत भी डेढ़ लाख रुपये है. वसिम नामक व्यापारी का यह दुम्बा भी अन्य बकरों से अलग है. वसिम का कहना है कि यह ज़्यादातर सऊदी अरब में पाए जाते हैं.यह देखने मे भी अन्य बकरों से अलग है.

मंडी में 3 लाख रुपये तक का बकरा

बकरा मंडी के मोहम्मद इमरान उर्फ सोनू बताते हैं कि यहां पूरे उत्तर प्रदेश से लोग बकरा बेचने के लिए आते हैं. जो किसान सालों बकरे को पालते हैं, वह यहां लाकर बकरे को बेचते हैं. उनका यहीं व्यापार होता है. मंडी में आए व्यापारियों को समस्त सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. मंडी में 6 हजार से लेकर 3 लाख रुपये तक का बकरा बिकने के लिए आ चुका है.

यह भी पढ़ें :काशी में तैयार होगा कबीर म्यूजियम, शबद और जीवन दर्शन से लोग होंगे निहाल, प्राकट्य स्थल का होगा विकास - Kashi Kabir Museum

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.