ETV Bharat / state

धनतेरस के दिन 12 बजे बाद बाजारों में प्रतिबंधित रहेंगे सभी वाहन, एक्टिव होगी पुलिस, दून SSP ने दिये निर्देश - DEHRADUN SSP AJAY SINGH

देहरादून एसएसपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दिए निर्देश, ट्रैफिक प्लान के साथ ही फायर सेफ्टी पर दिया जोर

DEHRADUN SSP AJAY SINGH
धनतेरस के दिन 12 बजे बाद बाजारों में प्रतिबंधित रहेंगे सभी वाहन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 25, 2024, 9:41 PM IST

देहरादून: धनतेरस के दिन दोपहर 12 बजे के बाद नगर क्षेत्र में सभी रेहड़ी ,ठेली और छोटे- बड़े माल वाहक वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे. धनतेरस तथा दीपावली के मद्देनजर एसएसपी ने सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर निर्देश जारी किये. एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में परिस्थिति के अनुसार ट्रैफिक प्लॉन तैयार करेने को कहा है. अग्निसुरक्षा की नजर से संवेदनशील स्थानों पर फायर टेण्डर नियुक्त करने के मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं.

त्योहारी सीजन के मद्देनजर एसएसपी ने जनपद के सभी सीओ व थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से बैठक की. बैठक के दौरान एसएसपी ने आगामी धनतेरस और दीपावली के पर्व के दौरान मुख्य मार्गों में यातायात के दबाव और मुख्य बाजारों में भीड़-भाड़ के मद्देनजर धनतेरस के दिन दोपहर 12 बजे के बाद नगर क्षेत्र में फड-ठेली और छोट-बड़े सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों को प्रतिबन्धित करने के निर्देश दिये. इस सम्बन्ध में सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर पर्वों के दौरान प्रभावी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये.

एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पर्व के दौरान यातायात के दबाव का आंकलन करते हुए पहले से ही ट्रैफिक प्लान बनाने के निर्देश दिये. एसएसपी अजय सिंह ने बताया सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुख्य बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्लानिंग करनी होगी. भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नजर रखनी होगी. सवेंदनशील स्थानों को चिन्हित करने के साथ ही फायर टेंडर नियुक्त करने के निर्देश भी दिये गये हैं.

पढे़ं- उत्तरकाशी मस्जिद विवाद, 208 लोगों पर मुकदमा दर्ज, सुरक्षा बलों ने शहर में निकाल फ्लैग मार्च

देहरादून: धनतेरस के दिन दोपहर 12 बजे के बाद नगर क्षेत्र में सभी रेहड़ी ,ठेली और छोटे- बड़े माल वाहक वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे. धनतेरस तथा दीपावली के मद्देनजर एसएसपी ने सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर निर्देश जारी किये. एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में परिस्थिति के अनुसार ट्रैफिक प्लॉन तैयार करेने को कहा है. अग्निसुरक्षा की नजर से संवेदनशील स्थानों पर फायर टेण्डर नियुक्त करने के मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं.

त्योहारी सीजन के मद्देनजर एसएसपी ने जनपद के सभी सीओ व थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से बैठक की. बैठक के दौरान एसएसपी ने आगामी धनतेरस और दीपावली के पर्व के दौरान मुख्य मार्गों में यातायात के दबाव और मुख्य बाजारों में भीड़-भाड़ के मद्देनजर धनतेरस के दिन दोपहर 12 बजे के बाद नगर क्षेत्र में फड-ठेली और छोट-बड़े सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों को प्रतिबन्धित करने के निर्देश दिये. इस सम्बन्ध में सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर पर्वों के दौरान प्रभावी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये.

एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पर्व के दौरान यातायात के दबाव का आंकलन करते हुए पहले से ही ट्रैफिक प्लान बनाने के निर्देश दिये. एसएसपी अजय सिंह ने बताया सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुख्य बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्लानिंग करनी होगी. भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नजर रखनी होगी. सवेंदनशील स्थानों को चिन्हित करने के साथ ही फायर टेंडर नियुक्त करने के निर्देश भी दिये गये हैं.

पढे़ं- उत्तरकाशी मस्जिद विवाद, 208 लोगों पर मुकदमा दर्ज, सुरक्षा बलों ने शहर में निकाल फ्लैग मार्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.