ETV Bharat / state

छात्र की हत्या के बाद PU की सभी परीक्षाएं स्थगित, मंगलवार को बंद रहेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय - Patna university

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 27, 2024, 9:27 PM IST

BN COLLEGE STUDENT MURDER राजधानी पटना में अपराधियों ने बीएन कॉलेज के एक छात्र की हत्या कर दी. बताया जाता है पटना लॉ कॉलेज में बने सेंटर से परीक्षा देकर निकल रहा था तभी 8 से 10 बदमशों ने उसे इतना पीटा की उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस बीच विवि प्रशासन ने विभिन्न कॉलेजों में चल रही परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया. पढ़ें, विस्तार से.

पटना विश्वविद्यालय
पटना विश्वविद्यालय. (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना में 27 मई सोमवार को पटना लॉ कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकल रहे बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष कुमार की असामाजिक तत्वों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न कॉलेजों में चल रही परीक्षाओं को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है. हत्या की घटना पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शोक व्यक्त किया है. मंगलवार को सभी कॉलेज और मुख्यालय बंद रखने का निर्णय लिया है.

"पूरा विश्वविद्यालय प्रशासन इस घटना से शोक में है. घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल विद्यार्थी को पीएमसीएच ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस प्रशासन से अपील करता हूं कि इस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर कठोर से कठोर कार्रवाई करे."- प्रो. केसी सिन्हा, पटना विवि

कुलपति ने घटना पर दुख व्यक्त कियाः हर्ष वोकेशनल कोर्स फंग्शनल इंग्लिश के छठे सेमेस्टर का छात्र था. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केसी सिन्हा ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि जख्मी छात्र को अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उसकी मौत हो गयी थी. उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है. इस घटना पर पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने कॉलेजों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिये गार्ड की व्यवस्था करने की अपील की है. पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने भी लॉ कॉलेज में हुई मारपीट की घटना पर दुख व्यक्त किया है.

गार्ड की व्यवस्था करने की मांगः छात्रसंघ के अध्यक्ष आनंद मोहन और जनरल सेक्रेटरी विपुल कुमार ने कहा है कि पहले भी कॉलेजों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर गार्ड की व्यवस्था करने की विश्वविद्यालय प्रशासन से अपील की गयी थी. लेकिन कैंपस में विद्यार्थियों की सुरक्षा और मारपीट की घटना को रोक-थाम के लिये कोई खास व्यवस्था अबतक नहीं की गयी है. दोनों ने कॉलेज कैंपस में हुई मर्माहत करने वाली घटना पर दुख प्रकट करते हुये परीक्षा सेंटर पर गार्ड की व्यवस्था करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ेंः पटना में ईंट भट्ठा मालिक की हत्या, बेखौफ बदमाशों ने चाकू घोंपकर मार डाला - Murder In Patna

इसे भी पढ़ेंः पटना के मनेर में आपसी विवाद में अपराधियों ने चाचा-भतीजा को मारी गोली, एक की मौत - Murder In Patna

पटना: राजधानी पटना में 27 मई सोमवार को पटना लॉ कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकल रहे बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष कुमार की असामाजिक तत्वों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न कॉलेजों में चल रही परीक्षाओं को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है. हत्या की घटना पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शोक व्यक्त किया है. मंगलवार को सभी कॉलेज और मुख्यालय बंद रखने का निर्णय लिया है.

"पूरा विश्वविद्यालय प्रशासन इस घटना से शोक में है. घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल विद्यार्थी को पीएमसीएच ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस प्रशासन से अपील करता हूं कि इस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर कठोर से कठोर कार्रवाई करे."- प्रो. केसी सिन्हा, पटना विवि

कुलपति ने घटना पर दुख व्यक्त कियाः हर्ष वोकेशनल कोर्स फंग्शनल इंग्लिश के छठे सेमेस्टर का छात्र था. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केसी सिन्हा ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि जख्मी छात्र को अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उसकी मौत हो गयी थी. उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है. इस घटना पर पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने कॉलेजों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिये गार्ड की व्यवस्था करने की अपील की है. पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने भी लॉ कॉलेज में हुई मारपीट की घटना पर दुख व्यक्त किया है.

गार्ड की व्यवस्था करने की मांगः छात्रसंघ के अध्यक्ष आनंद मोहन और जनरल सेक्रेटरी विपुल कुमार ने कहा है कि पहले भी कॉलेजों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर गार्ड की व्यवस्था करने की विश्वविद्यालय प्रशासन से अपील की गयी थी. लेकिन कैंपस में विद्यार्थियों की सुरक्षा और मारपीट की घटना को रोक-थाम के लिये कोई खास व्यवस्था अबतक नहीं की गयी है. दोनों ने कॉलेज कैंपस में हुई मर्माहत करने वाली घटना पर दुख प्रकट करते हुये परीक्षा सेंटर पर गार्ड की व्यवस्था करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ेंः पटना में ईंट भट्ठा मालिक की हत्या, बेखौफ बदमाशों ने चाकू घोंपकर मार डाला - Murder In Patna

इसे भी पढ़ेंः पटना के मनेर में आपसी विवाद में अपराधियों ने चाचा-भतीजा को मारी गोली, एक की मौत - Murder In Patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.