देहरादून: केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा समेत उत्तराखंड के सभी बीजेपी सांसदों ने आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने गडकरी से आपदा और भूस्खलन के कारण प्रभावित केदारनाथ मार्ग के पुनर्निर्माण का आग्रह किया. जिस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा.
गढ़वाल सीट से बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि केदारनाथ घाटी में जो आपदा हमने देखी, उससे सभी वाकिफ हैं. इस आपदा में सड़कें और राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. आज उत्तराखंड के सभी सांसदों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया है.
#WATCH | Delhi: BJP MP Anil Baluni says, " everyone knows the disaster that we saw in kedarnath valley as a result of which roads and national highways have been damaged. all mps of uttarakhand met union minister nitin gadkari and apprised him of the situation in the region. a… https://t.co/gR0R5WBXoV pic.twitter.com/YKwTEFwo6z
— ANI (@ANI) August 6, 2024
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा बह गया है. जिसके चलते केदारनाथ यात्रा प्रभावित हुई है. आपदा के कारण राज्य को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने सहमति जताई है.
इसके अलावा अनिल बलूनी के कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उत्तराखंड में भूस्खलन के स्थायी समाधान के बारे में भी बात की है. ताकि, भूस्खलन की घटनाओं और उससे होने वाले नुकसान को कम किया जा सके. जिस पर मंत्री गडकरी ने आश्वासन देते हुए कहा है कि जहां भी जरूरत होगी, वहां पर सुरंगें बनाई जाएंगी.
📍नई दिल्ली
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 6, 2024
उत्तराखंड में राष्ट्रीय राजमार्गों पर हो रहें भूस्खलन के संदर्भ में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री @AjayTamtaBJP जी, सांसदों एवं अधिकारियों के साथ आज नई दिल्ली में बैठक कर चर्चा की। pic.twitter.com/ekCAU1R2O3
गौर हो कि बीती दिनों केदारघाटी में भारी बारिश से लिनचोली के पास जंगल चट्टी में बादल फट गया था. जिसके चलते रामबाड़ा, भीमबली, लिनचोली में पैदला रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही पुल भी बह गए. इसके अलावा केदारनाथ हाईवे भी जगह-जगह से वॉशआउट हो गया. जिसके चलते कई श्रद्धालु फंस गए.
ये भी पढ़ें-
- सीएम धामी ने किया रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, बोले- रिकॉर्ड टाइम में 12 हजार लोगों का हुआ रेस्क्यू
- केदारनाथ रेस्क्यू ऑपरेशन का 6वां दिन, अब तक 11,775 श्रद्धालु निकाले गए, सीएम धामी ग्राउंड जीरो पहुंचे
- 'केदारनाथ में 2013 आपदा की पुनरावृत्ति, शो बाजी कर रहे सीएम धामी', रेस्क्यू पर कांग्रेस का तंज