ETV Bharat / state

उत्तराखंड के सभी बीजेपी सांसदों ने नितिन गडकरी से की मुलाकात, केदारनाथ आपदा को लेकर किया ये आग्रह - Uttarakhand MPs Met Nitin Gadkari

Uttarakhand BJP MPs Met Nitin Gadkari उत्तराखंड के सभी बीजेपी सांसदों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर कई मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान सांसदों ने केदारनाथ आपदा से नुकसान और पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर जानकारी दी. साथ ही आपदा में क्षतिग्रस्त सड़कें के पुनर्निर्माण का आग्रह किया.

Uttarakhand BJP MPs Met Nitin Gadkari
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले बीजेपी सांसद (फोटो सोर्स- ANI)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 6, 2024, 8:19 PM IST

देहरादून: केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा समेत उत्तराखंड के सभी बीजेपी सांसदों ने आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने गडकरी से आपदा और भूस्खलन के कारण प्रभावित केदारनाथ मार्ग के पुनर्निर्माण का आग्रह किया. जिस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा.

गढ़वाल सीट से बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि केदारनाथ घाटी में जो आपदा हमने देखी, उससे सभी वाकिफ हैं. इस आपदा में सड़कें और राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. आज उत्तराखंड के सभी सांसदों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया है.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा बह गया है. जिसके चलते केदारनाथ यात्रा प्रभावित हुई है. आपदा के कारण राज्य को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने सहमति जताई है.

इसके अलावा अनिल बलूनी के कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उत्तराखंड में भूस्खलन के स्थायी समाधान के बारे में भी बात की है. ताकि, भूस्खलन की घटनाओं और उससे होने वाले नुकसान को कम किया जा सके. जिस पर मंत्री गडकरी ने आश्वासन देते हुए कहा है कि जहां भी जरूरत होगी, वहां पर सुरंगें बनाई जाएंगी.

गौर हो कि बीती दिनों केदारघाटी में भारी बारिश से लिनचोली के पास जंगल चट्टी में बादल फट गया था. जिसके चलते रामबाड़ा, भीमबली, लिनचोली में पैदला रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही पुल भी बह गए. इसके अलावा केदारनाथ हाईवे भी जगह-जगह से वॉशआउट हो गया. जिसके चलते कई श्रद्धालु फंस गए.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा समेत उत्तराखंड के सभी बीजेपी सांसदों ने आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने गडकरी से आपदा और भूस्खलन के कारण प्रभावित केदारनाथ मार्ग के पुनर्निर्माण का आग्रह किया. जिस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा.

गढ़वाल सीट से बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि केदारनाथ घाटी में जो आपदा हमने देखी, उससे सभी वाकिफ हैं. इस आपदा में सड़कें और राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. आज उत्तराखंड के सभी सांसदों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया है.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा बह गया है. जिसके चलते केदारनाथ यात्रा प्रभावित हुई है. आपदा के कारण राज्य को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने सहमति जताई है.

इसके अलावा अनिल बलूनी के कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उत्तराखंड में भूस्खलन के स्थायी समाधान के बारे में भी बात की है. ताकि, भूस्खलन की घटनाओं और उससे होने वाले नुकसान को कम किया जा सके. जिस पर मंत्री गडकरी ने आश्वासन देते हुए कहा है कि जहां भी जरूरत होगी, वहां पर सुरंगें बनाई जाएंगी.

गौर हो कि बीती दिनों केदारघाटी में भारी बारिश से लिनचोली के पास जंगल चट्टी में बादल फट गया था. जिसके चलते रामबाड़ा, भीमबली, लिनचोली में पैदला रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही पुल भी बह गए. इसके अलावा केदारनाथ हाईवे भी जगह-जगह से वॉशआउट हो गया. जिसके चलते कई श्रद्धालु फंस गए.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.