ETV Bharat / state

जैसलमेर से सभी हवाई सेवाओं पर लगा ब्रेक, एयरपोर्ट पर पसरा सन्नाटा - flight to jaisalmer

जैसलमेर से चार बड़े शहरों के लिए 13 मार्च को अंतिम फ्लाइट उड़ी. हवाई सेवाओं का गत 5 महीने का विंटर शेड्यूल बुधवार से समाप्त हो गया, जिसके बाद से एयरपोर्ट अब सूना नजर आ रहा है.

airlines operating in Jaisalmer
जैसलमेर से सभी हवाई सेवाओं पर लगा ब्रेक
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 15, 2024, 7:38 AM IST

जैसलमेर से सभी हवाई सेवाओं पर लगा ब्रेक

जैसलमेर. कला संस्कृति और धोरों की धरती जैसलमेर में संचालित होने वाली सभी विमान सेवाएं गुरुवार से बन्द हो गई, जिसके बाद जैसलमेर एयरपोर्ट पूरी तरह से सुनसान नजर आ रहा है. जैसलमेर से चार बड़े शहरों के लिए 13 मार्च को अंतिम फ्लाइट उड़ी.

सिविल एयरपोर्ट निदेशक प्रमोद मीणा ने बताया कि हवाई सेवाओं का गत 5 महीने का विंटर शेड्यूल बुधवार से समाप्त हो गया है, जिसके तहत दिल्ली, मुम्बई अहमदाबाद और जयपुर के लिए चल रही नियमित हवाई सेवा बुधवार से बन्द हो गई. मीणा ने कहा कि पूर्व में 12 अक्टूबर से दिल्ली और 29 अक्टूबर से मुंबई, जयपुर और अहमदाबाद के लिए इंडिगो हवाई कम्पनी की ओर से सर्दी के सीजन के चलते अपनी हवाई सेवा को शुरू किया गया था.

31 जनवरी तक ही हुआ स्पाइसजेट फ्लाइट का संचालन : उन्होंने स्पाइसजेट की हवाई सेवाओं को लेकर बताया कि स्पाइसजेट फ्लाइट भी विंटर शेड्यूल में चली थी, जो कि 30 मार्च तक चलनी थी लेकिन स्पाइसजेट ने ऑपरेशनल रीजन देते हुए 31 जनवरी तक ही हवाई सेवा का संचालन किया. ऐसे में वर्तमान के समर शेड्यूल में इंडिगो या स्पाइसजेट की कोई भी फ्लाइट जैसलमेर एयरपोर्ट से अपनी सेवाएं नहीं देगी.

इसे भी पढ़ें : जैसलमेर रेलवे स्टेशन के पास बमनुमा वस्तु मिलने से फैली सनसनी

उन्होंने बताया कि आगामी विंटर शेड्यूल में स्पाइसजेट व इंडिगो के अलावा और भी हवाई कम्पनियों की कनेक्टिविटी बढ़ने की सम्भावना है, जिसमें मुख्य रूप से अकासा एयर लाइंस आगामी विंटर सीजन में अपनी सेवाएं शुरू कर सकती है. अभी हाल ही में अकासा एयर लाइंस की एक टीम जैसलमेर आई थी और एयरपोर्ट विजिट किया था. इस दौरान जैसलमेर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने भी उन्हें हवाई सेवा शुरू करने से सम्बंधित सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए आश्वस्त किया था. टीम के सदस्यों ने भी इस पर खुशी जाहिर की थी. ऐसे में अब सम्भावना है कि आने वाले समय में अकासा एयर लाइंस भी जैसलमेर से अपनी हवाई सेवाओं का संचालन शुरू कर सकती है. अगर जैसलमेर में एक और हवाई कम्पनी अपनी सेवाएं शुरू करती है तो इससे जैसलमेर आने जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.

गर्मी में नहीं मिलेगी हवाई सेवा : जैसलमेर एयरपोर्ट के निदेशक प्रमोद मीणा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि समर शेड्यूल में जैसलमेर से किसी भी प्रकार की हवाई सेवा का संचालन नहीं किया जा सकेगा. वहीं, अगली सर्दी के सीजन में 1 अक्टूबर से दिल्ली और मुंबई के लिए हवाई सेवा का जैसलमेर से संचालन पुनः शुरू होने की सम्भावना है.

जैसलमेर से सभी हवाई सेवाओं पर लगा ब्रेक

जैसलमेर. कला संस्कृति और धोरों की धरती जैसलमेर में संचालित होने वाली सभी विमान सेवाएं गुरुवार से बन्द हो गई, जिसके बाद जैसलमेर एयरपोर्ट पूरी तरह से सुनसान नजर आ रहा है. जैसलमेर से चार बड़े शहरों के लिए 13 मार्च को अंतिम फ्लाइट उड़ी.

सिविल एयरपोर्ट निदेशक प्रमोद मीणा ने बताया कि हवाई सेवाओं का गत 5 महीने का विंटर शेड्यूल बुधवार से समाप्त हो गया है, जिसके तहत दिल्ली, मुम्बई अहमदाबाद और जयपुर के लिए चल रही नियमित हवाई सेवा बुधवार से बन्द हो गई. मीणा ने कहा कि पूर्व में 12 अक्टूबर से दिल्ली और 29 अक्टूबर से मुंबई, जयपुर और अहमदाबाद के लिए इंडिगो हवाई कम्पनी की ओर से सर्दी के सीजन के चलते अपनी हवाई सेवा को शुरू किया गया था.

31 जनवरी तक ही हुआ स्पाइसजेट फ्लाइट का संचालन : उन्होंने स्पाइसजेट की हवाई सेवाओं को लेकर बताया कि स्पाइसजेट फ्लाइट भी विंटर शेड्यूल में चली थी, जो कि 30 मार्च तक चलनी थी लेकिन स्पाइसजेट ने ऑपरेशनल रीजन देते हुए 31 जनवरी तक ही हवाई सेवा का संचालन किया. ऐसे में वर्तमान के समर शेड्यूल में इंडिगो या स्पाइसजेट की कोई भी फ्लाइट जैसलमेर एयरपोर्ट से अपनी सेवाएं नहीं देगी.

इसे भी पढ़ें : जैसलमेर रेलवे स्टेशन के पास बमनुमा वस्तु मिलने से फैली सनसनी

उन्होंने बताया कि आगामी विंटर शेड्यूल में स्पाइसजेट व इंडिगो के अलावा और भी हवाई कम्पनियों की कनेक्टिविटी बढ़ने की सम्भावना है, जिसमें मुख्य रूप से अकासा एयर लाइंस आगामी विंटर सीजन में अपनी सेवाएं शुरू कर सकती है. अभी हाल ही में अकासा एयर लाइंस की एक टीम जैसलमेर आई थी और एयरपोर्ट विजिट किया था. इस दौरान जैसलमेर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने भी उन्हें हवाई सेवा शुरू करने से सम्बंधित सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए आश्वस्त किया था. टीम के सदस्यों ने भी इस पर खुशी जाहिर की थी. ऐसे में अब सम्भावना है कि आने वाले समय में अकासा एयर लाइंस भी जैसलमेर से अपनी हवाई सेवाओं का संचालन शुरू कर सकती है. अगर जैसलमेर में एक और हवाई कम्पनी अपनी सेवाएं शुरू करती है तो इससे जैसलमेर आने जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.

गर्मी में नहीं मिलेगी हवाई सेवा : जैसलमेर एयरपोर्ट के निदेशक प्रमोद मीणा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि समर शेड्यूल में जैसलमेर से किसी भी प्रकार की हवाई सेवा का संचालन नहीं किया जा सकेगा. वहीं, अगली सर्दी के सीजन में 1 अक्टूबर से दिल्ली और मुंबई के लिए हवाई सेवा का जैसलमेर से संचालन पुनः शुरू होने की सम्भावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.