ETV Bharat / state

जोबट में दिनदहाड़े लूट करने वाला कुख्यात इनामी बदमाश गिरफ्तार, गहने भी बरामद - Alirajpur Notorious criminal arrest - ALIRAJPUR NOTORIOUS CRIMINAL ARREST

अलीराजपुर जिले के जोबट में दिनदहाड़े ज्वैलर की दुकान में लूट करने वाले इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ कई पुलिस थानों में 27 अपराध दर्ज हैं. उससे लूटे गए गहने भी बरामद किए हैं.

Alirajpur Notorious criminal arrest
जोबट में दिनदहाड़े लूट करने वाला कुख्यात इनामी बदमाश गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 2:15 PM IST

अलीराजपुर। जिले के जोबट में 24 मई को दिनदहाड़े हुई डकैती की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. पीड़ित राधिका सोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि जब वह अपने घर से लगी ज्वैलरी की शॉप पर बैठी थी, तभी दोपहर करीब 12 बजे 3 बाइक पर 8 हथियारबंद बदमाशों ने दुकान मे घुसकर उसे घायल कर दिया. इसके बाद दुकान मे रखे सोने व चांदी के गहने लूटकर ले गए. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.

एसपी ने पुलिस की 5 टीमें गठित की

इसके बाद पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए. इस मामले में SIT का गठन भी किया गया. बदमाशों पर 10 हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की गई. एसडीओपी जोबट नीरज नामदेव के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी व लूटे गये गहनों की बरामदगी के लिए विशेष प्रयास किए गए. पुलिस की 5 टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीमों ने मुखबिरों की भी मदद ली.

ALSO READ:

सोनकच्छ में 17 लाख की लूट का खुलासा, अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 6 गिरफ्तार

सिंगरौली में दिनदहाड़े मुनीम को लूटने की कोशिश, बदमाशों ने किए चाकू से दनादन हमले

गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ 277 केस दर्ज

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ये वारदात ग्राम कदवाल के फरार बदमाशों तथा ग्राम ढेलवानी के बदमाशों की गैंग द्वारा की गई. पुलिस ने इन बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. इसके बाद ग्राम कनवाडा में पुलिस ने दबिश दी. यहां से एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया. जांच में पता चला कि ये बदमाश कई जिलों में वांटेड हैं. बदमाश की निशादेही पर पुलिस ने गहने बरामद कर लिए. बदमाश का नाम सोमला पिता बदन सिंह है. उसके खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग 27 अपराध पंजीबद्ध हैं. एसपी ने पुलिस टीमों को इनाम देने की घोषणा की है.

अलीराजपुर। जिले के जोबट में 24 मई को दिनदहाड़े हुई डकैती की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. पीड़ित राधिका सोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि जब वह अपने घर से लगी ज्वैलरी की शॉप पर बैठी थी, तभी दोपहर करीब 12 बजे 3 बाइक पर 8 हथियारबंद बदमाशों ने दुकान मे घुसकर उसे घायल कर दिया. इसके बाद दुकान मे रखे सोने व चांदी के गहने लूटकर ले गए. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.

एसपी ने पुलिस की 5 टीमें गठित की

इसके बाद पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए. इस मामले में SIT का गठन भी किया गया. बदमाशों पर 10 हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की गई. एसडीओपी जोबट नीरज नामदेव के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी व लूटे गये गहनों की बरामदगी के लिए विशेष प्रयास किए गए. पुलिस की 5 टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीमों ने मुखबिरों की भी मदद ली.

ALSO READ:

सोनकच्छ में 17 लाख की लूट का खुलासा, अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 6 गिरफ्तार

सिंगरौली में दिनदहाड़े मुनीम को लूटने की कोशिश, बदमाशों ने किए चाकू से दनादन हमले

गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ 277 केस दर्ज

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ये वारदात ग्राम कदवाल के फरार बदमाशों तथा ग्राम ढेलवानी के बदमाशों की गैंग द्वारा की गई. पुलिस ने इन बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. इसके बाद ग्राम कनवाडा में पुलिस ने दबिश दी. यहां से एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया. जांच में पता चला कि ये बदमाश कई जिलों में वांटेड हैं. बदमाश की निशादेही पर पुलिस ने गहने बरामद कर लिए. बदमाश का नाम सोमला पिता बदन सिंह है. उसके खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग 27 अपराध पंजीबद्ध हैं. एसपी ने पुलिस टीमों को इनाम देने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.