ETV Bharat / state

अलीगढ़ विश्वविद्यालय का कैंपस तैयार, मुख्य सचिव ने दिए सत्र शुरू करने के निर्देश - ALigarh University - ALIGARH UNIVERSITY

अलीगढ़ के राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (ALigarh University) का निर्माण लगभग अंतिम चरण हैं. यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण करने के बाद सत्र शुरू करने के निर्देश दिए.

राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़,
राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़, (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 8:21 PM IST

अलीगढ़ : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने शनिवार को राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया गया. सर्किट हाउस पहुंचे मुख्य सचिव का कमिश्नर चैत्रा वी., आईजी शलभ माथुर, डीएम विशाख जी. एवं नगर आयुक्त अमित आसेरी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मान प्रमाण ग्रहण किया. इसके बाद मुख्य सचिव ने विश्वविद्यालय के सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण किया. इसके बाद प्रशासनिक एवं तकनीकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में सत्र शुरू करने के निर्देश दिए.

राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय पहुंचे यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र.
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय पहुंचे यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र. (Photo Credit-Etv Bharat)

बैठक के दौरान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वाइस चासंलर राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के निर्मित भवन हैण्डओवर लेते हुए सत्र आरम्भ करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का पूरा कैम्पस लगभग बनकर तैयार है. एकेडमिक एवं एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, हॉस्टल, फैसेलिटी सेंटर, विभिन्न प्रकार के आवास जो बनकर तैयार हैं. फिनिशिंग का कार्य अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि यहां की पूर्व सांसद शीला गौतम के परिवार द्वारा एक बहुत अच्छा उपहार विश्वविद्यालय को सेंटर ऑफ लर्निंग के नाम पर दिया गया है. यह इमारत भी लगभग बनकर तैयार है. इसमें 250 क्षमता वाली लाइब्रेरी, 650 क्षमतायुक्त ऑडीटोरियम के साथ ही एक बड़ा ओपन एयर स्पेस भी रखा गया है. ऑडीटोरियम एवं ओपन स्पेस विश्वविद्यालय की आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ शहर की भी विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा.

राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय पहुंचे यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र.
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय पहुंचे यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र. (Photo Credit-Etv Bharat)


शीला गौतम के बेटे राहुल गौतम ने कहा कि मां का सपना था कि विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ एक अच्छा माहौल एवं स्थान प्राप्त हो. लाइब्रेरी एवं ऑडीटोरियम के वास्तु को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. लाइब्रेरी में एक साथ 250 विद्यार्थी किताबी ज्ञान के साथ ही डिजिटल लाइब्रेरी का भी उपयोग कर सकेंगे. आधुनिक सुविधाओं युक्त 650 की क्षमता का ऑडीटोरियम बनाया गया है. दिव्यांग विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आसान और सुविधाजनक रैम्प भी बनाई गई है. इस अवसर पर मुख्य सचिव, कमिश्नर, डीएम एवं सीडीओ ने विश्वविद्यालय परिसर में पीपल, पाकड़ एवं अन्य पौधे रोपे.

बता दें, राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 सितम्बर 2021 को रखी थी. 100.35 एकड़ में फैले विश्वविद्यालय भवन को 101.41 करोड़ की अनुबंध लागत से अक्टूबर 2021 में ईश्वर सिंह एसोशिएट्स कंसट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कार्य आरम्भ किया गया. प्रथम चरण में आरम्भ हुए कार्य को 8 जनवरी 2023 को पूरा करना था. आरएमपीएसयू को भव्यता प्रदान करने के लिए 5 करोड़ की लागत से फसाड इम्पूवमेंट का कार्य आरम्भ किया गया है. जिसे 31 अगस्त 2024 तक पूरा करना है.


मुख्य अभियंता लोनिवि भवन निर्माण सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय को नागर शैली के आधार पर बनाया जा रहा है. इसमें एकेडमिक ब्लॉक, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, ब्वॉयज एवं गर्ल्स होस्टल, फैसेलिटी सेंटर समेत आवासीय भवन बनकर तैयार हो चुके हैं. एकेडमिक ब्लॉक, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक एवं लाइब्रेरी में फसाड वर्क अपने अंतिम चरण में है. सम्पूर्ण परिसर को रेन वाटर हार्वेस्ट्रिंग से लैस किया गया है. ईश्वर सिंह एसोसिएट्स की तरफ से सुरजीत कुंडू ने आग्रह किया कि जो भवन तैयार हो चुके हैं, उनका हैण्डओवर लिया जाए.


यह भी पढ़ें : अलीगढ़ का नाम हरीगढ़ करने के प्रस्ताव पर लोग बोले- कागजों में भले ही बदल जाए लेकिन दिलों में जिंदा रहेगा पुराना नाम

यह भी पढ़ें : Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय कार्य का मंडल कमिश्नर ने किया निरीक्षण, इस तारीख को पूरा होगा काम

अलीगढ़ : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने शनिवार को राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया गया. सर्किट हाउस पहुंचे मुख्य सचिव का कमिश्नर चैत्रा वी., आईजी शलभ माथुर, डीएम विशाख जी. एवं नगर आयुक्त अमित आसेरी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मान प्रमाण ग्रहण किया. इसके बाद मुख्य सचिव ने विश्वविद्यालय के सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण किया. इसके बाद प्रशासनिक एवं तकनीकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में सत्र शुरू करने के निर्देश दिए.

राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय पहुंचे यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र.
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय पहुंचे यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र. (Photo Credit-Etv Bharat)

बैठक के दौरान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वाइस चासंलर राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के निर्मित भवन हैण्डओवर लेते हुए सत्र आरम्भ करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का पूरा कैम्पस लगभग बनकर तैयार है. एकेडमिक एवं एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, हॉस्टल, फैसेलिटी सेंटर, विभिन्न प्रकार के आवास जो बनकर तैयार हैं. फिनिशिंग का कार्य अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि यहां की पूर्व सांसद शीला गौतम के परिवार द्वारा एक बहुत अच्छा उपहार विश्वविद्यालय को सेंटर ऑफ लर्निंग के नाम पर दिया गया है. यह इमारत भी लगभग बनकर तैयार है. इसमें 250 क्षमता वाली लाइब्रेरी, 650 क्षमतायुक्त ऑडीटोरियम के साथ ही एक बड़ा ओपन एयर स्पेस भी रखा गया है. ऑडीटोरियम एवं ओपन स्पेस विश्वविद्यालय की आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ शहर की भी विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा.

राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय पहुंचे यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र.
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय पहुंचे यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र. (Photo Credit-Etv Bharat)


शीला गौतम के बेटे राहुल गौतम ने कहा कि मां का सपना था कि विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ एक अच्छा माहौल एवं स्थान प्राप्त हो. लाइब्रेरी एवं ऑडीटोरियम के वास्तु को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. लाइब्रेरी में एक साथ 250 विद्यार्थी किताबी ज्ञान के साथ ही डिजिटल लाइब्रेरी का भी उपयोग कर सकेंगे. आधुनिक सुविधाओं युक्त 650 की क्षमता का ऑडीटोरियम बनाया गया है. दिव्यांग विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आसान और सुविधाजनक रैम्प भी बनाई गई है. इस अवसर पर मुख्य सचिव, कमिश्नर, डीएम एवं सीडीओ ने विश्वविद्यालय परिसर में पीपल, पाकड़ एवं अन्य पौधे रोपे.

बता दें, राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 सितम्बर 2021 को रखी थी. 100.35 एकड़ में फैले विश्वविद्यालय भवन को 101.41 करोड़ की अनुबंध लागत से अक्टूबर 2021 में ईश्वर सिंह एसोशिएट्स कंसट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कार्य आरम्भ किया गया. प्रथम चरण में आरम्भ हुए कार्य को 8 जनवरी 2023 को पूरा करना था. आरएमपीएसयू को भव्यता प्रदान करने के लिए 5 करोड़ की लागत से फसाड इम्पूवमेंट का कार्य आरम्भ किया गया है. जिसे 31 अगस्त 2024 तक पूरा करना है.


मुख्य अभियंता लोनिवि भवन निर्माण सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय को नागर शैली के आधार पर बनाया जा रहा है. इसमें एकेडमिक ब्लॉक, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, ब्वॉयज एवं गर्ल्स होस्टल, फैसेलिटी सेंटर समेत आवासीय भवन बनकर तैयार हो चुके हैं. एकेडमिक ब्लॉक, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक एवं लाइब्रेरी में फसाड वर्क अपने अंतिम चरण में है. सम्पूर्ण परिसर को रेन वाटर हार्वेस्ट्रिंग से लैस किया गया है. ईश्वर सिंह एसोसिएट्स की तरफ से सुरजीत कुंडू ने आग्रह किया कि जो भवन तैयार हो चुके हैं, उनका हैण्डओवर लिया जाए.


यह भी पढ़ें : अलीगढ़ का नाम हरीगढ़ करने के प्रस्ताव पर लोग बोले- कागजों में भले ही बदल जाए लेकिन दिलों में जिंदा रहेगा पुराना नाम

यह भी पढ़ें : Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय कार्य का मंडल कमिश्नर ने किया निरीक्षण, इस तारीख को पूरा होगा काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.