रांची: कुवैत में अगलगी की घटना में मारे गए रांची के युवक अली हसन का शव शनिवार को रांची एयरपोर्ट पहुंचा. इस दौरान एयरपोर्ट पर रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे. प्रशासन ने एयरपोर्ट पर मौजूद मृतक अली हसने के परिजनों को सम्मान के साथ शव सौंप दिया.
रांची एयरपोर्ट पर सौंपा गया परिजनों को पांच लाख का चेक
इस मौके पर रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकार की तरफ से पांच लाख रुपये का चेक सौंप दिया गया है. यह राशि अंतर्राष्ट्रीय श्रम योजना के तहत मृतक के परिजनों को दी गई है.
27 मई को रांची से कुवैत कमाने के लिए गया था अली हसन
बता दें कि रांची के हिंदपीढ़ी निवासी अली हसन विगत 27 मई को कुवैत कमाने के लिए गया था. 12 जून को कुवैत के मंगफ शहर में इमारत में आग लगने की वजह से 45 भारतीय की मौत हो गई थी. मृतकों में अली हसन भी शामिल था.घटना के बाद जैसे ही परिवार वालों को यह सूचना मिली कि अली हसन की मौत हो गई है तो पूरे परिवार में मातम छा गया.
डोरंडा कब्रिस्तान में दी जाएगी अंतिम मिट्टी
पिछले तीन दिनों से अली हसन का शव रांची लाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन तकनीकी समस्या की वजह से शनिवार की सुबह अली हसन का शव रांची पहुंच पाया. अब रांची के डोरंडा कब्रिस्तान में अली हसन को सुपुर्द-ए-खाक करने की रस्म होगी. जहां परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे.
केरल के एर्नाकुलम से शव पहुंचा रांची
बताते चलें कि इंडियन एयरफोर्स के विशेष विमान से 45 भारतीय का शव कुवैत से शुक्रवार को केरल के एर्नाकुलम शहर पहुंचा था. वहां से अलग-अलग राज्यों के लिए विशेष विमान से शवों को भेजा गया.
ये भी पढ़ें-
कुवैत अग्निकांडः रांची के युवक अली की भी मौत, शव के इंतजार में परिजन - Kuwait fire accident
Khunti News: खूंटी में रांची के युवक की मौत, पेरवाघाघ जलप्रपात में डूबने से हुआ हादसा