ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान रेडियोएक्टिव पदार्थ के लीकेज का बजा अलार्म, खाली कराया गया कार्गो एरिया - Panic at Lucknow airport - PANIC AT LUCKNOW AIRPORT

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह करीब 10 बजे कार्गो एरिया में अचानक रेडियोएक्टिव पदार्थ लीकेज होने का अलार्म बजने लगा. अलार्म बजते ही एयरपोर्ट परिसर में हड़कंप बज गया.

लखनऊ एयरपोर्ट पर अफरातफरी.
लखनऊ एयरपोर्ट पर अफरातफरी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 3:29 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 4:45 PM IST

लखनऊ : राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह करीब 10 बजे कार्गो एरिया में अचानक रेडियोएक्टिव पदार्थ लीकेज होने का अलार्म बजने लगा. अलार्म बजते ही एयरपोर्ट परिसर में हड़कंप बज गया. आनन-फानन एयरपोर्ट के कार्गो परिसर को खाली कराया गया. मौके पर एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम के साथ सीआईएसएफ तथा स्थानीय पुलिस भी पहुंची. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

लखनऊ एयरपोर्ट पर फिलहाल स्थिति सामान्य है. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो परिसर में सुबह इंडिगो फ्लाइट से गुवाहाटी जाने वाले पैसेंजरों के लगेज तथा कार्गो लगेज की स्कैनिंग की जा रही थी. इसी दौरान कैंसर की दवाओं की एक खेप स्कैनर से गुजरी तो रेडियोएक्टिव अलार्म सक्रिय हो गया. अचानक सिक्योरिटी अलार्म बजने लगा. इससे कार्गो परिसर में हड़कंप मच गया. सिक्योरिटी अलार्म बजने की सूचना एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा कर्मियों को देने के साथ ही एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीम को दी. सूचना मिलते ही सभी टीमें मौके पर पहुंचीं. इस दौरान एयरपोर्ट परिसर पर अफरातफरी का माहौल रहा. सुरक्षा के लिहाज से कार्गो एरिया को खाली कर लिया गया. कार्गो में रखे सामान की भी सघन तलाशी ली गई.

अडानी ग्रुप की ओर से जारी लेटर.
अडानी ग्रुप की ओर से जारी लेटर. (Photo Credit; ETV Bharat)

एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे कार्गो एरिया में सिक्योरिटी अलार्म बजने लगा. इसके बाद तुरंत ही सुरक्षा कर्मियों ने वहां पहुंचकर स्थिति को संभालते हुए एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम को सूचित किया. प्रकरण में किसी की तबीयत खराब नहीं हुई है.हवाई अड्डे के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है. सब कुछ सामान्य है.

अडानी ग्रुप की ओर से इस संबंध में एक लेटर भी जारी किया. जिसमें कहा है कि सबकुछ सामान्य है. चिंता की कोई बात नहीं है.

यह भी पढ़ें : 10 साल की बच्ची के गले में फंसा 10 रुपये का सिक्का, एक से दूसरे अस्पताल भटक रहे घरवाले, हड़ताल के कारण नहीं मिल रहा इलाज - Coin stuck in 10 year old girl neck

लखनऊ : राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह करीब 10 बजे कार्गो एरिया में अचानक रेडियोएक्टिव पदार्थ लीकेज होने का अलार्म बजने लगा. अलार्म बजते ही एयरपोर्ट परिसर में हड़कंप बज गया. आनन-फानन एयरपोर्ट के कार्गो परिसर को खाली कराया गया. मौके पर एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम के साथ सीआईएसएफ तथा स्थानीय पुलिस भी पहुंची. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

लखनऊ एयरपोर्ट पर फिलहाल स्थिति सामान्य है. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो परिसर में सुबह इंडिगो फ्लाइट से गुवाहाटी जाने वाले पैसेंजरों के लगेज तथा कार्गो लगेज की स्कैनिंग की जा रही थी. इसी दौरान कैंसर की दवाओं की एक खेप स्कैनर से गुजरी तो रेडियोएक्टिव अलार्म सक्रिय हो गया. अचानक सिक्योरिटी अलार्म बजने लगा. इससे कार्गो परिसर में हड़कंप मच गया. सिक्योरिटी अलार्म बजने की सूचना एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा कर्मियों को देने के साथ ही एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीम को दी. सूचना मिलते ही सभी टीमें मौके पर पहुंचीं. इस दौरान एयरपोर्ट परिसर पर अफरातफरी का माहौल रहा. सुरक्षा के लिहाज से कार्गो एरिया को खाली कर लिया गया. कार्गो में रखे सामान की भी सघन तलाशी ली गई.

अडानी ग्रुप की ओर से जारी लेटर.
अडानी ग्रुप की ओर से जारी लेटर. (Photo Credit; ETV Bharat)

एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे कार्गो एरिया में सिक्योरिटी अलार्म बजने लगा. इसके बाद तुरंत ही सुरक्षा कर्मियों ने वहां पहुंचकर स्थिति को संभालते हुए एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम को सूचित किया. प्रकरण में किसी की तबीयत खराब नहीं हुई है.हवाई अड्डे के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है. सब कुछ सामान्य है.

अडानी ग्रुप की ओर से इस संबंध में एक लेटर भी जारी किया. जिसमें कहा है कि सबकुछ सामान्य है. चिंता की कोई बात नहीं है.

यह भी पढ़ें : 10 साल की बच्ची के गले में फंसा 10 रुपये का सिक्का, एक से दूसरे अस्पताल भटक रहे घरवाले, हड़ताल के कारण नहीं मिल रहा इलाज - Coin stuck in 10 year old girl neck

Last Updated : Aug 17, 2024, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.