ETV Bharat / state

अक्षत मर्डर केस का सच आएगा सामने, आरोपी के ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट की मिली मंजूरी - Akshat Murder Case

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 3, 2024, 6:05 PM IST

Akshat Murder Case अंबिकापुर के कारोबारी के बेटे अक्षत अग्रवाल की हत्या में आरोपी का पुलिस ब्रेन मैपिंग पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट करवाएगी.टेस्ट की अनुमति के लिए गांधीनगर गुजरात एफएसएल विभाग में पुलिस ने आवेदन किया था.जिसकी अनुमति मिल गई है.Accused sanjeev Mandal

Akshat Murder Case
अक्षत मर्डर केस के आरोपी का होगा नार्को टेस्ट, (ETV Bharat Chhattisgarh)

सरगुजा : अंबिकापुर में कारोबारी के बेटे अक्षत अग्रवाल की हत्या और फिर आरोपी के कबूलनामे ने पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है. हत्याकांड के बाद आरोपी ने जो बयान पुलिस के सामने दिया,उस पर किसी को यकीन नहीं है. परिजनों ने भी पुलिस से इस मामले की जांच करने की मांग की थी.

अक्षत मर्डर केस के आरोपी का होगा नार्को टेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

सरगुजा पुलिस को कोर्ट से मिली अनुमति : सरगुजा पुलिस ने गुजरात के गांधीनगर न्यायालय से ब्रेन मैपिंग और पॉलीग्राफ की अनुमति मांगी थी. न्यायालय ने दोनों ही जांच के लिए आदेश दे दिए हैं. अब आरोपी सच बोल रहा है या झूठ इस बात का खुलासा ब्रेन मैपिंग पॉलीग्राफी और नार्को टेस्ट से होगा.

''गांधीनगर थाने में हत्या का मामला दर्ज हुआ था वो काफी संवेदनशील है. उसमें अन्य साक्ष्य संकलन और तथ्यों को पता करने के लिये आरोपी का ब्रेन मैपिंग पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट के लिए गांधीनगर गुजरात से माननीय न्यायालय से अनुमति ली गई है. जिसका आने वाले समय में ब्रेन मैपिंग पॉलीग्राफ नार्को टेस्ट किया जाएगा.'' - अमोलक सिंह ढिल्लो,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

कब हुई थी हत्या ?: आपको बता दें कि अंबिकापुर के व्यापारी का बेटा 20 अगस्त को लापता हुआ था.जिसका शव 21 अगस्त को चठिरमा के जंगल से बरामद हुई.युवक की हत्या गोली मारकर की गई थी. जिस पर पुलिस ने जांच शुरु की.इसके बाद टेक्नीकल इनपुट के आधार पर आरोपी संजीव मंडल को गिरफ्तार किया.

हत्यारे के कबूलनामे ने बढ़ाई मुश्किल : इस मामले में संजीव मंडल ने पुलिस को बताया कि जिसकी हत्या हुई है उसने खुद की हत्या करवाने के लिए उसे पैसे दिए थे.यही नहीं आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक ने पहले खुद ही अपने हाथों से गोली मारी.इसके बाद जब वो अधमरा हो गया तो आरोपी ने दो फायर किए.अब पुलिस को हत्या की ये थ्योरी समझ में नहीं आ रही है.

अंबिकापुर मर्डर केस में उलझी पुलिस, हत्यारे के कबूलनामे ने बढ़ा दी टेंशन

दंतेवाड़ा में शिक्षिका की एक्सीडेंट में मौत, ज्ञापन देकर वापस लौटते समय हादसा

आंगनबाड़ी वर्कर्स का छलका दर्द, ''काम ज्यादा और वेतन आधा''

सरगुजा : अंबिकापुर में कारोबारी के बेटे अक्षत अग्रवाल की हत्या और फिर आरोपी के कबूलनामे ने पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है. हत्याकांड के बाद आरोपी ने जो बयान पुलिस के सामने दिया,उस पर किसी को यकीन नहीं है. परिजनों ने भी पुलिस से इस मामले की जांच करने की मांग की थी.

अक्षत मर्डर केस के आरोपी का होगा नार्को टेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

सरगुजा पुलिस को कोर्ट से मिली अनुमति : सरगुजा पुलिस ने गुजरात के गांधीनगर न्यायालय से ब्रेन मैपिंग और पॉलीग्राफ की अनुमति मांगी थी. न्यायालय ने दोनों ही जांच के लिए आदेश दे दिए हैं. अब आरोपी सच बोल रहा है या झूठ इस बात का खुलासा ब्रेन मैपिंग पॉलीग्राफी और नार्को टेस्ट से होगा.

''गांधीनगर थाने में हत्या का मामला दर्ज हुआ था वो काफी संवेदनशील है. उसमें अन्य साक्ष्य संकलन और तथ्यों को पता करने के लिये आरोपी का ब्रेन मैपिंग पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट के लिए गांधीनगर गुजरात से माननीय न्यायालय से अनुमति ली गई है. जिसका आने वाले समय में ब्रेन मैपिंग पॉलीग्राफ नार्को टेस्ट किया जाएगा.'' - अमोलक सिंह ढिल्लो,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

कब हुई थी हत्या ?: आपको बता दें कि अंबिकापुर के व्यापारी का बेटा 20 अगस्त को लापता हुआ था.जिसका शव 21 अगस्त को चठिरमा के जंगल से बरामद हुई.युवक की हत्या गोली मारकर की गई थी. जिस पर पुलिस ने जांच शुरु की.इसके बाद टेक्नीकल इनपुट के आधार पर आरोपी संजीव मंडल को गिरफ्तार किया.

हत्यारे के कबूलनामे ने बढ़ाई मुश्किल : इस मामले में संजीव मंडल ने पुलिस को बताया कि जिसकी हत्या हुई है उसने खुद की हत्या करवाने के लिए उसे पैसे दिए थे.यही नहीं आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक ने पहले खुद ही अपने हाथों से गोली मारी.इसके बाद जब वो अधमरा हो गया तो आरोपी ने दो फायर किए.अब पुलिस को हत्या की ये थ्योरी समझ में नहीं आ रही है.

अंबिकापुर मर्डर केस में उलझी पुलिस, हत्यारे के कबूलनामे ने बढ़ा दी टेंशन

दंतेवाड़ा में शिक्षिका की एक्सीडेंट में मौत, ज्ञापन देकर वापस लौटते समय हादसा

आंगनबाड़ी वर्कर्स का छलका दर्द, ''काम ज्यादा और वेतन आधा''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.