पीलीभीत: हाईप्रोफाइल सीट में शूमार पीलीभीत लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीलीभीत को मुंबई बनाने को लेकर एक बयान जारी किया. जिसपर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है. अखिलेश यादव ने कहा 'किसी ने काशी को क्योटो बनाने का जुमला दिया था. अब कोई पीलीभीत को मुंबई बनने चला है. भारतीय जनता पार्टी में यह चल क्या रहा है पर पराजय काल, जुमले वचन'.
दरअसल पीलीभीत से बीजेपी के सीटिंग सांसद वरुण गांधी का टिकट काटने के बाद पार्टी ने जितिन प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए जगह जगह भाजपा प्रत्याशी चुनावी जुमले का इस्तेमाल कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने कई जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीलीभीत से हमारा पुराना नाता है. मुझे पता नहीं था कि मैं यहां से चुनाव लड़ूंगा वरना इस क्षेत्र को मुंबई बना देता.
भाजपा प्रत्याशी की ओर से दिए गए चुनावी जुमले का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और सपा के सुप्रीमो अखिलेश यादव तक पहुंचा तो अखिलेश यादव पूरे मामले पर चुप नहीं बैठे. उन्होंने वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए भाजपा के प्रत्याशी के बयान पर तंज कर डाला.
बता दें कि, यूपी सरकार में जितिन प्रसाद पीडब्ल्यूडी विभाग के कैबिनेट मंत्री थे. ऐसे में उनके विभाग की कई सड़क पीलीभीत में गुणवत्ता विहीन बनी थी. और यूपी सरकार के मंत्री के विभाग में बनी सड़कों की हालत को दिखाते हुए ग्रामीणों ने कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए थे. इन वीडियो में ग्रामीण सड़क को हाथ से उखड़ते नजर आ रहे थे. जिससे सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी.
ये भी पढ़ें:बेटे को टिकट न मिलने पर मेनका ने कहा- वरुण को टिकट नहीं मिला तो लोग वहां बहुत रोए - Lok Sabha Election In Sultanpur