ETV Bharat / state

अखिलेश यादव: महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे संसद में जोरदार ढंग से सपा उठाएगी, अग्निवीर योजना को खत्म करने की मांग - SP chief Akhilesh Yadav

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक बार फिर कहा कि, लोकसभा चुनाव में जनता ने संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए वोट किया, समाज के सभी वर्गों को जोड़कर साथ लेकर चलेगी पार्टी.

जनता से जुड़े मुद्दे सदन में उठाएगी सपा
जनता से जुड़े मुद्दे सदन में उठाएगी सपा (Photo Credit ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 11, 2024, 10:28 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि, देश की जनता लोकसभा चुनाव में संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए वोट किया है. प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनाया है. अब जनता के प्रति समाजवादियों की और ज्यादा जिम्मेदारी बढ़ गयी है. समाजवादी पार्टी जनता के मुद्दों को लोकसभा में मजबूती से उठाएगी.

सपा अंबेडकर,लोहिया और नेताजी के बताए रास्तों पर चलेगी: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि, जनता ने समाजवादी पार्टी पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि, हम इस भरोसे को और मजबूत बनाएंगे. जनता के मुद्दों के लिए संघर्ष करेंगे. समाजवादी पार्टी बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सिद्धांतों, डॉ. राममनोहर लोहिया के विचारों और नेताजी मुलायम सिंह यादव के संघर्ष के रास्ते पर उनकी नीतियों पर चलते हुए समाज के सभी वर्गों को जोड़कर साथ लेकर चलेगी. उनके हितों के लिए लड़ेगी.

जनता से जुड़े मुद्दे सदन में सपा उठाएगी: अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी की ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देते हुए कहा कि, सबकी मेहनत और जनता के भरोसे ने समाजवादी पार्टी को बहुत बड़ी ताकत और जिम्मेदारी दी है. समाजवादी पार्टी लोकसभा में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, जनता के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार, नौजवानों के लिए नौकरी, रोजगार के मुद्दे को जोरदार ढंग उठाएगी.

अखिलेश यादव ने की अग्निवीर योजना को खत्म करने की मांग:पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर सेना की अग्निवीर योजना को समाप्त करने की मांग करते हुए कहा कि, नौजवानों को सेना में पहले की तरह पक्की नौकरी मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अब संसद में संविधान और लोकतंत्र की बात होगी.

ये भी पढ़ें :सपा-बसपा छोड़कर भाजपा में आए सभी नेता लोकसभा चुनाव 2024 में निकले जीरो, देखें लिस्ट

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि, देश की जनता लोकसभा चुनाव में संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए वोट किया है. प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनाया है. अब जनता के प्रति समाजवादियों की और ज्यादा जिम्मेदारी बढ़ गयी है. समाजवादी पार्टी जनता के मुद्दों को लोकसभा में मजबूती से उठाएगी.

सपा अंबेडकर,लोहिया और नेताजी के बताए रास्तों पर चलेगी: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि, जनता ने समाजवादी पार्टी पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि, हम इस भरोसे को और मजबूत बनाएंगे. जनता के मुद्दों के लिए संघर्ष करेंगे. समाजवादी पार्टी बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सिद्धांतों, डॉ. राममनोहर लोहिया के विचारों और नेताजी मुलायम सिंह यादव के संघर्ष के रास्ते पर उनकी नीतियों पर चलते हुए समाज के सभी वर्गों को जोड़कर साथ लेकर चलेगी. उनके हितों के लिए लड़ेगी.

जनता से जुड़े मुद्दे सदन में सपा उठाएगी: अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी की ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देते हुए कहा कि, सबकी मेहनत और जनता के भरोसे ने समाजवादी पार्टी को बहुत बड़ी ताकत और जिम्मेदारी दी है. समाजवादी पार्टी लोकसभा में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, जनता के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार, नौजवानों के लिए नौकरी, रोजगार के मुद्दे को जोरदार ढंग उठाएगी.

अखिलेश यादव ने की अग्निवीर योजना को खत्म करने की मांग:पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर सेना की अग्निवीर योजना को समाप्त करने की मांग करते हुए कहा कि, नौजवानों को सेना में पहले की तरह पक्की नौकरी मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अब संसद में संविधान और लोकतंत्र की बात होगी.

ये भी पढ़ें :सपा-बसपा छोड़कर भाजपा में आए सभी नेता लोकसभा चुनाव 2024 में निकले जीरो, देखें लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.