कानपुर: पूर्व मुख्यमंत्री और समावादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव गुरुवार को पूर्व सांसद राजा रामपाल के बेटे और बहू को आशीर्वाद देने पहुंचे. इस दौरान उपचुनाव में सीसामऊ सीट जीतने वाली नसीम सोलंकी से भी अखिलेश यादव मिले. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार और सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा.
अखिलेश ने कहा कि 'मुझे नहीं पता कि मुख्यमंत्री कितना साइंस जानते हैं और कितनी बायोलॉजी पढ़ी है. मैं उनसे निवेदन करना चाहता हूं कि वह बार-बार डीएनए की बात न किया करें. मुख्यमंत्री जी अगर डीएनए की बात करते हैं तो मैं अपना डीएनए चेक कराना चाहता हूं. लेकिन मुख्यमंत्री आप भी अपना डीएनए चेक कराओ. एक मुख्य, संत होकर उन्हें इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए."
भाजपा के कार्यकर्ता हो चुके खोखलेः अखिलेश ने कहा कि कानपुर के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और संगठन को धन्यवाद देना चाहता हूं. शासन प्रशासन से हमारे कार्यकर्ताओं ने लोकतांत्रिक तरीके से लड़कर सीसामऊ सीट जीती है. इतने भारी मतों से इरफान की पत्नी को जीतने का जनता ने सराहनीय कार्य किया. उन्होंने कहा कि कभी नहीं सोचा गया था कि नंगी रिवाल्वर लगा कर वोट देने से रोका गया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अब खोखले हो चुके हैं. अगर खोखले नहीं होते तो कहीं ना कहीं उनको जनता का समर्थन मिलता. वह जानते थे कि जनता का समर्थन उनके साथ नहीं है. इसीलिए पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर चुनाव जीतना चाहते थे. जब भी उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होंगे तो जनता भारतीय जनता पार्टी को हटाने का कार्य करेगी. 2027 समाजवादी की सरकार बनेगी और रोजगार मिलेगा और प्रदेश में काम होगा.
संभल जाऊंगा और पीड़ितों की मदद भी करूंगाः अखिलेश यादव ने कहा कि जानबूझकर संभल की घटना कराई गई है. प्रशासन अगर चाहता तो संभल में घटना नहीं होती. सरकार की नियत साफ होती तो यह घटना न होती और पांच लोगों की मौत भी नहीं होती. अखिलेश यादव ने कहा कि जब एक बार सर्वे हो चुका था तो दोबारा क्यों हुआ. जब दोबारा सर्वे हुआ तो वहां नारेबाजी की जा रही थी, यह कौन लोग थे टीम में जो नारेबाजी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जो उन्होंने वोट की लूट की थी, उसका ध्यान भटकने के लिए संभल में यह घटना कराई गई है. मैं संभल जाऊंगा और जो पीड़ित लोग हैं उनकी मदद भी करूंगा."
सीएम योगी खोज रहे दिल्ली का रास्ताः अखिलेश यादव ने कहा कि कानपुर में जितना विकास समाजवादी पार्टी ने कराया था, उतना ही विकास अभी भी हुआ है. मेट्रो देने का काम भी कानपुर में समाजवादी पार्टी ने किया था. जहां योगी जी ने सेल्फी प्वाइंट बनाया था वहां के क्या हालत है? उन्होंने कहा कि सरकार नौकरी रोजगार की बात नहीं करती है. आज जो महंगाई दिख रही है, वह मुनाफाखोरी के कारण है. सरकार पूरी तरह से नाकाम है. उनकी कोई भी योजना काम नहीं कर रही है, भ्रष्टाचार पूरी तरह से शामिल है. इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ है जितना अब हो रहा है. यहां जो कारखाने, गुटखे की चौकी बनी है, इन्होंने बीजेपी की बड़ी मदद की है. हमारे उत्तर प्रदेश के जो मुखिया हैं वह दिल्ली का रास्ता खोज रहे हैं.