बलरामपुर: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को पचपेड़वा में सपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि यह लोकसभा का चुनाव संविधान बचाने के लिए है. क्योंकि एक तरह वो लोग है जो संविधान बदलना चाह रहे हैं तो दूसरी तरफ हम लोग हैं जो संविधान बचाना चाह रहे हैं. यदि बीजेपी फिर से चुनाव जीत जाती है तो संविधान बदल देगी. जिस तरह समुंद्र मंथन हुआ था, उसी तरह संविधान मंथन किया जा रहा है.
अखिलेश यादव ने कहा कि अब तक चार चरण के चुनाव हो चुके हैं.जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे लोगों का गुस्सा भाजपा के प्रति बढ़ रहा है. सातवें चरण तक आते आते जनता का गुस्सा बीजेपी के लिए सातवें आसमान तक पहुंच जाएगा. बीजेपी के नेताओं की भाषा हार को देखते हुए बदल गई है. उन्होंने कहा कि मेरे मंदिर में दर्शन करने के बाद बीजेपी के लोगों ने मंदिर को धुलवाया. यह बता रहा है कि बीजेपी की सरकार जा रही है. बीजेपी के लोगों के डायलाग बदल गए हैं. उतर प्रदेश में बीएसपी ने बीजेपी से हाथ मिला लिया है. उन्होंने बीएसपी समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि संविधान को बचाने के लिए इंडी गठबंधन को वोट करें.
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के नेता सहजादों को इस लिए याद कर रहे हैं, क्योंकि देश की जनता शहंशाह को हटाने जा रही है. उत्तर प्रदेश में सिर्फ क्योटो को छोड़ कर सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन चुनाव जीत रही है. संविधान हमारे जीवन की संजीवनी है, बीजेपी के लोग इस संजीवनी को छीन लेना चाह रहे हैं. डबल इंजन की सरकार के पहिए धंस गए हैं. लगातार पेपर लीक हो रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार कुछ नहीं कर पा रही है. इल्क्टोरल बांड पर बीजेपी सरकार कुछ बोल नहीं पा रही, क्योंकि भ्रष्टाचार किया है. बीजेपी का रथ धंस गया है, ये जो कहते थे 400 पार अब इनको दिखाई पड़ रही है 4 सौ हारय अब इनको 140 करोड़ जनता 140 सीटों पर पहुंचा देगी.