बलिया : जिले में रविवार को जनसभा करने पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान देते हुए कहा कि देश के पीएम और यूपी सीएम की भाषा क्या है वो अपना विकास नहीं बता रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि गरीब का घर तोड़ने के लिये उनका बुलडोजर तैयार है. लेकिन, पेपर लीक करने वालों के घर पर बुलडोजर नहीं चला है. पेपर लीक करने में सब बीजेपी के लोग शामिल हैं. यह पेपर लीक नहीं हुए हैं, सरकार ने पेपर लीक कराए हैं, जिससे नौकरी न देनी पड़े.
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने नौजवानों का एक तिहाई जीवन बर्बाद किया है. जनता इसका जवाब वोट के जरिये देगी. उन्होंने कहा कि लोगों ने संविधान और सम्मान की लड़ाई अपनी लड़ाई समझ ली है. एनडीए निगेटिव राजनीति करता है, जबकि पीडीए प्रोग्रेसिव राजनीति करता है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि ये लोग लॉ एंड ऑर्डर धर्म के आधार पर देखते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम का आत्मविश्वास डगमगा गया है. जबकि, सीएम योगा करते हुये लड़खड़ा रहे हैं. अखिलेश यादव बलिया सीट से सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय और सलेमपुर सीट से सपा प्रत्याशी रमा शंकर राजभर के समर्थन मे सभा करने पहुंचे थे. अखिलेश यादव ने बलिया में सपा प्रत्याशियों के समर्थन मे दो जनसभाएं कीं.
उन्होंने कहा कि अग्निवीर व्यवस्था हमेशा-हमेशा के लिए खत्म होगी और जो आरक्षण को लेकर सवाल करना चाहते थे, मुझे खुशी है इस बात की कि बहुजन समाज के लोगों ने और खासकर वह लोग जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के रास्ते पर चलने वाले लोग उन्होंने संविधान की लड़ाई को अपनी लड़ाई समझ लिया है. वह अपने सम्मान, वह अपने अधिकार और अपने न्याय की लड़ाई को समझ रहे हैं. इसलिए जो संविधान उनका संजीवनी रहा उसके लिए एक-एक वोट डाल करके वह संविधान को बचाने के लिए निकल पड़े हैं.