ETV Bharat / state

राहुल गांधी की रैली में नहीं गए अखिलेश यादव, पत्र लिखकर बताई यह वजह, मुंबई में इंडिया गठबंधन की रैली का आयोजन - Akhilesh did not go to Rahul rally

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर मुंबई में आयोजित रैली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए. अखिलेश पत्र लिखकर यह वजह बताई. देखिए पूरा पत्र

Akhilesh Yadav did not attend Rahul Gandhi's rally
राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हुए अखिलेश यादव
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 17, 2024, 9:29 PM IST

Updated : Mar 17, 2024, 10:22 PM IST

लखनऊ: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के मौके पर मुंबई में आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए. राहुल गांधी की इस यात्रा के समापन के मौके पर विपक्ष के अनेक नेता मौजूद रहे. लेकिन चुनाव प्रक्रिया शुरू होने की बात कहकर अखिलेश यादव ने इस आयोजन में जाने से इनकार किया है. उन्होंने राहुल गांधी को रविवार को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने यात्रा में न शामिल होने को लेकर अपनी बात रखी है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में शामिल हुए थे.

Akhilesh wrote a letter to Rahul
अखिलेश ने राहुल को लिखा पत्र

अपने पत्र में अखिलेश यादव ने क्या लिखा: रविवार को मुंबई में आपकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन हो रहा है. बिरले ही लोग हैं, जो ऐसी यात्रा कर सकते हैं. आपके दृढ़ संकल्प के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आपने इस यात्रा की मणिपुर से शुरुआत की, जो बीजेपी सरकार की नाकामी के कारण जल रहा है. पूर्वोत्तर से आपने तानाशाह सरकार के खिलाफ मजबूत संदेश दिया. पूरी यात्रा के दौरान आपकी किसान, नौजवान, महिला, बुजुर्ग समेत समाज के हर वर्ग से मुलाकात हुई, और आप उनकी समस्याओं से नजदीक से रूबरू हुए.

चुनाव आयोग की ओर से कल चुनाव की घोषणा कर दी गई, 20 मार्च से यूपी में नामांकन प्रारंभ है, जिसकी तैयारियों के चलते मैं यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहा हूं. आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि किसान, नौजवान, पिछड़ा, दलित और महिला विरोधी भाजपा को जनता इस चुनाव में उखाड़ फेंकेगी. इस यात्रा की असली सफलता इसी मायने में होगी कि भाजपा को इस चुनाव में पराजय मिले.

यह भी पढ़ें :Lok Sabha Elections: सपा को एक और झटका, इस बड़े यादव नेता ने थामा बीजेपी का हाथ, ब्रजेश पाठक बोले- पार्टी की बढ़ेगी ताकत

लखनऊ: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के मौके पर मुंबई में आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए. राहुल गांधी की इस यात्रा के समापन के मौके पर विपक्ष के अनेक नेता मौजूद रहे. लेकिन चुनाव प्रक्रिया शुरू होने की बात कहकर अखिलेश यादव ने इस आयोजन में जाने से इनकार किया है. उन्होंने राहुल गांधी को रविवार को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने यात्रा में न शामिल होने को लेकर अपनी बात रखी है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में शामिल हुए थे.

Akhilesh wrote a letter to Rahul
अखिलेश ने राहुल को लिखा पत्र

अपने पत्र में अखिलेश यादव ने क्या लिखा: रविवार को मुंबई में आपकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन हो रहा है. बिरले ही लोग हैं, जो ऐसी यात्रा कर सकते हैं. आपके दृढ़ संकल्प के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आपने इस यात्रा की मणिपुर से शुरुआत की, जो बीजेपी सरकार की नाकामी के कारण जल रहा है. पूर्वोत्तर से आपने तानाशाह सरकार के खिलाफ मजबूत संदेश दिया. पूरी यात्रा के दौरान आपकी किसान, नौजवान, महिला, बुजुर्ग समेत समाज के हर वर्ग से मुलाकात हुई, और आप उनकी समस्याओं से नजदीक से रूबरू हुए.

चुनाव आयोग की ओर से कल चुनाव की घोषणा कर दी गई, 20 मार्च से यूपी में नामांकन प्रारंभ है, जिसकी तैयारियों के चलते मैं यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहा हूं. आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि किसान, नौजवान, पिछड़ा, दलित और महिला विरोधी भाजपा को जनता इस चुनाव में उखाड़ फेंकेगी. इस यात्रा की असली सफलता इसी मायने में होगी कि भाजपा को इस चुनाव में पराजय मिले.

यह भी पढ़ें :Lok Sabha Elections: सपा को एक और झटका, इस बड़े यादव नेता ने थामा बीजेपी का हाथ, ब्रजेश पाठक बोले- पार्टी की बढ़ेगी ताकत

Last Updated : Mar 17, 2024, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.