ETV Bharat / state

चुनावी खेला शुरू: भाजपा-बसपा के कई नेता बने सपाई; अखिलेश बोले-पेपर लीक से BJP के सवा दो लाख वोट लीक - akhilesh yadav news

बसपा और भाजपा में सपा ने सेंध लगाई है. अखिलेश यादव ने पार्टी में कई नेताओं को शामिल किया है.

ो्ेि
ोे्ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 1:53 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 3:16 PM IST

कके्

लखनऊ: समाजवादी पार्टी में आज कई नेताओं को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सदस्यता दिलाई. पूर्व विधायक रुश्दी मियां बसपा छोड़कर अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया भी सपा में शामिल हुए. अतहर खान समर्थकों के साथ बसपा से सपा में शामिल हुए. वही, मेरठ के अंकित शर्मा भाजपा से सपा में शामिल हुए. राजा राजकुमार सिंह बसपा से सपा में आए.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी में जो नेता सपा में शामिल हुए हैं उन सबका स्वागत करता हूं. किसी कारण से जो नेता हमसे दूर हो गए थे उन सबका मैं सपा में शामिल होने पर स्वागत करता हूं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इन नेताओं के आने से समाजवादी आंदोलन और मजबूत होगा.


एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बयान पर कहा कि भाजपा के लोग बडे होशियार लोग हैं. समाजवादी पार्टी pda परिवार मजबूत कर रही है तो वह कैसे कमजोर कर सकते हैं वह इस तरह का पैंतरा अपना रही है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा सिर्फ पेपर लीक से ही भाजपा के सवा दो लाख वोट लीक कर गए हैं.

भाजपा को जवाब देना चाहिए कि एक लाख किसान आत्महत्या कर चुका है. आंदोलन के अंतर्गत हजारों किसानों शहीद हो गए. किसान आज भी एमएसपी मांग रहा है. देश मे कर्ज बढ़ा है. किसानों का कर्ज माफ करने के जगह पर पूंजीपतियों का कर्ज माफ हुआ है, क्या यह पूंजीपतियों का कर्ज माफ किया हो उससे एलेक्ट्रोरल बांड लिए हो,। फिर कर्ज माफ किया जाता है। हम इस विषय की जांच की मांग करते हैं.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज नौकरी रोजगार देने में सरकार विफल है. भाजपा के लोग हर मुद्दे पर फेल है इसलिए तरह तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. जनता को होशियार रखना होगा। डबल इंजन की सरकार क्या लोगों की डबल मदद नहीं कर रही है. ओला वृष्टि से किसानों का बहूत नुकसान हुआ है क्या सरकार उन्हें मदद करेगी.

अखिलेश यादव के महत्वपूर्ण बयान.
अखिलेश यादव के महत्वपूर्ण बयान.


सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज से लोकसभा चुनाव से उनके लड़ने पर कहा कि बहुत जल्दी सब कुछ तय हो जाएगा. स्वामी प्रसाद के बयान पर कहा कि अब मौसम बदल गया है. भाजपा सांसद के वायरल वीडियो के सवाल पर कहा कि न मैंने देखा है और न सुना है.


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीबीआई जांच के सवाल पर कहा सीबीआई एक एजेंसी है हमसे अगर कोई सवाल पूछेंगे तो हम उसका जवाब देंगे सहयोग. भाजपा के विधायक आज थाना चला रहे हैं. मीडिया हाउस की भी भगवान करे सीबीआई जांच होगी. मीडिया हाउस का नाम लेकर अखिलेश ने कई तरह की बात की.

अखिलेश यादव ने कहा इंडिया गठबंधन के सभी नेता प्रचार करेंगे. इंडिया गठबंधन यूपी में 80 और बिहार में 40 सीट जीतेगा. पीडीए परिवार बढ़ रहा है. आज लोगों के अधिकार छीनने का काम भाजपा कर रही है. समाजवादी लोग लोगों को उनका हक और न्याय दिलाने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ेंः ये है लखनऊ; रात में बीच सड़क पर लड़कियों को बेल्ट-डंडे से दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

ये भी पढ़ेंः VIDEO: पुलिस ने जिस बदमाश को एनकाउंटर में मारा, उसकी बेटी की कराई शादी; दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट, पिता जैसे विदा किया

कके्

लखनऊ: समाजवादी पार्टी में आज कई नेताओं को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सदस्यता दिलाई. पूर्व विधायक रुश्दी मियां बसपा छोड़कर अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया भी सपा में शामिल हुए. अतहर खान समर्थकों के साथ बसपा से सपा में शामिल हुए. वही, मेरठ के अंकित शर्मा भाजपा से सपा में शामिल हुए. राजा राजकुमार सिंह बसपा से सपा में आए.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी में जो नेता सपा में शामिल हुए हैं उन सबका स्वागत करता हूं. किसी कारण से जो नेता हमसे दूर हो गए थे उन सबका मैं सपा में शामिल होने पर स्वागत करता हूं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इन नेताओं के आने से समाजवादी आंदोलन और मजबूत होगा.


एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बयान पर कहा कि भाजपा के लोग बडे होशियार लोग हैं. समाजवादी पार्टी pda परिवार मजबूत कर रही है तो वह कैसे कमजोर कर सकते हैं वह इस तरह का पैंतरा अपना रही है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा सिर्फ पेपर लीक से ही भाजपा के सवा दो लाख वोट लीक कर गए हैं.

भाजपा को जवाब देना चाहिए कि एक लाख किसान आत्महत्या कर चुका है. आंदोलन के अंतर्गत हजारों किसानों शहीद हो गए. किसान आज भी एमएसपी मांग रहा है. देश मे कर्ज बढ़ा है. किसानों का कर्ज माफ करने के जगह पर पूंजीपतियों का कर्ज माफ हुआ है, क्या यह पूंजीपतियों का कर्ज माफ किया हो उससे एलेक्ट्रोरल बांड लिए हो,। फिर कर्ज माफ किया जाता है। हम इस विषय की जांच की मांग करते हैं.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज नौकरी रोजगार देने में सरकार विफल है. भाजपा के लोग हर मुद्दे पर फेल है इसलिए तरह तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. जनता को होशियार रखना होगा। डबल इंजन की सरकार क्या लोगों की डबल मदद नहीं कर रही है. ओला वृष्टि से किसानों का बहूत नुकसान हुआ है क्या सरकार उन्हें मदद करेगी.

अखिलेश यादव के महत्वपूर्ण बयान.
अखिलेश यादव के महत्वपूर्ण बयान.


सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज से लोकसभा चुनाव से उनके लड़ने पर कहा कि बहुत जल्दी सब कुछ तय हो जाएगा. स्वामी प्रसाद के बयान पर कहा कि अब मौसम बदल गया है. भाजपा सांसद के वायरल वीडियो के सवाल पर कहा कि न मैंने देखा है और न सुना है.


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीबीआई जांच के सवाल पर कहा सीबीआई एक एजेंसी है हमसे अगर कोई सवाल पूछेंगे तो हम उसका जवाब देंगे सहयोग. भाजपा के विधायक आज थाना चला रहे हैं. मीडिया हाउस की भी भगवान करे सीबीआई जांच होगी. मीडिया हाउस का नाम लेकर अखिलेश ने कई तरह की बात की.

अखिलेश यादव ने कहा इंडिया गठबंधन के सभी नेता प्रचार करेंगे. इंडिया गठबंधन यूपी में 80 और बिहार में 40 सीट जीतेगा. पीडीए परिवार बढ़ रहा है. आज लोगों के अधिकार छीनने का काम भाजपा कर रही है. समाजवादी लोग लोगों को उनका हक और न्याय दिलाने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ेंः ये है लखनऊ; रात में बीच सड़क पर लड़कियों को बेल्ट-डंडे से दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

ये भी पढ़ेंः VIDEO: पुलिस ने जिस बदमाश को एनकाउंटर में मारा, उसकी बेटी की कराई शादी; दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट, पिता जैसे विदा किया

Last Updated : Mar 4, 2024, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.