ETV Bharat / state

पूर्व सांसद डाॅ बर्क को श्रद्धांजलि देने संभल पहुंचे अखिलेश यादव, बोले - आप सरकार बदल दो, नाम अपने आप बदल जाएगा

सपा मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को संभल में दिवंगत सांसद शफीकुर्रहमान (Akhilesh Yadav in Sambhal) बर्क के घर शोक सभा में श्रद्धांजलि देने पुहंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने से जरूरी है कि लोगों को नौकरी दी जाए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 6:26 PM IST

पूर्व सांसद डाॅ बर्क को श्रद्धांजलि देने संभल पहुंचे अखिलेश यादव

संभल : सपा मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को संभल में दिवंगत सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव संविधान मानने और न मानने वालों के बीच है. उन्होंने कहा कि आप सरकार बदल दो, नाम अपने आप बदल जाएगा. उन्होंने शफीकुर्रहमान बर्क के परिवार से हमदर्दी जताते हुए उनके परिवार के पक्ष में जल्द फैसला लेने की बात कही है.

बीजेपी सरकार पर साधा निशाना : सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को संभल में दिवंगत सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के घर शोक सभा में श्रद्धांजलि देने पहुंचे. जहां उन्होंने दिवंगत सांसद डॉ बर्क को बेहतरीन नेता बताया. वहीं, अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि इस बार का चुनाव संविधान को मानने और नहीं मानने वालों के बीच होगा. अखिलेश यादव ने आगरा में मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने पर कहा कि नाम बदलने से जरूरी है कि लोगों को नौकरी दी जाए और पेपर लीक न हो. उन्होंने आगरा की मेट्रो को समाजवादियों की मेट्रो बताया. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सरकार बदल दो, इनका नाम अपने आप बदल जाएगा. धनंजय सिंह और तौकीर रजा को दोषी सिद्ध होने पर अखिलेश यादव ने कुछ भी कहने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि यह कोर्ट का मामला है, इसलिए इस पर कुछ नहीं बोलेंगे. यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने कहा कि यह विस्तार जनता से वोट लेने के लिए है. इससे जनता का कोई भला नहीं होगा. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले परिवारवालों से वोट न मांगें और टिकट न दें. परिवार सबके हैं हमारा भी परिवार है.

दूसरी लिस्ट जल्द जारी होने की बात कही : नीतीश कुमार और ओम प्रकाश राजभर के दल बदलने पर कहा कि पलटा पलटी से जनता का भला होने वाला नहीं है. उन्होंने लोकसभा चुनाव की दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी होने की बात कही है. वहीं, 'इंडिया' गठबंधन के पीएम के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि परिणाम आने के बाद पीएम तय होगा. आपको बता दें कि बीते 27 फरवरी को संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ बर्क का बीमारी के चलते निधन हो गया था, जिसके बाद बुधवार को सपा मुखिया उनके परिवार को सांत्वना देने आए थे.

यह भी पढ़ें : प्रत्याशियों के नाम पर अखिलेश ने किया मंथन, नरेश उत्तम पटेल सहित ये नेता जा सकते हैं विधान परिषद!

यह भी पढ़ें : रामलला के दर्शन कर फूट-फूटकर रोए सपा विधायक, बोले-पहले आने से रोका गया

पूर्व सांसद डाॅ बर्क को श्रद्धांजलि देने संभल पहुंचे अखिलेश यादव

संभल : सपा मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को संभल में दिवंगत सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव संविधान मानने और न मानने वालों के बीच है. उन्होंने कहा कि आप सरकार बदल दो, नाम अपने आप बदल जाएगा. उन्होंने शफीकुर्रहमान बर्क के परिवार से हमदर्दी जताते हुए उनके परिवार के पक्ष में जल्द फैसला लेने की बात कही है.

बीजेपी सरकार पर साधा निशाना : सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को संभल में दिवंगत सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के घर शोक सभा में श्रद्धांजलि देने पहुंचे. जहां उन्होंने दिवंगत सांसद डॉ बर्क को बेहतरीन नेता बताया. वहीं, अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि इस बार का चुनाव संविधान को मानने और नहीं मानने वालों के बीच होगा. अखिलेश यादव ने आगरा में मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने पर कहा कि नाम बदलने से जरूरी है कि लोगों को नौकरी दी जाए और पेपर लीक न हो. उन्होंने आगरा की मेट्रो को समाजवादियों की मेट्रो बताया. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सरकार बदल दो, इनका नाम अपने आप बदल जाएगा. धनंजय सिंह और तौकीर रजा को दोषी सिद्ध होने पर अखिलेश यादव ने कुछ भी कहने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि यह कोर्ट का मामला है, इसलिए इस पर कुछ नहीं बोलेंगे. यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने कहा कि यह विस्तार जनता से वोट लेने के लिए है. इससे जनता का कोई भला नहीं होगा. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले परिवारवालों से वोट न मांगें और टिकट न दें. परिवार सबके हैं हमारा भी परिवार है.

दूसरी लिस्ट जल्द जारी होने की बात कही : नीतीश कुमार और ओम प्रकाश राजभर के दल बदलने पर कहा कि पलटा पलटी से जनता का भला होने वाला नहीं है. उन्होंने लोकसभा चुनाव की दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी होने की बात कही है. वहीं, 'इंडिया' गठबंधन के पीएम के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि परिणाम आने के बाद पीएम तय होगा. आपको बता दें कि बीते 27 फरवरी को संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ बर्क का बीमारी के चलते निधन हो गया था, जिसके बाद बुधवार को सपा मुखिया उनके परिवार को सांत्वना देने आए थे.

यह भी पढ़ें : प्रत्याशियों के नाम पर अखिलेश ने किया मंथन, नरेश उत्तम पटेल सहित ये नेता जा सकते हैं विधान परिषद!

यह भी पढ़ें : रामलला के दर्शन कर फूट-फूटकर रोए सपा विधायक, बोले-पहले आने से रोका गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.