लखनऊ: अखिलेश यादव कांग्रेस की न्याय यात्रा में रायबरेली में शामिल होंगे कि नहीं, इसको लेकर अब तक संशय बना हुआ है. उन्होंने इस मसले पर चुप्पी साधी हुई है. दूसरी ओर सोमवार को होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर अखिलेश आक्रामक हैं. उन्होंने अपने एक बयान में इन्वेस्टर समिट और ग्राउंड बेकिंग सेरेमनी को दिखावा बताया है.
अखिलेश यादव के राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने पर सस्पेंस बना हुआ है. अमेठी में कल राहुल गांधी होंगे. लेकिन, अभी तक अखिलेश का जाना तय नहीं है. अखिलेश पहले सीट शेयरिंग पर बात करना चाहते हैं. अखिलेश यादव की जब तक सीट शेयरिंग पर बात फाइनल नहीं होती, तब तक यात्रा से दूरी रख सकते हैं. अखिलेश यादव सीट बंटवारे पर बात फाइनल करना चाहते हैं. अखिलेश यादव बातचीत होने पर ही यात्रा में शामिल होंगे. पहले अखिलेश यादव ने अमेठी या रायबरेली में राहुल के यात्रा में शामिल होने का पत्र जारी किया था. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने ईटीवी भारत से फोन पर कहा कि अखिलेश यात्रा में कब शामिल होंगे, इसका फैसला वह कल करेंगे.
इसे भी पढ़े-ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी: दुल्हन की तरह सजी राजधानी, पीएम मोदी 1000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
इन्वेस्टर समिट और निवेश के नाम पर छलावा: दूसरी ओर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की पूर्व संध्या पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने इन्वेस्टर समिट और निवेश के नाम पर अभी तक जनता के साथ छलावा किया है और उसे धोखा दिया है. पिछले दस साल में भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार मिलकर बड़े-बड़े आयोजन कर जनता की आंख में धूल क्यों झोंक रही है? इस सरकार में अभी तक कोई निवेश जमीन पर नहीं दिखाई दिया है. जनता की गाढ़ी कमाई इन बड़े-बड़े आयोजनों में लुटाने के बावजूद प्रदेश में किसी भी जिले में कोई बड़ी फैक्ट्री या उद्योग नहीं लगा सका. जिसमें नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिला हो.
दिखावा करने से निवेश नहीं आता: अखिलेश यादव ने कहा, कि भाजपा सरकार के दावे हमेशा झूठे रहे है. सरकार की कथनी और करनी में भारी अंतर है. भाजपा सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में इन्वेस्टर समिट और ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरमनी पर खूब रूपये लुटाए. लेकिन, उसका नतीजा शून्य निकला. दूसरे कार्यकाल में भी भाजपा सरकार ने पहले की तरह बड़े-बड़े दावे किये. 40 लाख करोड़ के एमओयू होने का दावा किया और चुनाव करीब देखकर अब ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरमनी का फिर दिखावा किया जा रहा है. इसका भी हश्र पहले जैसा होगा.उन्होंने कहा, कि चमक दमक और दिखावा करने से निवेश नहीं आता है. निवेश और नौकरी, रोजगार के लिए ठोस और स्पष्ट नीति की आवश्यकता होती है. जिसका भाजपा सरकार में अभाव है. समाजवादी सरकार ने निवेश और उद्योग के लिए जो नीति बनायी थी, उसी का नतीजा है कि प्रदेश में स्मार्ट सिटी, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का इकाना स्टेडियम, हॉस्पिटल बने, अमूल प्लांट लगा, सैमसंग, एचसीएल और अन्य कम्पनियों ने निवेश किया. जिससे लाखों युवाओं को अपने प्रदेश में नौकरी और रोजगार मिला.
पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली का लगाया आरोप: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया है.पेपर लीक होने की कुछ खबरों को साझा करते हुए अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि एक बार फिर भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक हुआ है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों को सोने का स्थान न मिलने को लेकर उन्होंने कहा, कि सरकार भरती तो कर नहीं पा रही है, युवाओं के लिए रैन बसेरे तक की व्यवस्था नहीं कर सकी. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रेलवे स्टेशन का दृश्य साझा किया है. जहां अभ्यर्थी जमीन पर सो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार एक तो साफ सुथरी भरती नहीं कर पा रही दूसरी अभ्यर्थीयों के सोने का इंतजाम तक नहीं किया ना कोई रेन बसेरा बनाया.
यह भी पढ़े-ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4 में गोरखपुर देगा 14 हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव, 129 उद्यमी लखनऊ में होंगे शामिल