ETV Bharat / state

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी: दुल्हन की तरह सजी राजधानी, पीएम मोदी 1000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony) को लेकर पूरे लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है. करीब 1000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2024, 5:08 PM IST

Updated : Feb 18, 2024, 9:10 PM IST

लखनऊ: इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन सोमवार को दोपहर में होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि यहां मौजूद रहेंगे. इस मौके को यादगार बनाने के लिए पूरे लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है. एयरपोर्ट से लेकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक आकर्षक नजारे हैं. वहीं, शहर के मध्य गोमती नगर से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक अद्भुत रोशनी की गई है. लखनऊ के अतिरिक्त सभी 75 जिलों में यह आयोजन धूमधाम से मनाया जाएगा. बात अगर केवल राजधानी की करें तो 1000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास लखनऊ में होगा.

लखनऊ में 19 से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाला मुख्य समारोह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होगा. वहीं, प्रदेश के सभी 75 जिलों में भी 19 फरवरी को जीबीसी 4.0 का आयोजन किया जाएगा. मुख्य आयोजन स्थल लखनऊ में देश-विदेश के उद्योगपतियों की उपस्थिति होगी. वहीं, जिलों में 10 करोड़ से कम का निवेश करने वाले उद्यमियों के साथ ही स्थानीय उद्योग से जुड़े अनेक लोग भी शामिल होंगे. इसके अलावा जहां एक तरफ लखनऊ में आयोजित होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी होगी तो वहीं जिलों में आयोजन के मुख्य कर्ता-धर्ता की भूमिका में जिलाधिकारी होंगे.

इसे भी पढ़े-यूपी में 6 समेत देश में खुलेंगे 100 फेसिलिटेशन सेंटर, जानिए शिक्षण संस्थानों को किस तरह होगा फायदा

1 से 10 करोड़ की 8 हजार 735 परियोजनाएं: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के माध्यम से प्रदेश में कुल 10 लाख 15 हजार 583 करोड़ की 14 हजार 537 परियोजनाएं धरातल पर उतरने को पूरी तरह तैयार हैं. इनमें 500 करोड़ की 300 परियोजनाएं, 100 से 500 करोड़ की 895 परियोजनाएं, 10 से 100 करोड़ की 4 हजार 577 परियोजनाएं और 1 से 10 करोड़ की सर्वाधिक 8 हजार 735 परियोजनाएं शामिल हैं. सभी परियोजनाओं के धरातल पर आने के बाद 34 लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे. कुल मिलाकर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0 संपूर्ण प्रदेश के साथ ही प्रत्येक जिले में भी औद्योगिक विकास को नई गति प्रदान करेगी.

ओडीओपी की लगेगी प्रदर्शनी: सीएम योगी के निर्देश हैं कि जिलों में होने वाले जीबीसी 4.0 आयोजन के दौरान वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की प्रदर्शनी लगाई जाए. साथ ही जीबीसी के लिए रेडी प्रोजेक्ट के ग्राउंड वैरिफिकेशन का कार्य शत प्रतिशत पूरा किया जाए. साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि जीबीसी 4.0 के आयोजन के वक्त होने वाले नये निवेश के लिए भी लैंड फैसिलिटेशन की सुविधा हो. जनपदों में होने वाले आयोजन के दौरान निवेशकों और स्थानीय उद्यमियों के सामने 'उद्यम प्रदेश' के रूप में तब्दील होते नए यूपी की झलकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी. इतना ही नहीं, राजधानी लखनऊ में आयोजित हो रहे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी सभी जिलों में आयोजित समारोह के दौरान किया जाएगा.

बता दें कि गत वर्ष फरवरी माह में योगी सरकार ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपी जीआईएस - 2023) का आयोजन किया था. इससे पहले सरकार के मंत्रीगण और अधिकारियों ने दुनिया के बड़े औद्योगिक शहरों के साथ ही देशों के सभी बड़े महानगरों में रोड शो का आयोजन करके उद्योग जगत के साथ संवाद स्थापित किया. इसका परिणाम रहा, कि प्रदेश को बीते एक साल में तकरीबन 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं. सुधरी कानून व्यवस्था, विभिन्न सेक्टर के लिए बनाई गई नई नीतियां, बेहतरीन ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी और निर्बाध बिजली की आपूर्ति, जैसे तमाम सुधारों ने दुनियाभर के उद्योगपतियों को यूपी की तरफ आकर्षित किया है.

लखनऊ में धारा 144 लागू: आगामी 19 फरवरी को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में आयोजित होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन करेंगे. तीन दिवसीय चलने वाले इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में उद्योग जगत के अनेक प्रतिष्ठित समूह, सीईओ, निवेशक उपस्थिति रहेंगे. ऐसे में पीएम मोदी के दौरे के चलते लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने शहर में धारा 144 लागू कर दिया है. संयुक्त पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने आदेश जारी करते हुए कहा है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ आगमन के चलते शहर में अगले आदेश तक धारा 144 लागू की जा रही है. इस द्वारा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम स्थल इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान को "नो-फ्लाइंग जोन" घोषित किया जाता है. इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान और इसके आसपास 500 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार की वस्तु, ड्रोन और एयरक्राफ्ट आदि उड़ाना प्रतिबन्धित रहेगा. इसके अलावा इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के 500 मीटर की परिधि में ट्रैक्टर, ट्रैक्टर-ट्राली, घोड़ागाड़ी, बैलगाड़ी, भैंसागाड़ी, ताँगागाड़ी और आग्नेयाश्त्र, ज्वलनशील पदार्थ, सिलेण्डर, घातक पदार्थ, हथियार लेकर आवागमन व जुलूस, धरना, प्रदर्शन पर प्रतिबन्ध उसी प्रकार लागू होंगे

यह भी पढ़े-ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4 में गोरखपुर देगा 14 हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव, 129 उद्यमी लखनऊ में होंगे शामिल

लखनऊ: इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन सोमवार को दोपहर में होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि यहां मौजूद रहेंगे. इस मौके को यादगार बनाने के लिए पूरे लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है. एयरपोर्ट से लेकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक आकर्षक नजारे हैं. वहीं, शहर के मध्य गोमती नगर से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक अद्भुत रोशनी की गई है. लखनऊ के अतिरिक्त सभी 75 जिलों में यह आयोजन धूमधाम से मनाया जाएगा. बात अगर केवल राजधानी की करें तो 1000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास लखनऊ में होगा.

लखनऊ में 19 से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाला मुख्य समारोह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होगा. वहीं, प्रदेश के सभी 75 जिलों में भी 19 फरवरी को जीबीसी 4.0 का आयोजन किया जाएगा. मुख्य आयोजन स्थल लखनऊ में देश-विदेश के उद्योगपतियों की उपस्थिति होगी. वहीं, जिलों में 10 करोड़ से कम का निवेश करने वाले उद्यमियों के साथ ही स्थानीय उद्योग से जुड़े अनेक लोग भी शामिल होंगे. इसके अलावा जहां एक तरफ लखनऊ में आयोजित होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी होगी तो वहीं जिलों में आयोजन के मुख्य कर्ता-धर्ता की भूमिका में जिलाधिकारी होंगे.

इसे भी पढ़े-यूपी में 6 समेत देश में खुलेंगे 100 फेसिलिटेशन सेंटर, जानिए शिक्षण संस्थानों को किस तरह होगा फायदा

1 से 10 करोड़ की 8 हजार 735 परियोजनाएं: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के माध्यम से प्रदेश में कुल 10 लाख 15 हजार 583 करोड़ की 14 हजार 537 परियोजनाएं धरातल पर उतरने को पूरी तरह तैयार हैं. इनमें 500 करोड़ की 300 परियोजनाएं, 100 से 500 करोड़ की 895 परियोजनाएं, 10 से 100 करोड़ की 4 हजार 577 परियोजनाएं और 1 से 10 करोड़ की सर्वाधिक 8 हजार 735 परियोजनाएं शामिल हैं. सभी परियोजनाओं के धरातल पर आने के बाद 34 लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे. कुल मिलाकर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0 संपूर्ण प्रदेश के साथ ही प्रत्येक जिले में भी औद्योगिक विकास को नई गति प्रदान करेगी.

ओडीओपी की लगेगी प्रदर्शनी: सीएम योगी के निर्देश हैं कि जिलों में होने वाले जीबीसी 4.0 आयोजन के दौरान वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की प्रदर्शनी लगाई जाए. साथ ही जीबीसी के लिए रेडी प्रोजेक्ट के ग्राउंड वैरिफिकेशन का कार्य शत प्रतिशत पूरा किया जाए. साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि जीबीसी 4.0 के आयोजन के वक्त होने वाले नये निवेश के लिए भी लैंड फैसिलिटेशन की सुविधा हो. जनपदों में होने वाले आयोजन के दौरान निवेशकों और स्थानीय उद्यमियों के सामने 'उद्यम प्रदेश' के रूप में तब्दील होते नए यूपी की झलकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी. इतना ही नहीं, राजधानी लखनऊ में आयोजित हो रहे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी सभी जिलों में आयोजित समारोह के दौरान किया जाएगा.

बता दें कि गत वर्ष फरवरी माह में योगी सरकार ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपी जीआईएस - 2023) का आयोजन किया था. इससे पहले सरकार के मंत्रीगण और अधिकारियों ने दुनिया के बड़े औद्योगिक शहरों के साथ ही देशों के सभी बड़े महानगरों में रोड शो का आयोजन करके उद्योग जगत के साथ संवाद स्थापित किया. इसका परिणाम रहा, कि प्रदेश को बीते एक साल में तकरीबन 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं. सुधरी कानून व्यवस्था, विभिन्न सेक्टर के लिए बनाई गई नई नीतियां, बेहतरीन ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी और निर्बाध बिजली की आपूर्ति, जैसे तमाम सुधारों ने दुनियाभर के उद्योगपतियों को यूपी की तरफ आकर्षित किया है.

लखनऊ में धारा 144 लागू: आगामी 19 फरवरी को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में आयोजित होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन करेंगे. तीन दिवसीय चलने वाले इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में उद्योग जगत के अनेक प्रतिष्ठित समूह, सीईओ, निवेशक उपस्थिति रहेंगे. ऐसे में पीएम मोदी के दौरे के चलते लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने शहर में धारा 144 लागू कर दिया है. संयुक्त पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने आदेश जारी करते हुए कहा है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ आगमन के चलते शहर में अगले आदेश तक धारा 144 लागू की जा रही है. इस द्वारा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम स्थल इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान को "नो-फ्लाइंग जोन" घोषित किया जाता है. इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान और इसके आसपास 500 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार की वस्तु, ड्रोन और एयरक्राफ्ट आदि उड़ाना प्रतिबन्धित रहेगा. इसके अलावा इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के 500 मीटर की परिधि में ट्रैक्टर, ट्रैक्टर-ट्राली, घोड़ागाड़ी, बैलगाड़ी, भैंसागाड़ी, ताँगागाड़ी और आग्नेयाश्त्र, ज्वलनशील पदार्थ, सिलेण्डर, घातक पदार्थ, हथियार लेकर आवागमन व जुलूस, धरना, प्रदर्शन पर प्रतिबन्ध उसी प्रकार लागू होंगे

यह भी पढ़े-ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4 में गोरखपुर देगा 14 हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव, 129 उद्यमी लखनऊ में होंगे शामिल

Last Updated : Feb 18, 2024, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.