लखनऊ: कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को दंडवत प्रणाम कर माफी मंगवाने के मामले में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है.
मऊ की घोसी लोकसभा सीट से एनडीए के लोकसभा प्रत्याशी अरविंद राजभर और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच कुछ अनबन हुई थी. भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से नाराजगी जताई गई थी. अरविंद राजभर ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर अभद्र व्यवहार किया था और गाली गलौज की बात भी सामने आई थी.
इसके बाद उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दोनों लोगों के बीच समझौता कराते हुए अरविंद राजभर से भाजपा कार्यकर्ताओं से माफी मंगवाई थी. दंडवत प्रणाम भी करवाया था. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़े आरोप लगाए हैं.
अखिलेश यादव ने बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने राजभर समाज का अपमान किया है. अखिलेश यादव ने X पर लिखा है,
'ये है भाजपा के प्रभुत्ववादी लोगों का अहंकार, जो अपने साथी दलों के नेता को दंडवत होकर माफी मांगने के लिए विवश कर रहा है, ये अपमान की पराकाष्ठा है.
भाजपा के सम्पूर्ण दल को इस कुकृत्य के लिए सामूहिक दंडवत क्षमा मांगनी चाहिए. भाजपा ने एक व्यक्ति का नहीं, उस पूरे समाज का अपमान किया है, जिस समाज से वो आता है. राजभर समाज इस अपमान के विरोध में भाजपा के खिलाफ वोट डालेगा और भाजपा की सामंती सोच को जड़ से उखाड़ फेंकेगा'.
ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा सबसे झूठी और भष्टाचारी पार्टी, करप्शन के तोड़े सारे रिकार्ड