ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में अखिलेश बोले- बीजेपी नेताओं के घर खुदाई हो तो वहां से भी कुछ-न-कुछ मिल जाएगा, ये खोदने वाले देश के सौहार्द को खोदेंगे - AKHILESH YADAV ATTACKED BJP

राहुल गांधी एफआईआर मामले पर बोले अखिलेश यादव, बीजेपी लोगों को डराना चाहती, लोकसभा के अंदर की घटनाओं की जांच करती है जेसीपी

Etv Bharat
फिरोजाबाद में अखिलेश यादव (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2024, 10:57 PM IST

फिरोजाबाद: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को फिरोजाबाद में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने संभल में सर्वे और खुदाई मामले पर बोलते हुए कहा कि खुदाई कहीं भी की जाए, कुछ न कुछ मिल ही जाएगा. उन्होंने बीजेपी नेताओं पर चुटकी लेते हुए ये भी कहा कि अगर वे अपने घरों की खुदाई कराएं तो वहां भी कुछ मिल सकता है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये खोदने वाले देश के सौहार्द को खोदेंगे.

वहीं सपा सुप्रीमो ने लोकसभा में सांसदों के साथ हुई धक्का-मुक्की और राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज कराने को लेकर बीजेपी की आलोचना की और कहा कि बीजेपी लोगों को डराने और धमकाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि लोकसभा में जो घटनाएं हुईं, उनकी जेपीसी से जांच होनी चाहिए और उसके बाद कार्रवाई की जानी चाहिए. अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि लोकसभा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पैसे लेकर आये थे उसकी भी जेपीसी से जांच हुई थी.

बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव रविवार को फिरोजाबाद में एक धार्मिक आयोजन में शामिल हुए उसके बाद समाजवादी पार्टी के विधायक सर्वेश यादव के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहब पर की गई टिप्पणी की निंदा की और बीजेपी से माफी की मांग की. उन्होंने बीजेपी पर संविधान का सम्मान न करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि इसके लिए न सिर्फ गृहमंत्री बल्कि पूरी बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए.

इसके अलावा, उन्होंने संभल में खुदाई के दौरान मिले मंदिरों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि खुदाई कहीं भी की जाए, कुछ न कुछ मिल ही जाएगा. उन्होंने बीजेपी नेताओं पर चुटकी लेते हुए ये भी कहा कि अगर वे अपने घरों की खुदाई कराएं तो वहां भी कुछ मिल सकता है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इन्कम टैक्स की कार्रवाई के बारे में उन्होंने कहा कि चुनावों के समय ऐसे मामलों को उठाया जाता है, जो केवल प्रचार के लिए होते हैं.

यह भी पढ़ें : समाजवादी पार्टी ने छीना बसपा का नारा, काशीराम की जगह अब अखिलेश यादव पूरा करेंगे बाबा साहब का मिशन

फिरोजाबाद: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को फिरोजाबाद में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने संभल में सर्वे और खुदाई मामले पर बोलते हुए कहा कि खुदाई कहीं भी की जाए, कुछ न कुछ मिल ही जाएगा. उन्होंने बीजेपी नेताओं पर चुटकी लेते हुए ये भी कहा कि अगर वे अपने घरों की खुदाई कराएं तो वहां भी कुछ मिल सकता है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये खोदने वाले देश के सौहार्द को खोदेंगे.

वहीं सपा सुप्रीमो ने लोकसभा में सांसदों के साथ हुई धक्का-मुक्की और राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज कराने को लेकर बीजेपी की आलोचना की और कहा कि बीजेपी लोगों को डराने और धमकाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि लोकसभा में जो घटनाएं हुईं, उनकी जेपीसी से जांच होनी चाहिए और उसके बाद कार्रवाई की जानी चाहिए. अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि लोकसभा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पैसे लेकर आये थे उसकी भी जेपीसी से जांच हुई थी.

बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव रविवार को फिरोजाबाद में एक धार्मिक आयोजन में शामिल हुए उसके बाद समाजवादी पार्टी के विधायक सर्वेश यादव के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहब पर की गई टिप्पणी की निंदा की और बीजेपी से माफी की मांग की. उन्होंने बीजेपी पर संविधान का सम्मान न करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि इसके लिए न सिर्फ गृहमंत्री बल्कि पूरी बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए.

इसके अलावा, उन्होंने संभल में खुदाई के दौरान मिले मंदिरों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि खुदाई कहीं भी की जाए, कुछ न कुछ मिल ही जाएगा. उन्होंने बीजेपी नेताओं पर चुटकी लेते हुए ये भी कहा कि अगर वे अपने घरों की खुदाई कराएं तो वहां भी कुछ मिल सकता है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इन्कम टैक्स की कार्रवाई के बारे में उन्होंने कहा कि चुनावों के समय ऐसे मामलों को उठाया जाता है, जो केवल प्रचार के लिए होते हैं.

यह भी पढ़ें : समाजवादी पार्टी ने छीना बसपा का नारा, काशीराम की जगह अब अखिलेश यादव पूरा करेंगे बाबा साहब का मिशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.