हरिद्वार: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने बांग्लादेश संकट पर बयान दिया है. उन्होंने कहा जिस तरीके से बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं वो चिंता का विषय है. साथ ही रविंद्र पुरी ने कहा भारत को रोंहिग्या से बचाना होगा. इसके लिए देश में जल्द से जल्द एनआरसी को लागू करना चाहिए.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भारत आई. तख्तापलट के बाद उन्हें भी भारत से ही मदद की उम्मीद थी. उन्होंने कहा बांग्लादेश के हालात पर पीएम मोदी से भी हाईलेवल मीटिंग बुलाई. उन्होंने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं के बड़े बड़े मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. ये घटनाएं दुखदाई हैं.
महंत रविंद्र पुरी ने कहा ऐसे हालातों में हमारे देश में जितने भी रोहिंग्या हमारे हिंदुस्तान में है उनसे हमें देश को बचाना होगा. इसके लिए एनआरसी को बहुत जल्दी कानून बनाकर के पेश करना होगा. जिससे इन लोगों से बचा जा सके. उन्होंने असम के मुख्यमंत्री की तारीफ की. उन्होंने कहा इस मामले में हिमंता ने बहुत ठोस कदम उठाया हुआ. उनकी मंशा है कि कोई भी बांग्लादेशी हिंदुस्तान में न आए.
बांग्लादेश राजनीतिक संकट पर अपडेट: सबसे पहले आज प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास कूच किया. इसके बाद उन्होंने पीएम आवास आगजनी के साथ तोड़फोड़ की. इसके बाद बांग्लादेश की राजधानी ढाका की सड़कों पर सैकड़ों प्रदर्शनकारी उतर गये. इसके बाद जगह जगह तोड़फोड़ की गई.तोड़फोड़ के बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों की खबरें भी आई. प्रदर्शनकारियों में अधिकतर छात्र शामिल हैं. बांग्लादेश राजनीतिक संकट के बीच शेख हसीना भारत पहुंची. हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना का विमान उतरा. जिसके बाद से ही वे भारत में हैं. बांग्लादेश राजनीतिक संकट के बाद बंगाल भी अलर्ट पर है. भारत से बांग्लादेश जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. उड़ानों पर भी ब्रेक लगा दिया गया. विदेश मंत्री ने पीएम मोदी को बांग्लादेश के हालातों की जानकारी दी.