ETV Bharat / state

बंदूक की गोली की तरह इस्तेमाल करें वोट का अधिकार, पेपर लीक करने वालों को जूता मारकर भगाने का वक्त:आकाश आनंद - Azamgarh BSP Rally - AZAMGARH BSP RALLY

आजमगढ़ और बनारस में गरजे आकाश आनंद, भाजपा सपा और कांग्रेस पर किया हमला, कहा- बंदूक की गोली की तरह करें वोट का इस्तेमाल, समाजवादी पार्टी को बताया देशद्रोही और गद्दार

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 5:48 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 10:38 PM IST

आजमगढ़: बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने गुरुवार को आजमगढ़ के मई खड़कपुर में लालगंज से पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर इंदु चौधरी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. जिसमें आकाश आनंद ने भारतीय जनता पार्टी और सपा कांग्रेस गठबंधन को निशाने पर लिया.

आकाश ने संबोधन में पेपर लीक का मामला उठाते हुए कहा कि, जब आप किसी सरकारी नौकरी का पेपर देते हैं और बाद में पेपर लीक हो जाता है. तो क्या मन करता है. यही करता है न कि जिसने पेपर लीक किया उसका गूदा निकाल कर जमीन में गाड़ दें. वैसे ऐसा तो हम कर नहीं सकते हैं. लेकिन बाबा साहब ने जो वोट की ताकत दिया है. उसको बंदूक की गोली की तरह इस्तेमाल हम इन पर कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि, आज सबसे बुरा हाल युवाओं का है. रोजगार मिल नहीं रहा. सरकारी नौकरी की भर्ती पेपर लीक होने के चलते रद्द हो जा रही है. जिसके चलते युवा बेरोजगार होकर घूमने को मजबूर हैं. ऐसा करने वालों को अब सबक सिखाने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार 5 किलो राशन देने की बात कहती है. क्या जनता ने उन्हें 5 किलो राशन के लिए चुना था या रोजगार देने के लिए. अगर परिवार के किसी व्यक्ति को नौकरी देते तो 20000 प्रति माह मिलते आज 1000 प्रति महीने का राशन देकर सरकार जनता को गुमराह कर रही है.

बसपा नेता ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस समाज ने विधानसभा चुनाव में इन्हें एकमुश्त वोट डाला. आज उस समाज पर अत्याचार हो रहा है. लेकिन समाजवादी पार्टी के नेताओं के मुंह से आवाज नहीं निकल रही है. जब प्रमोशन में आरक्षण का बिल राज्यसभा में आया तो सबसे पहले विरोध समाजवादी पार्टी ने किया. यह लोग बहुजन समाज ही नहीं पिछड़े अति पिछड़ों के खिलाफ भी हैं, इनसे बड़ा देशद्रोही और गद्दार कोई नहीं है.

उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी के लोग भी आपसे वोट मांगने आएंगे और कहेंगे कि हम बहुजन समाज के लोगों को एससी एसटी और पिछड़े लोगों को रिजर्वेशन देने का काम करेंगे. परंतु साथियों इनसे सिर्फ एक सवाल करिएगा की पिछले 60 साल से आप केंद्र सरकार में आसीन थे. तब कहा गया एससी एसटी का बिल, तब कहा गया आरक्षण. इस बार कांग्रेस का जो चुनाव चिन्ह हाथ का झंडा है वह लपेटकर उनके हाथ में देकर भेज देना.

आकाश आनंद ने कहा कि, बाबा साहब ने हमें वोट की ताकत दिया है. जिसका अब हमें सही इस्तेमाल करना है. आजमगढ़ में आकाश आनंद की यह पहली चुनावी जनसभा थी. पार्टी ने लालगंज सीट से डॉ. इंदू चौधरी को मैदान में उतारा है. 2019 में भी इस सीट पर बसपा का कब्जा था. यहां से संगीता आजाद सांसद चुनी गई थीं. लेकिन वर्तमान में भाजपा का दामन थाम चुकी हैं. वहीं सपा ने पूर्व सांसद दरोगा सरोज तो भाजपा ने पूर्व सांसद नीलम सोनकर को मैदान में उतारा है.

वाराणसी:वाराणसी लोकसभा सीट प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से सियासी पारा चढ़ा रहता है. यहां चुनाव अंतिम चरण यानि 1 जून को होने वाले है. बावजूद इसके बयानजारी का दौर जारी है. गुरुवार को बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने वाराणसी के ऐड्डे गांव में एक जनसभा को संबोधित किया और यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, शिक्षा के नाम पर सिर्फ सरकारी भर्ती के एग्जाम पेपर लीक होते रहे हैं. उन्होंने कहा कैसा महसूस होता है जब आप मेहनत करके पेपर देने आते हैं और पेपर लीक होने की खबर आपको मिलती है. और सरकार को बहाना मिल जाता है वह भर्ती रद्द करने का नौकरी न देने का. आपको कैसा लगता है उस समय सोचिए. आकाश आनंद ने कहा उस समय इन्हें जूता मारने का मन करता है. आप बहुजन समाज से हो बाबा साहब के समर्थक हैं. बाबा साहब ने आपको वोट डालने की ताकत दी है.आपका वोट इन पर लाठी की तरह पड़ना चाहिए. इन्हें भगा दीजिए, ताकि यह पेपर लीक होने की खबरें बंद हो.

ये भी पढ़ें:मायावती ने इस बार हाईली एजुकेटेड 4 महिलाओं को मैदान में उतारा, कोई अमेरिका रिटर्न तो कोई है प्रोफेसर

आजमगढ़: बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने गुरुवार को आजमगढ़ के मई खड़कपुर में लालगंज से पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर इंदु चौधरी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. जिसमें आकाश आनंद ने भारतीय जनता पार्टी और सपा कांग्रेस गठबंधन को निशाने पर लिया.

आकाश ने संबोधन में पेपर लीक का मामला उठाते हुए कहा कि, जब आप किसी सरकारी नौकरी का पेपर देते हैं और बाद में पेपर लीक हो जाता है. तो क्या मन करता है. यही करता है न कि जिसने पेपर लीक किया उसका गूदा निकाल कर जमीन में गाड़ दें. वैसे ऐसा तो हम कर नहीं सकते हैं. लेकिन बाबा साहब ने जो वोट की ताकत दिया है. उसको बंदूक की गोली की तरह इस्तेमाल हम इन पर कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि, आज सबसे बुरा हाल युवाओं का है. रोजगार मिल नहीं रहा. सरकारी नौकरी की भर्ती पेपर लीक होने के चलते रद्द हो जा रही है. जिसके चलते युवा बेरोजगार होकर घूमने को मजबूर हैं. ऐसा करने वालों को अब सबक सिखाने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार 5 किलो राशन देने की बात कहती है. क्या जनता ने उन्हें 5 किलो राशन के लिए चुना था या रोजगार देने के लिए. अगर परिवार के किसी व्यक्ति को नौकरी देते तो 20000 प्रति माह मिलते आज 1000 प्रति महीने का राशन देकर सरकार जनता को गुमराह कर रही है.

बसपा नेता ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस समाज ने विधानसभा चुनाव में इन्हें एकमुश्त वोट डाला. आज उस समाज पर अत्याचार हो रहा है. लेकिन समाजवादी पार्टी के नेताओं के मुंह से आवाज नहीं निकल रही है. जब प्रमोशन में आरक्षण का बिल राज्यसभा में आया तो सबसे पहले विरोध समाजवादी पार्टी ने किया. यह लोग बहुजन समाज ही नहीं पिछड़े अति पिछड़ों के खिलाफ भी हैं, इनसे बड़ा देशद्रोही और गद्दार कोई नहीं है.

उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी के लोग भी आपसे वोट मांगने आएंगे और कहेंगे कि हम बहुजन समाज के लोगों को एससी एसटी और पिछड़े लोगों को रिजर्वेशन देने का काम करेंगे. परंतु साथियों इनसे सिर्फ एक सवाल करिएगा की पिछले 60 साल से आप केंद्र सरकार में आसीन थे. तब कहा गया एससी एसटी का बिल, तब कहा गया आरक्षण. इस बार कांग्रेस का जो चुनाव चिन्ह हाथ का झंडा है वह लपेटकर उनके हाथ में देकर भेज देना.

आकाश आनंद ने कहा कि, बाबा साहब ने हमें वोट की ताकत दिया है. जिसका अब हमें सही इस्तेमाल करना है. आजमगढ़ में आकाश आनंद की यह पहली चुनावी जनसभा थी. पार्टी ने लालगंज सीट से डॉ. इंदू चौधरी को मैदान में उतारा है. 2019 में भी इस सीट पर बसपा का कब्जा था. यहां से संगीता आजाद सांसद चुनी गई थीं. लेकिन वर्तमान में भाजपा का दामन थाम चुकी हैं. वहीं सपा ने पूर्व सांसद दरोगा सरोज तो भाजपा ने पूर्व सांसद नीलम सोनकर को मैदान में उतारा है.

वाराणसी:वाराणसी लोकसभा सीट प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से सियासी पारा चढ़ा रहता है. यहां चुनाव अंतिम चरण यानि 1 जून को होने वाले है. बावजूद इसके बयानजारी का दौर जारी है. गुरुवार को बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने वाराणसी के ऐड्डे गांव में एक जनसभा को संबोधित किया और यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, शिक्षा के नाम पर सिर्फ सरकारी भर्ती के एग्जाम पेपर लीक होते रहे हैं. उन्होंने कहा कैसा महसूस होता है जब आप मेहनत करके पेपर देने आते हैं और पेपर लीक होने की खबर आपको मिलती है. और सरकार को बहाना मिल जाता है वह भर्ती रद्द करने का नौकरी न देने का. आपको कैसा लगता है उस समय सोचिए. आकाश आनंद ने कहा उस समय इन्हें जूता मारने का मन करता है. आप बहुजन समाज से हो बाबा साहब के समर्थक हैं. बाबा साहब ने आपको वोट डालने की ताकत दी है.आपका वोट इन पर लाठी की तरह पड़ना चाहिए. इन्हें भगा दीजिए, ताकि यह पेपर लीक होने की खबरें बंद हो.

ये भी पढ़ें:मायावती ने इस बार हाईली एजुकेटेड 4 महिलाओं को मैदान में उतारा, कोई अमेरिका रिटर्न तो कोई है प्रोफेसर

Last Updated : Apr 25, 2024, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.