भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है. वाराणसी से मुंबई जा रही अकासा एयर फ्लाइट की भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. एक यात्री की अचानक तबीयत खराब होने के वजह अकासा एयर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, हालांकि कई कोशिशों के बाद उस यात्री को नहीं बचाया जा सका.
Hi Sachin, Akasa Air flight QP1492, flying from Varanasi to Mumbai on 15 August 2024, made a diversion and landed in Bhopal on account of a medical emergency on board. Despite the best efforts of our cabin crew and a doctor on board who provided immediate assistance, the…
— Akasa Air (@AkasaAir) August 15, 2024
भोपाल में अकासा एयर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग
दरअसल, 15 अगस्त को वाराणसी से मुंबई के लिए अकासा एयर फ्लाइट ने उड़ान भरी थी. हालांकि बीच रास्ते में ही आपत स्थिति को देखते हुए विमान ने रास्ता बदला और भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग कराई. बताया जा रहा है कि फ्लाइट में एक यात्री की अचानक तबीयत खराब हो गई और सीट से गिरते ही वह बेहोश हो गया. मेडिकल इमरजेंसी को देखते हुए विमान की तुरंत भोपाल में लैंडिंग कराई गई. जिसके बाद यात्री को तुरंत हमीदिया अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. बताया जा रहा है कि यात्री को हार्ट अटैक आया था.
यात्री की जान नहीं बचाई जा सकी
भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि 'मेडिकल इमरजेंसी को देखते हुए पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया. इसके बाद सुबह 11:40 पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. गंभीर यात्री को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कोशिशों के बाद भी यात्री को बचाया नहीं जा सका. हमारी संवेदनाएं मृतक यात्री के परिजनों और रिश्तेदारों के साथ है. उन्होंने कहा कि जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अकासा एयर फ्लाइट को शाम के वक्त दोबारा अपने निर्धारित डेस्टिनेशन के लिए रवाना किया गया.