रांची: विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एनडीए का प्रमुख घटक दल आजसू पार्टी अपने युवा विंग को खड़ा करने में जुट गई है. प्रदेश कार्यालय में मंगलवार 13 अगस्त को युवा आजसू ने रांची जिला ग्रामीण प्रतिनिधि सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने युवाओं को राज्य के भविष्य को संवारने के लिए आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इससे वे न सिर्फ खुद को संवारेंगे बल्कि प्रदेश को भी संवारने का काम करेंगे. युवा आजसू के सभी साथी जनता के हक के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करें और निर्भीक होकर सत्ता परिवर्तन के लिए संघर्ष के लिए तैयार रहें.
हेमंत सरकार ने युवाओं को छलने का काम किया: सुदेश
राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए आजसू प्रमुख ने कहा कि युवाओं के विकास के लिए वर्तमान सरकार के पास कोई मापदंड नहीं है. अनुबंध कर्मियों से समान काम, समान वेतन, समान अवसर का वादा हो या युवाओं को 5 लाख नौकरियां देने की घोषणा, सभी मुद्दों पर सरकार अपनी जुबान से पलट गई है. हेमंत सरकार ने सभी को छला है और अपने किए वादों को पूरा न कर मुख्यमंत्री पद की गरिमा को धूमिल किया है. युवाओं का हक केवल वोट करना नहीं बल्कि जवाबदेह नेता तैयार करने का दायित्व भी उन पर है.
युवा आजसू के सभी पदाधिकारी गांव की चौपाल में बैठकर जनता को सरकार की वादाखिलाफियों से अवगत कराना होगा. साथ ही नौजवानों के सपने को पूरा करने के लिए राज्य में एक बेहतर वातावरण तैयार करना हमारा संकल्प होना चाहिए. यह समय राज्य में नए परिणाम और नए विश्वास को स्थापित करने का है. हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए सुदेश महतो ने कहा कि इस सरकार ने पांच लाख रोजगार देने का वादा किया था. इस संबंध में कुछ भी काम नहीं हुआ है. युवाओं को सिर्फ धोखा दिया गया है. युवा हमारे राज्य और देश के भविष्य निर्माता हैं. वह राज्य के युवाओं के साथ छल कर रहे हैं. उनके इस छल को समझना होगा.
ये भी पढ़ें: हेमंत सरकार के कार्यकाल के दिन हैं शेष, युवा पूछ रहे कि कैसे देंगे 40 हजार नियुक्ति!
ये भी पढ़ें: आजसू सुप्रीमो ने हेमंत सरकार पर बोला हमला, कहा- गरीबों को लाभ देने के बजाय लूटने का काम किया