मुजफ्फरपुर: बिहार का मुजफ्फरपुर जिला मंगलवार को राजनीतिक हलचल से भरा रहा. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां एक ही दिन इंडी गठबंधन के दो प्रत्याशियों ने मुजफ्फरपुर में अपना नामांकन किया. मंगलवार को वैशाली लोकसभा से राजद प्रत्याशी विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला और मुजफ्फरपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद ने अपना नामांकन किया.
जनसभा में हुए शामिल: इस दौरान दोनों एक साथ नामांकन करने पहुंचे. इससे पहले दोनों शहर के मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में आयोजित जन सभा में पहुंचे थे. वहां अजय निषाद ने कहा कि मैं जाती से निषाद हूं. 10 से साल से सांसद हूं, परिस्थिति बदली है. अब उल्टी धारा बह रही है. मुझे विश्वास है की इंडिया के गठबंधन मुझे डूबने नही देंगे. वहीं, मुन्ना शुक्ला ने कहा कि हमारा समीकरण सटीक है, हम लोग वैशाली और मुजफ्फरपुर दोनों जगह से सीट जीतने का काम करेंगे.
दोनों ने अपना-अपना पर्चा भरा: दोनों अपने-अपने संबोधन के बाद नामांकन करने के लिए पहुंचे. दोनों ने अपना-अपना पर्चा भरा. इस दौरान बड़ी संख्या में दोनों के समर्थक भी मौजूद रहे. नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार और निवर्तमान सांसद अजय निषाद ने कहा कि अब तो महागठबंधन की सभी अड़चन खत्म हो गई है. अब एनडीए को हार से कोई नहीं बचा सकता है. शहर के क्लब मैदान में आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी के सभा को संबोधित करने से परिवर्तन की लहर तेज हो गई है.
'वैशाली महावीर की मिट्टी है': वहीं, राजद प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला ने कहा कि, ''वैशाली जनतंत्र की जननी है. जनतंत्र को संदेश देने वाला है. महावीर की मिट्टी है. महात्मा बुद्ध की कर्म भूमि है. वैशाली एक ऐतिहासिक जगह है. यहां एयरपोर्ट भी बनेगा. अब यहां काम होगा, जनता ने भरोसा किया है.''
इसे भी पढ़े- लालू यादव को बड़ा झटका, पूर्व सांसद रामा सिंह ने छोड़ी RJD, कही ये बात - Ram Kishore Singh Resign