पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अचानक राज भवन पहुंचकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की. राज्यपाल सह राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सर्च कमेटी की अनुशंसा के आलोक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की है.
आधे घंटे तक CM और राज्यपाल में मुलाकात : जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. वैसे राज भवन की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के बीच मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है.
3 साल का होगा कार्यकाल : बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच हुई इस बैठक के बाद पटना विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में प्रोफेसर अजय कुमार के नाम पर मुहर लगी है. नव नियुक्त कुलपति अजय कुमार सिंह का कार्यकाल उनके प्रभार ग्रहण की तिथि से 3 वर्षों को होगा. इस संबंध में राज्यपाल सचिवालय द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. बता दें कि इससे पहले इसी वर्ष 23 जनवरी को 6 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति हुई थी.
सर्च कमेटी बनने से विवाद थमा : बता दें कि बिहार में विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति को लेकर काफी विवाद होता रहा है. हालांकि अब सर्च कमेटी बनने के बाद से विवाद थमा है. सर्च कमेटी की अनुशंसा के बाद राज भवन और सरकार की सहमति से कुलपति की नियुक्ति होती रही है. कहा जा रहा है कि कुलपतियों की नियुक्ति के बाद निश्चित रूप से विश्वविद्यालयों में पठन-पाठन से लेकर सत्र संचालन में बेहतरी होगी. इससे छात्रों का क्षविष्य भी उज्जवल होगा.
ये भी पढ़ें :-
बिहार के छह विश्वविद्यालयों को मिले नये कुलपति, जानें किसे कहां की मिली जिम्मेदारी
JPU के नए कुलपति ने माना- 'लेट से चल रहा सेशन, यूनिवर्सिटी में मूलभूत सुविधाओं की कमी'