ETV Bharat / state

हिमांशु भाऊ गैंग का शूटर एनकाउंटर में ढेर, साथी अरेस्ट; तिलकनगर कार शोरूम फायरिंग के पीछे भी इसी गैंग का हाथ - Himanshu Bhau Gang Member killed - HIMANSHU BHAU GANG MEMBER KILLED

HIMANSHU BHAU GANG MEMBER KILLED: हिमांशु भाऊ गैंग पर दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने हिमांशु भाऊ गैंग के सदस्य को एनकाउंटर में मार गिराया है. मारे गए शूटर का नाम अजय उर्फ गोली बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार अजय उर्फ ​​गोली तिलक नगर में कार शोरूम में फायरिंग की घटना में भी शामिल था.

हिमांशु भाऊ गैंग का शूटर एनकाउंट में ढेर
हिमांशु भाऊ गैंग का शूटर एनकाउंट में ढेर (Source: ETV Bharat Reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 17, 2024, 9:34 AM IST

Updated : May 17, 2024, 12:37 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हिमांशु भाऊ गैंग के एक शूटर को एनकाउंटर ढेर कर दिया और एक अन्य साथी अभिषेक उर्फ चूरन को गिरफ्तार कर लिया है. 6 मई को वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर में एक कार के शोरूम पर दो लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी. बता दें कि दिल्ली के तिलक नगर इलाके में कार शोरूम पर फायरिंग मामले में भी इसी गैंग का हाथ था.

अजय उर्फ ​​गोली
अजय उर्फ ​​गोली (SOURCE: ETV Bharat Reporter)

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में हिमांशु भाऊ गैंग का सदस्य अजय उर्फ ​​गोली मारा गया. यह मुठभेड़ शाहबाद डेयरी थाना क्षेत्र के रोहिणी सेक्टर 29 में स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने की. अजय उर्फ ​​गोली तिलक नगर में कार शोरूम में फायरिंग की घटना में शामिल था. उसके एक साथी को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की क्राइम ब्रांच ने कोलकाता एयरपोर्ट से पकड़ा था.

दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मृतक शूटर के शाहबाद डेयरी में होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद शाहबाद डेयरी इलाके में पुलिस ने शूटर को घेरने की कोशिश की, लेकिन शूटर ने पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए शूटर को मार गिराया. शूटर की पहचान अजय के रूप में हुई है.

16 तारीख की रात को स्पेशल सेल की टीम को यह जानकारी मिली थी कि विदेश में बैठे हिमांशु भाऊ गैंग का कुख्यात बदमाश और शूटर अजय, बाहरी दिल्ली के खेड़ा खुर्द गांव के पास आने वाला है आपको याद दिला दे अजय उर्फ गोली ये वही बदमाश है जो मुरथल में हुई दिनदहाड़े हत्या मामले में सीसीटीवी कैमरे में भी दिखाई दिया था. अजय नाम के बदमाश ने ही गुलशन को गाड़ी से खींचकर निकाला और दौड़ा-दौड़ा कर उसे गोलियों मारी थी. इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

वहीं तिलक नगर इलाके में भी सरे आम एक शोरूम के बाहर गोली चलाने के सीसीटीवी फुटेज में अजय को देखा गया था. पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने रात करीब 11:30 बजे एक होंडा सिटी गाड़ी को रुकने को कहा लेकिन बदमाश ने पुलिस पर ही गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोलियां चलाई गई जिसमें अजय इलियास गली घायल हो गया और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इसी गैंग के एक अन्य बदमाश को स्पेशल सेल की टीम ने विजयनगर से गिरफ्तार किया है. स्पेशल सेल की टीम को मालूम हुआ किअभिषेक नाम का एक बदमाश जो की हिमांशु भाऊ और नवीन बाली के लिए काम करता है उसको पुलिस गिरफ्तार कर लिया. पुलिस में अभिषेक के पास से 32 बोर की एक पिस्टल 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए है.

बता दें कि शूटर अजय उर्फ 'गोली' हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था, और दिल्ली पुलिस का वांटेड था और 6 मई को उसने दिल्ली के तिलक नगर इलाके में कई राउंड गोलियां चलाई थीं. इसके अलावा मुरथल ढ़ाबे वाली बर्बर घटना में आरोपी अजय द्वारा मृतक गुलशन को गाड़ी से खींच कर निकालते हुए, और फिर दौड़ा-दौड़ा कर गोलियों से भूनते हुए का घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ था.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक 'हिमांशु उर्फ ​​भाऊ-नवीन बाली गैंग के सक्रिय सदस्य अभिषेक उर्फ ​​चूरन को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के समय उसके पास से .32 बोर की एक पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे. उसके खिलाफ स्पेशल सेल, दिल्ली में कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसने पहले हिमांशु उर्फ ​​भाऊ को भागने से पहले आश्रय प्रदान किया था. वह पहले दिल्ली और हरियाणा में हत्या, हत्या के प्रयास, आपराधिक धमकी, शस्त्र अधिनियम के 4 आपराधिक मामलों में शामिल था'.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के तिलक नगर के कार शोरूम में बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, सात लोग घायल

ये भी पढ़ें- दिल्ली में कार शोरूम के बाहर फायरिंग के मामले में हिमांशु भाऊ गैंग का हाथ, पकड़े गए आरोपी ने किए कई खुलासे

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हिमांशु भाऊ गैंग के एक शूटर को एनकाउंटर ढेर कर दिया और एक अन्य साथी अभिषेक उर्फ चूरन को गिरफ्तार कर लिया है. 6 मई को वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर में एक कार के शोरूम पर दो लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी. बता दें कि दिल्ली के तिलक नगर इलाके में कार शोरूम पर फायरिंग मामले में भी इसी गैंग का हाथ था.

अजय उर्फ ​​गोली
अजय उर्फ ​​गोली (SOURCE: ETV Bharat Reporter)

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में हिमांशु भाऊ गैंग का सदस्य अजय उर्फ ​​गोली मारा गया. यह मुठभेड़ शाहबाद डेयरी थाना क्षेत्र के रोहिणी सेक्टर 29 में स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने की. अजय उर्फ ​​गोली तिलक नगर में कार शोरूम में फायरिंग की घटना में शामिल था. उसके एक साथी को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की क्राइम ब्रांच ने कोलकाता एयरपोर्ट से पकड़ा था.

दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मृतक शूटर के शाहबाद डेयरी में होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद शाहबाद डेयरी इलाके में पुलिस ने शूटर को घेरने की कोशिश की, लेकिन शूटर ने पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए शूटर को मार गिराया. शूटर की पहचान अजय के रूप में हुई है.

16 तारीख की रात को स्पेशल सेल की टीम को यह जानकारी मिली थी कि विदेश में बैठे हिमांशु भाऊ गैंग का कुख्यात बदमाश और शूटर अजय, बाहरी दिल्ली के खेड़ा खुर्द गांव के पास आने वाला है आपको याद दिला दे अजय उर्फ गोली ये वही बदमाश है जो मुरथल में हुई दिनदहाड़े हत्या मामले में सीसीटीवी कैमरे में भी दिखाई दिया था. अजय नाम के बदमाश ने ही गुलशन को गाड़ी से खींचकर निकाला और दौड़ा-दौड़ा कर उसे गोलियों मारी थी. इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

वहीं तिलक नगर इलाके में भी सरे आम एक शोरूम के बाहर गोली चलाने के सीसीटीवी फुटेज में अजय को देखा गया था. पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने रात करीब 11:30 बजे एक होंडा सिटी गाड़ी को रुकने को कहा लेकिन बदमाश ने पुलिस पर ही गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोलियां चलाई गई जिसमें अजय इलियास गली घायल हो गया और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इसी गैंग के एक अन्य बदमाश को स्पेशल सेल की टीम ने विजयनगर से गिरफ्तार किया है. स्पेशल सेल की टीम को मालूम हुआ किअभिषेक नाम का एक बदमाश जो की हिमांशु भाऊ और नवीन बाली के लिए काम करता है उसको पुलिस गिरफ्तार कर लिया. पुलिस में अभिषेक के पास से 32 बोर की एक पिस्टल 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए है.

बता दें कि शूटर अजय उर्फ 'गोली' हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था, और दिल्ली पुलिस का वांटेड था और 6 मई को उसने दिल्ली के तिलक नगर इलाके में कई राउंड गोलियां चलाई थीं. इसके अलावा मुरथल ढ़ाबे वाली बर्बर घटना में आरोपी अजय द्वारा मृतक गुलशन को गाड़ी से खींच कर निकालते हुए, और फिर दौड़ा-दौड़ा कर गोलियों से भूनते हुए का घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ था.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक 'हिमांशु उर्फ ​​भाऊ-नवीन बाली गैंग के सक्रिय सदस्य अभिषेक उर्फ ​​चूरन को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के समय उसके पास से .32 बोर की एक पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे. उसके खिलाफ स्पेशल सेल, दिल्ली में कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसने पहले हिमांशु उर्फ ​​भाऊ को भागने से पहले आश्रय प्रदान किया था. वह पहले दिल्ली और हरियाणा में हत्या, हत्या के प्रयास, आपराधिक धमकी, शस्त्र अधिनियम के 4 आपराधिक मामलों में शामिल था'.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के तिलक नगर के कार शोरूम में बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, सात लोग घायल

ये भी पढ़ें- दिल्ली में कार शोरूम के बाहर फायरिंग के मामले में हिमांशु भाऊ गैंग का हाथ, पकड़े गए आरोपी ने किए कई खुलासे

Last Updated : May 17, 2024, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.