ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ एटक नेता ने दर्ज करायी ऑनलाइन एफआईआर, लगाया धमकाने का आरोप - FIR against Dhullu Mahato - FIR AGAINST DHULLU MAHATO

Online FIR against Dhullu Mahato. धनबाद लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ एटक नेता ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करायी है. ढुल्लू महतो पर धमकाने का आरोप लगाया गया है. ढुल्लू महतो ने आरोप को बेबुनियाद बताया है.

Online FIR against Dhullu Mahato
विद्यासागर गिरि और ढुल्लू महतो (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 23, 2024, 9:03 AM IST

विद्यासागर गिरि का ढुल्लू महतो पर आरोप (ईटीवी भारत)

बोकारो: ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस एटक (एआईसीटीयू) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्यासागर गिरि ने धनबाद भाजपा उम्मीदवार ढुल्लू महतो के खिलाफ धमकी देने का आरोप लगाते हुए सेक्टर 12 थाने में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने इसकी शिकायत धनबाद के निर्वाचन पदाधिकारी सह राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त से भी की है.

बता दें कि विद्यासागर गिरि एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ ही ऑल इंडिया स्टील वर्कर्स फेडरेशन, झारखंड राज्य एटक और बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के उपाध्यक्ष और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य भी हैं.

वहीं विद्यासागर गिरि के किसी भी आरोपों को ढुल्लू महतो ने नकार दिया है. उन्होंने कहा कि ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं, मैंने किसी को फोन नहीं किया है. धमकी देने का सवाल ही नहीं उठता.

विद्यासागर गिरि के अनुसार, धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और बाघमारा क्षेत्र के विधायक ढुल्लू महतो ने बुधवार सुबह करीब 7:05 बजे फोन कर चुनाव के बाद उन्हें देख लेने की धमकी दी. इस धमकी के बाद उन्होंने सेक्टर 12 थाने में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करायी है और इसकी शिकायत धनबाद के रिटर्निंग ऑफिसर सह डीसी से भी की है.

आपको बता दें कि विद्यासागर गिरि फिलहाल दिल्ली में हैं. विद्यासागर गिरि ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उन्होंने झारखंड सरकार के डीजीपी, झारखंड राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, धनबाद संसदीय क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी और सेक्टर 12 थाना के प्रभारी पदाधिकारी को इसे लेकर पत्र लिखा है.

उन्होंने पत्र में कहा है कि एटक और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा इंडिया गठबंधन के समर्थन में चुनाव अभियान चलाया गया. मंगलवार को बोकारो के साथियों का मार्गदर्शन और नेतृत्व करते हुए भाजपा के खिलाफ उनके द्वारा बयान भी दिया गया. जिसके बाद ढुल्लू महतो ने उन्हें फोन कर धमकी दी है और चुनाव के बाद देख लेने की चेतावनी दी है.

इसके बाद विद्यासागर गिरि ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा और सचिवालय के सदस्यों तथा एटक अध्यक्ष रमेंद्र कुमार और महासचिव अमरजीत कौर से चर्चा कर ऑनलाइन प्राथमिक दर्ज कराने के लिए आवेदन भेजा है.

यह भी पढ़ें: धनबाद विधायक और पांच मंडल अध्यक्षों पर शो कॉज को लेकर सियासी घमासान, कांग्रेस ने बीजेपी प्रदेश नेतृत्व पर उठाए सवाल - BJP show cause Dhanbad MLA

यह भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कांग्रेस पर बोला हमला, पूछा- राहुल गांधी पर भी दर्ज हैं 18 मामले, कांग्रेस उन्हें क्यों नहीं बता रही अपराधी? - Dhullu Mahato criminal cases

यह भी पढ़ें: ढुल्लू महतो के वायरल वीडियो से कांग्रेस गदगद, भाजपा कार्यकर्ता नाराज, ढुल्लू समर्थकों ने कहा- साजिश के तहत एडिट कर वीडियो किया गया वायरल - Dhullu Mahato viral video

विद्यासागर गिरि का ढुल्लू महतो पर आरोप (ईटीवी भारत)

बोकारो: ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस एटक (एआईसीटीयू) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्यासागर गिरि ने धनबाद भाजपा उम्मीदवार ढुल्लू महतो के खिलाफ धमकी देने का आरोप लगाते हुए सेक्टर 12 थाने में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने इसकी शिकायत धनबाद के निर्वाचन पदाधिकारी सह राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त से भी की है.

बता दें कि विद्यासागर गिरि एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ ही ऑल इंडिया स्टील वर्कर्स फेडरेशन, झारखंड राज्य एटक और बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के उपाध्यक्ष और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य भी हैं.

वहीं विद्यासागर गिरि के किसी भी आरोपों को ढुल्लू महतो ने नकार दिया है. उन्होंने कहा कि ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं, मैंने किसी को फोन नहीं किया है. धमकी देने का सवाल ही नहीं उठता.

विद्यासागर गिरि के अनुसार, धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और बाघमारा क्षेत्र के विधायक ढुल्लू महतो ने बुधवार सुबह करीब 7:05 बजे फोन कर चुनाव के बाद उन्हें देख लेने की धमकी दी. इस धमकी के बाद उन्होंने सेक्टर 12 थाने में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करायी है और इसकी शिकायत धनबाद के रिटर्निंग ऑफिसर सह डीसी से भी की है.

आपको बता दें कि विद्यासागर गिरि फिलहाल दिल्ली में हैं. विद्यासागर गिरि ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उन्होंने झारखंड सरकार के डीजीपी, झारखंड राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, धनबाद संसदीय क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी और सेक्टर 12 थाना के प्रभारी पदाधिकारी को इसे लेकर पत्र लिखा है.

उन्होंने पत्र में कहा है कि एटक और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा इंडिया गठबंधन के समर्थन में चुनाव अभियान चलाया गया. मंगलवार को बोकारो के साथियों का मार्गदर्शन और नेतृत्व करते हुए भाजपा के खिलाफ उनके द्वारा बयान भी दिया गया. जिसके बाद ढुल्लू महतो ने उन्हें फोन कर धमकी दी है और चुनाव के बाद देख लेने की चेतावनी दी है.

इसके बाद विद्यासागर गिरि ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा और सचिवालय के सदस्यों तथा एटक अध्यक्ष रमेंद्र कुमार और महासचिव अमरजीत कौर से चर्चा कर ऑनलाइन प्राथमिक दर्ज कराने के लिए आवेदन भेजा है.

यह भी पढ़ें: धनबाद विधायक और पांच मंडल अध्यक्षों पर शो कॉज को लेकर सियासी घमासान, कांग्रेस ने बीजेपी प्रदेश नेतृत्व पर उठाए सवाल - BJP show cause Dhanbad MLA

यह भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कांग्रेस पर बोला हमला, पूछा- राहुल गांधी पर भी दर्ज हैं 18 मामले, कांग्रेस उन्हें क्यों नहीं बता रही अपराधी? - Dhullu Mahato criminal cases

यह भी पढ़ें: ढुल्लू महतो के वायरल वीडियो से कांग्रेस गदगद, भाजपा कार्यकर्ता नाराज, ढुल्लू समर्थकों ने कहा- साजिश के तहत एडिट कर वीडियो किया गया वायरल - Dhullu Mahato viral video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.