पटना: राजधानी पटना में लगातार वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता चला जा रहा है. आज भी पटना के गांधी मैदान क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 302 तक जा पहुंच गया है. वहीं राजा बाजार क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 280 है, तो इको पार्क क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 275 दर्ज किया गया है. राजधानी पटना के लोग अभी भी जहरीली हवा में सास के रूप में लेने को मजबूर है.
हवा में बढ़ी पीएम 10 कण की मात्रा: पटना नगर निगम द्वारा लगातार राजधानी पटना के विभिन्न सड़कों पर वाटर फॉगिंग किया जा रहा है. हवा में धूल कल की मात्रा कम हो इसका प्रयास जारी है. हालांकि पटना में जिस तरह से निर्माण कार्य चल रहा है इससे हवा में धूलकण की मात्रा मानक से तीन गुना ज्यादा बढ़ गई है. आज भी हवा में पीएम 10 कण की मात्रा मानक से काफी ज्यादा दर्ज की गई.
जिला प्रशासन के सभी उपाय हो रहे फेल: वहीं पीएम 2.5 कण की मात्रा मानक से दो गुने से भी ज्यादा दिख रही है. वैसे जिला प्रशासन और नगर निगम वायु प्रदूषण के बढ़ते हुए स्तर को कम करने को लेकर कई उपाय करते नजर आ रहे हैं. बावजूद इसके राजधानी पटना में वायु प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पटना के सभी क्षेत्र के लोग अब जहरीली हवा में सास के रूप में लेने को मजबूर हैं.
वायु प्रदूषण की चपेट में बिहार के ये जिले: बता दें कि पटना ही नहीं इसके अलावा वैशाली, मुजफ्फरपुर, किशनगंज और पूर्णिया में भी वायु प्रदूषण के स्तर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. ठंड की आहट होते ही हर साल वायु प्रदूषण के स्तर में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलती है. अभी पटना सहित राज्य के पांच जिलों में लोग जहरीली हवा से कई तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों को झेल रहे हैं.
वायु प्रदूषण से बचाव हेतु निर्माण स्थलों पर रखें विशेष ध्यान ...@DrPremKrBihar@BandanaPreyashi@shukla_dk pic.twitter.com/ZdIl2lcwR4
— Bihar State Pollution Control Board, Govt.of Bihar (@BSPCBOfficial) December 12, 2024
पढ़ें-लगातार बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर, पटना के राजा बाजार में 319 पर पहुंचा AQI