ETV Bharat / state

दिवाली के बाद जहरीली हुई हरियाणा की हवा, सांस लेने लायक नहीं ये शहर, मरीजों की संख्या में इजाफा - AIR POLLUTION IN HARYANA

हरियाणा में दिवाली के बाद वायु प्रदूषण से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

Air Pollution in Haryana
Air Pollution in Haryana (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 7, 2024, 1:38 PM IST

Updated : Nov 7, 2024, 2:17 PM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल में वायु प्रदूषण लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण व तापमान में गिरावट के कारण अस्पतालों में सांस और दमा के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वायु प्रदूषण के कारण आंखों में जलन के भी 50 फीसदी मरीज बढ़ गए हैं. सुबह-शाम ठंड और दोपहर में गर्मी होने से भी लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ने लगा है. ऐसे में चिकित्सकों ने अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने की सलाह दी है. बता दें कि हरियाणा के 9 शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 तक पहुंच गया है. हिसार और कुरुक्षेत्र में वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर है.

दिवाली पर प्रदूषण: दिवाली पर पटाखों व आतिशबाजी के धुएं से वायु प्रदूषण बढ़ा है. जिसके बाद लगातार हवा जहरीली बनी हुई है. दिन के समय तो मौसम साफ रहता है और चटक धूप निकल रही है. लेकिन शाम होते ही स्मॉग की धुंध छाने लगती है. जिले में स्मॉग की धुंध और धुआं छाया रहता है. जिससे लोगों को सड़कों पर आने-जाने में परेशानी भी रहती है. धुएं के कारण आंखों में जलन की समस्या बनी रहने से मरीजों को सांस लेने में दिक्कत बढ़ रही है. जिस कारण जिला अस्पताल से लेकर तमाम सीएचसी में सांस संबंधी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.

Air Pollution in Haryana (Etv Bharat)

जहरीली हवा से लोग बीमार: दमा मरीजों ने बताया कि उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है. वहीं, आई चिकित्सक के यहां भी आंखों में जलन के 50 फीसदी मरीज बढ़ गए हैं. चिकित्सकों ने मरीजों को सलाह दी कि वह घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें और बीमार होने पर समय रहते ही डॉक्टर की सलाह लें. घरेलू उपचार पर भी ध्यान दें. नागरिक अस्पताल में कार्यरत सांस रोग विशेषज्ञ डॉय. प्रदीप ने बताया कि दिवाली के बाद से अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या में 30/40 प्रतिशत बढ़ोतरी हो गई है. गले में खराश, खांसी, जुकाम, सांस लेने दिक्कत में मरीज आ रहे हैं. बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा दिक्कत आ रही है. दमा ग्रस्त बुजुर्गों को इनहेलर से भी राहत नहीं मिल रही है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में डरा रहा डेंगू, हिसार में 24 घंटे में 38 नए मरीज मिलने से मचा हड़कंप, करनाल में भी बढ़े केस

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ PGI के डॉक्टरों का कमाल, सर्वाइकल स्पाइन डिस्क रिप्लेसमेंट सर्जरी में रचा इतिहास

करनाल: हरियाणा के करनाल में वायु प्रदूषण लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण व तापमान में गिरावट के कारण अस्पतालों में सांस और दमा के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वायु प्रदूषण के कारण आंखों में जलन के भी 50 फीसदी मरीज बढ़ गए हैं. सुबह-शाम ठंड और दोपहर में गर्मी होने से भी लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ने लगा है. ऐसे में चिकित्सकों ने अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने की सलाह दी है. बता दें कि हरियाणा के 9 शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 तक पहुंच गया है. हिसार और कुरुक्षेत्र में वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर है.

दिवाली पर प्रदूषण: दिवाली पर पटाखों व आतिशबाजी के धुएं से वायु प्रदूषण बढ़ा है. जिसके बाद लगातार हवा जहरीली बनी हुई है. दिन के समय तो मौसम साफ रहता है और चटक धूप निकल रही है. लेकिन शाम होते ही स्मॉग की धुंध छाने लगती है. जिले में स्मॉग की धुंध और धुआं छाया रहता है. जिससे लोगों को सड़कों पर आने-जाने में परेशानी भी रहती है. धुएं के कारण आंखों में जलन की समस्या बनी रहने से मरीजों को सांस लेने में दिक्कत बढ़ रही है. जिस कारण जिला अस्पताल से लेकर तमाम सीएचसी में सांस संबंधी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.

Air Pollution in Haryana (Etv Bharat)

जहरीली हवा से लोग बीमार: दमा मरीजों ने बताया कि उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है. वहीं, आई चिकित्सक के यहां भी आंखों में जलन के 50 फीसदी मरीज बढ़ गए हैं. चिकित्सकों ने मरीजों को सलाह दी कि वह घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें और बीमार होने पर समय रहते ही डॉक्टर की सलाह लें. घरेलू उपचार पर भी ध्यान दें. नागरिक अस्पताल में कार्यरत सांस रोग विशेषज्ञ डॉय. प्रदीप ने बताया कि दिवाली के बाद से अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या में 30/40 प्रतिशत बढ़ोतरी हो गई है. गले में खराश, खांसी, जुकाम, सांस लेने दिक्कत में मरीज आ रहे हैं. बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा दिक्कत आ रही है. दमा ग्रस्त बुजुर्गों को इनहेलर से भी राहत नहीं मिल रही है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में डरा रहा डेंगू, हिसार में 24 घंटे में 38 नए मरीज मिलने से मचा हड़कंप, करनाल में भी बढ़े केस

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ PGI के डॉक्टरों का कमाल, सर्वाइकल स्पाइन डिस्क रिप्लेसमेंट सर्जरी में रचा इतिहास

Last Updated : Nov 7, 2024, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.