कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया बाइपास में निर्माणाधीन फोरलेन के कारण वायु प्रदूषण से लोगों को परेशानी हो रही है. तिलैया बाइपास में कई जगहों पर सड़क निर्माण का काम किया जा रहा है. निर्माण के लिए जगह-जगह पर फ्लाई ऐश भर दिया गया है, साथ ही बाइपास से दिनभर अस्थायी रास्तों से वाहनों का परिचालन भी किया जा रहा है.
फ्लाई ऐश के साथ-साथ मिट्टी युक्त सड़क से अक्सर धूल उड़ती रहती है, जिससे सड़क पर चलने वाले राहगीरों की परेशानी तो बढ़ी ही है, इसके अलावा सड़क किनारे व्यवसाय चलाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण करा रही आरकेएस कंपनी अस्थायी सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं करती है, जिससे वाहनों के परिचालन से दिनभर हवा में धूल उड़ती रहती है. जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल निर्माण कार्य भी कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है, जिससे सड़क में भरी फ्लाई ऐश दिन भर हवा के साथ उड़ती रहती है, जिससे लोग वायु प्रदूषण का शिकार हो रहे हैं.
तिलैया बाइपास में दुकान चलाने वाले दुकानदारों ने बताया कि हवा में उड़ने वाली धूल से न सिर्फ उनके कारोबार पर असर पड़ रहा है बल्कि उनका स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है. जब इसकी शिकायत आरकेएस कंपनी के स्थानीय ठेकेदारों से की जाती है, लेकिन वे लोग भी भुलोग भी ध्यान नहीं देते हैं. ऐसे में लोगों ने निर्माण कंपनी से हर 2 घंटे के अंतराल पर पानी का छिड़काव करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: रजौली टू कोडरमा फोरलेन के निर्माण कार्य को लेकर विवाद, तिलैया बाईपास में रैयतों और एनएचआई के बीच गतिरोध जारी
यह भी पढ़ें: कोडरमा में फोरलेन सड़क निर्माण पिछड़ा, डीसी ने कहा-तीन माह और चाहिए
यह भी पढ़ें: बरही कोडरमा फोरलेन निर्माण में नियमों की अनदेखी, पहाड़ों से पत्थर तोड़ भेजा जा रहा बिहार