जगदलपुर: बस्तर में रहने वाले लोगों की लंबे समय से मांग थी कि बस्तर को हवाई सुविधाओं से जोड़ा जाए. लोगों की जरुरत को देखते हुए 12 मार्च से हवाई सुविधाओं की शुरुआत की गई. सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली से आई फ्लाइट जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर लैंड की. जहाज के लैंड करते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एलायन्स एयर के जहाज को वाटर कैनन सैल्यूट दिया. दिल्ली से बस्तर पहुंचे यात्रियों ने कहा कि अब बस्तर दिल्ली से दूर नहीं रहा.
दिल्ली से जगदलपुर पहुंची एलायन्स एयर की फ्लाइट: दिल्ली से पहली फ्लाइट जबलपुर होते हुए जगदलपुर पहुंची. मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर जहाज के लैंड होते ही एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से जहाज को वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया. दिल्ली से जगदलपुर पहुंचे यात्रियों ने कहा कि अब सफर आसान हो गया है. पहले ट्रेन और जहाज का सफर थका देने वाला होता था. फ्लाइट डायरेक्ट थी नहीं. अगर जगदलपुर आना है तो रायपुर आकर वापस सड़क मार्ग से या रेल मार्ग से आगे का रास्त तय करना होता था.
फ्लाइट की शेड्यूल: बस्तर से हवाई जहाज की सुविधा सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को मिलेगी. बस्तर आने के लिए दिल्ली से सुबह 7.30 बजे जहाज उड़ान भरेगी. सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर फ्लाइट जबलपुर पहुंचेगी. 30 मिनट के स्टॉपेज के बाद हवाई जहाज 11 बजकर 35 मिनट पर जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. दोपहर 12 बजे दिल्ली से आई फ्लाइट वापस जबलपुर के लिए रवाना होगी. जबलपुर एयरपोर्ट पर हवाई जहाज दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर लैंड करेगी. 25 मिनट पर जबलपुर में रुकने के बाद फ्लाइट 1 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी. दिल्ली में ये फ्लाइट की लैंडिंग टाइम शाम 3 बजकर 55 मिनट का होगा.
पहले दिन 27 यात्रियों ने बुक कराई अपनी सीटें: पहले दिन सफर करने वालो यात्रियों में खासा उत्साह रहा. मुसाफिरों ने हवाई जहाज सेवा शुरु होने की तारीफ करते हुए कहा कि अब उनका सफर आसान हो जाएगा. पहले पूरा दिन सफर में निकल जाता था. यात्रा के पहले दिन बस्तर से दिल्ली जाने के लिए 27 यात्रियों ने टिकटें बुक कराई. विमान सेवा शुरु होने से बस्तर में पर्यटन और विकास की संभावनाओं में तेजी से इजाफा होगा. लंबे वक्त से बस्तर आने वाले सैलानियों की मांग थी कि हवाई सेवा से अगर बस्तर जुड़ जाए तो यहां के पर्यटन स्थलों को देखना एक बेहतर अनुभव होगा.