पटना : बिहार में एक ओर जहां AIMIM ने किशनगंज लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. जबकि लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी की ओर से बिहार की 30 लोकसभा सीटों पर एआईएमआईएम मैदान में ताल ठोंकती नजर आएगी. इसका ऐलान भी प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान की ओर से किया गया है. बता दें कि अपने तीन दिवसीय दौरे पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी कहा था कि उनकी पार्टी बिहार में किशनगंज के अतिरिक्त और सीटों पर भी पार्टी के उम्मीदवारों को उतारेगी.
लोकसभा की 30 सीटों पर लड़ेगी AIMIM : गौरतलब है कि 2019 में अखतरुल इमान लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं और उन्होंने यहां से कड़ी टक्कर दी थी. इस दौरान उन्होंने बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी कम से कम 30 सीटों पर दांव लगाएगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ''हमारी लड़ाई दोनों गठबंधन (NDA और INDIA) से है. जब पिछले स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया तो हमने विपक्ष का साथ दिया था. लेकिन फिर भी लड़ाई दोनों गठबंधन से है.''
किशनगंज से अख्तरुल ईमान उम्मीदवार : अखतरुल ईमान ने दोनों तेजस्वी यादव की यात्रा पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि बिहार के सीमांचल की 4 लोकसभा सीटों पर AIMIM की नजर है. इसके अलावा एक दर्जन मुस्लिम आबादी के लिहाज से महत्वपूर्ण लोकसभा सीटों पर भी वो अपनी मजबूत चुनौती दोनों गठबंधन को देने को तैयार हैं. AIMIM के मैदान में आने से महागठबंधन की मुश्किलें भी बढ़नी तय है. इसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा, ऐसा माना जा रहा है.
ओवैसी के तीन दिवसीय दौरे के बाद की रणनीति : फिलहाल किशनगंज लोकसभा सीट के लिए ओवैसी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. जल्द ही अन्य सीटों पर भी नाम फाइनल हो जाएंगे. अख्तरुल ईमान का दावा है कि उनकी पार्टी इन सीटों पर अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराकर जीत भी दर्ज कराएगी. असदुद्दीन ओवैसी भी यही कहते रहे हैं कि उनकी पार्टी और भी सीटों के नामों की घोषणा जल्द करेगी.