ETV Bharat / state

'मोदी सरकार सीमांचल के साथ कर रही सौतेलापन', बोले ओवैसी- 'घुसपैठिया बोलकर CAA-NRC से तकलीफ पहुंचाना चाहते हैं' - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Asaduddin Owaisi In Kishanganj : एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज पहुंचे हैं. जहां रविवार को ठाकुरगंज स्थित घस्सीकुड़ा और बहादुरगंज के कॉलेज मैदान में चुनावी सभा में उन्होंने जमकर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने AIMIM प्रदेश अध्यक्ष और किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अख्तरूल ईमान के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पढ़ें पूरी खबर

एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी
एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 21, 2024, 10:22 PM IST

किशनगंज में ओवैसी

किशनगंज: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज पहुंचे. जहां आज रविवार को किशनगंज के ठाकुरगंज के घस्सीकुड़ा व बहादुरगंज के कॉलेज मैदान में उन्होंने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार CAA NRC लागू करके सीमांचल के नागरिकों से नागरिकता छीनना चाहती है. उन्होंने कहा कि घुसपैठिया बोलकर CAA और NRC से तकलीफ पहुंचाना चाहते हैं.

किशनगंज में ओवैसी गरजे: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मौजूदा सरकार ने किशनगंज की आवाम के लिए आजतक कोई काम नहीं किया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के सांसद का विरोध स्वयं कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक ही चुनावी सभा के दौरान कर रहे हैं. इससे ही स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा कितना विकास अबतक सीमांचल में हुआ.

सीमांचल के साथ सौतेला व्यवहार: असदउद्दीन ओवेशी ने केंद्र सरकार पर सीमांचल के साथ सौतेला पन का व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए अख्तरुल ईमान को विजयी बनाने की अपील की.असदुद्दीन ओवैसी ने कहा की नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया की रैली में घुसपैठ का जिक्र करके जाहिर कर दिया कि उनका असली मकसद क्या है. किशनगंज लोकसभा सीट पर एआईएमआईएम,जेडीयू और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है.

"सीमांचल के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है. मौजूदा सरकार ने किशनगंज की आवाम के लिए आजतक कोई काम नहीं किया है. मोदी की सरकार CAA NRC लागू करके सीमांचल के नागरिकों से नागरिकता छीनना चाहती है. घुसपैठिया बोलकर CAA और NRC से तकलीफ पहुंचाना चाहते हैं." -असदुद्दीन ओवैसी,एआईएमआईएम के चीफ

हमलोग मजलूमों के परिवार हैं: ओवैसी ने कहा भले जीतने के बाद हमारे विधायक राजद में चले गए, लेकिन में सीमांचल आता रहूंगा. वहीं उन्होंने जेडीयू उम्मीदवार मास्टर मुजाहिद पर भी निशाना साधा और कहा की इनके मास्टर मोदी है और हमारे मास्टर अल्लाह है. इसी लिए हम लोग किसी से डरने वाले और झुकने वाले नहीं है. उन्होंने कहा की जेडीयू बीजेपी वाले मोदी परिवार के लोग है. हम गरीब और मजलूमों के परिवार के लोग हैं

बाबरी जिंदाबाद का नारा भी लगाया: असादुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने के लिए बाबरी जिंदाबाद का नारा भी लगाया और कहा की जेडीयू उम्मीदवार मास्टर मुजाहिद आलम और कांग्रेस उम्मीवार जावेद आजाद में इतनी हिम्मत नहीं है की वो बाबरी जिंदाबाद का नारा बुलंद करे, लेकिन मैंने संसद में जिंदाबाद का नारा लगाया.

ये भी पढ़ें

'राजद और कांग्रेस परिवारवादी पार्टी'- किशनगंज में नीतीश कुमार ने साधा निशाना - lok sabha election 2024

AIMIM चीफ किशनगंज में भरेंगे हुंकार, 4 दिनों तक रहकर अख्तरुल ईमान के लिए मजबूत करेंगे फील्ड - OWAISI Seemanchal Visit

किशनगंज में ओवैसी

किशनगंज: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज पहुंचे. जहां आज रविवार को किशनगंज के ठाकुरगंज के घस्सीकुड़ा व बहादुरगंज के कॉलेज मैदान में उन्होंने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार CAA NRC लागू करके सीमांचल के नागरिकों से नागरिकता छीनना चाहती है. उन्होंने कहा कि घुसपैठिया बोलकर CAA और NRC से तकलीफ पहुंचाना चाहते हैं.

किशनगंज में ओवैसी गरजे: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मौजूदा सरकार ने किशनगंज की आवाम के लिए आजतक कोई काम नहीं किया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के सांसद का विरोध स्वयं कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक ही चुनावी सभा के दौरान कर रहे हैं. इससे ही स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा कितना विकास अबतक सीमांचल में हुआ.

सीमांचल के साथ सौतेला व्यवहार: असदउद्दीन ओवेशी ने केंद्र सरकार पर सीमांचल के साथ सौतेला पन का व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए अख्तरुल ईमान को विजयी बनाने की अपील की.असदुद्दीन ओवैसी ने कहा की नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया की रैली में घुसपैठ का जिक्र करके जाहिर कर दिया कि उनका असली मकसद क्या है. किशनगंज लोकसभा सीट पर एआईएमआईएम,जेडीयू और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है.

"सीमांचल के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है. मौजूदा सरकार ने किशनगंज की आवाम के लिए आजतक कोई काम नहीं किया है. मोदी की सरकार CAA NRC लागू करके सीमांचल के नागरिकों से नागरिकता छीनना चाहती है. घुसपैठिया बोलकर CAA और NRC से तकलीफ पहुंचाना चाहते हैं." -असदुद्दीन ओवैसी,एआईएमआईएम के चीफ

हमलोग मजलूमों के परिवार हैं: ओवैसी ने कहा भले जीतने के बाद हमारे विधायक राजद में चले गए, लेकिन में सीमांचल आता रहूंगा. वहीं उन्होंने जेडीयू उम्मीदवार मास्टर मुजाहिद पर भी निशाना साधा और कहा की इनके मास्टर मोदी है और हमारे मास्टर अल्लाह है. इसी लिए हम लोग किसी से डरने वाले और झुकने वाले नहीं है. उन्होंने कहा की जेडीयू बीजेपी वाले मोदी परिवार के लोग है. हम गरीब और मजलूमों के परिवार के लोग हैं

बाबरी जिंदाबाद का नारा भी लगाया: असादुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने के लिए बाबरी जिंदाबाद का नारा भी लगाया और कहा की जेडीयू उम्मीदवार मास्टर मुजाहिद आलम और कांग्रेस उम्मीवार जावेद आजाद में इतनी हिम्मत नहीं है की वो बाबरी जिंदाबाद का नारा बुलंद करे, लेकिन मैंने संसद में जिंदाबाद का नारा लगाया.

ये भी पढ़ें

'राजद और कांग्रेस परिवारवादी पार्टी'- किशनगंज में नीतीश कुमार ने साधा निशाना - lok sabha election 2024

AIMIM चीफ किशनगंज में भरेंगे हुंकार, 4 दिनों तक रहकर अख्तरुल ईमान के लिए मजबूत करेंगे फील्ड - OWAISI Seemanchal Visit

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.