ETV Bharat / state

AIMIM नेता हत्याकांड मामले में 4 लोग हिरासत में, परिजनों से मिलने पहुंची शहाबुद्दीन की पत्नी - AIMIM नेता हत्याकांड मामला

AIMIM Leader Murder Case: गोपालगंज AIMIM नेता हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, इस मामले में शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 13, 2024, 7:38 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में हुए AIMIM नेता हत्याकांड मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है. इनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद किया गया है. वहीं, इस मामले में शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब मृतक के परिजनों से मिलने पहुंची.

गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस: मिली जानकारी के अनुसार, एसआईटी और डीआईयू के टीम पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटनास्थल पर पहुंचकर विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए है. जबकि मृतक के घर नेताओं और उनके चाहते वालो का जमावड़ा लगा रहा है.

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग: इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा कि अभी तक चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूछताक्ष की जा रही है. एसआईटी और डीआईयू की टीम सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा और अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल जिस बाइक से घटना को अंजाम दिया गया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है. यह आपसी रंजिश का मामला लग रहा है.

सीएम नीतीश पर किया हमला: वहीं, AIMIM नेता की हत्या की सूचना पाकर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन अपने नेताओं के साथ पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश जी हमे यह बोल दे की बिहार में AIMIM राजनीति नहीं करें. आप तो बहुत ही लॉ एंड ऑर्डर की बात करते है. तो पुलिस अभी तक अपराधी को क्यों नहीं पकड़ पाई है. हमारी मांग है कि सरकार असलम के बेटा अनस और उसके परिवार को सुरक्षा दें.

"गोपालगंज से हमारी पार्टी चुनाव लड़ने जा रही थी. असलम साहब सारण प्रमंडल के प्रभारी थे. साथ ही प्रदेश सचिव थे. ऐसे में उनकी हत्या कर दी गई. हमें नीतीश जी से कोई उम्मीद नहीं है. वह सिर्फ पलटू राम बन कुर्सी पाने में लगे हुए है." - आदिल हसन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, AIMIM

"असलम मुखिया हमारे भाई जैसे थे. इसलिए हम आए हुए है. उनके बच्चे और हमारे बच्चे काफी करीब है. हमारी पुलिस से मांग है कि उनके हत्यारें को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. साथ ही सरकार मृतक के परिजनों को सुरक्षा भी दें." - हिना शाहब, शाबुद्दीन की पत्नी

विधानसभा उपचुनाव में बने थे उम्मीदवार: बता दें कि मृतक नगर थाना क्षेत्र के तकिया याकूब गांव निवासी अब्दुल सलाम उर्फ असलम 2011 से 2016 तक चौराव पंचायत से मुखिया थे. 2022 में हुए विधान सभा के उप चुनाव में एआईएमएआई के टिकट पर उन्होंने चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने 12 हजार 500 वोट हालिस किया था. समाज में उनकी अच्छी पकड़ थी. साथ ही वह गोपालगंज इस्लामिया मदरसा के सचिव भी थे. मृतक चार भाई में सबसे बड़े थे. उनके तीन बेटे भी है.

इसे भी पढ़े- BJP Leader Murder Case : दो नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म के प्रतिशोध में की गयी थी हत्या, तीन पकड़ाये

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में हुए AIMIM नेता हत्याकांड मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है. इनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद किया गया है. वहीं, इस मामले में शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब मृतक के परिजनों से मिलने पहुंची.

गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस: मिली जानकारी के अनुसार, एसआईटी और डीआईयू के टीम पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटनास्थल पर पहुंचकर विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए है. जबकि मृतक के घर नेताओं और उनके चाहते वालो का जमावड़ा लगा रहा है.

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग: इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा कि अभी तक चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूछताक्ष की जा रही है. एसआईटी और डीआईयू की टीम सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा और अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल जिस बाइक से घटना को अंजाम दिया गया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है. यह आपसी रंजिश का मामला लग रहा है.

सीएम नीतीश पर किया हमला: वहीं, AIMIM नेता की हत्या की सूचना पाकर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन अपने नेताओं के साथ पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश जी हमे यह बोल दे की बिहार में AIMIM राजनीति नहीं करें. आप तो बहुत ही लॉ एंड ऑर्डर की बात करते है. तो पुलिस अभी तक अपराधी को क्यों नहीं पकड़ पाई है. हमारी मांग है कि सरकार असलम के बेटा अनस और उसके परिवार को सुरक्षा दें.

"गोपालगंज से हमारी पार्टी चुनाव लड़ने जा रही थी. असलम साहब सारण प्रमंडल के प्रभारी थे. साथ ही प्रदेश सचिव थे. ऐसे में उनकी हत्या कर दी गई. हमें नीतीश जी से कोई उम्मीद नहीं है. वह सिर्फ पलटू राम बन कुर्सी पाने में लगे हुए है." - आदिल हसन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, AIMIM

"असलम मुखिया हमारे भाई जैसे थे. इसलिए हम आए हुए है. उनके बच्चे और हमारे बच्चे काफी करीब है. हमारी पुलिस से मांग है कि उनके हत्यारें को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. साथ ही सरकार मृतक के परिजनों को सुरक्षा भी दें." - हिना शाहब, शाबुद्दीन की पत्नी

विधानसभा उपचुनाव में बने थे उम्मीदवार: बता दें कि मृतक नगर थाना क्षेत्र के तकिया याकूब गांव निवासी अब्दुल सलाम उर्फ असलम 2011 से 2016 तक चौराव पंचायत से मुखिया थे. 2022 में हुए विधान सभा के उप चुनाव में एआईएमएआई के टिकट पर उन्होंने चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने 12 हजार 500 वोट हालिस किया था. समाज में उनकी अच्छी पकड़ थी. साथ ही वह गोपालगंज इस्लामिया मदरसा के सचिव भी थे. मृतक चार भाई में सबसे बड़े थे. उनके तीन बेटे भी है.

इसे भी पढ़े- BJP Leader Murder Case : दो नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म के प्रतिशोध में की गयी थी हत्या, तीन पकड़ाये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.