पोकरण: ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट (AIATF) के अध्यक्ष एम एस बिट्टा शुक्रवार को रामदेवरा के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने विश्वविख्यात बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब देश में पहले वाले हालात नहीं हैं. अब देश मजबूत है. राष्ट्र की सीमाएं भी मजबूत हैं.
उन्होंने रामदेवरा मन्दिर पहुंचकर बाबा रामदेव जी की समाधि पर प्रसाद चढ़ाया और पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने देश में शांति और खुशहाली की कामना की. इसके बाद बाबा रामदेव समाधि समिति के कार्यालय में उन्होंने सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान राव भोम सिंह तंवर ने बिट्टा का माला पहनाकर स्वागत किया. उनको बाबा रामदेव जी की तस्वीर भी भेंट की.
पढ़ें: मंत्री जोराराम कुमावत पहुंचे रामदेवरा, बाबा की समाधि के किए दर्शन
इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश अब मजबूत है. देश में पहले वाले हालत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सीमाएं मजबूत है. कोई भी किसी भी प्रकार की घुसपैठ नहीं करने देंगे तथा राष्ट्र विरोधी गतिविधि नहीं होने दी जाएगी. कुछ लोगों की कमजोरी के कारण हंसता-खेलता पंजाब आज हमारे सामने है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सरकार द्वारा हर प्रकार के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. देश कैसे विकास करे, इस बारे में चर्चा होनी चाहिए. इस अवसर पर कई लोग लोग उपस्थित रहे. उन्होंने समाधि परिसर में दर्शनार्थ आए यात्रियों से भी मुलाकात की.