भिवानी: प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा का किसान सरकार की नीतियों से खुश है. हरियाणा में किसानों के लिए बहुत काम किया गया है. किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार नीतियां बनाती है. किसानों के लिए हरियाणा में जैसी नीतियां बनायी गयी है वैसी नीतियां देश के किसी राज्य में नहीं है. कृषि मंत्री वीरवार को भिवानी जिला के लोहारू हलके के बड़वा गांव में रविदास जयंती समारोह के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने रविदास भवन के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की. कृषि मंत्री ने आमजन की समस्याएं भी सुनी और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए. इसके उपरांत कृषि मंत्री ने कस्बा सिवानी के रविदास मंदिर के कार्यक्रम में भी शिरकत की तथा रविदास भवन का उद्घाटन किया.
किसानों के लिए योजनाएं: रविदास जयंती समारोह के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि " हरियाणा जितनी किसान हितैषी नीतियां देश के किसी राज्य में नहीं है. हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां 14 फसलें सरकार एमएसपी पर खरीद करती है. सबसे ज्यादा पैसा सीधा किसानों के खाते में भेजा जताा है. सबसे अच्छी मंडियां हरियाणा में ही चलती है और किसानों के लिए माइक्रो इरिगेशन, पोली हाउस, नेट हाउस सब्सिडी पर बनवाते हैं और किसानों के लिए फसल बीमा और बागवानी बीमा जैसी योजनाएं हरियाणा प्रदेश में है. साथ ही में पशुओं का भी बीमा प्रदेश सरकार करती है. सरकार की इन नीतियों से प्रदेश का किसान खुश है".
संतों के दिखाये मार्ग पर चलती है बीजेपी सरकार: पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि "भाजपा सरकार संतों की दिखाए रास्ते पर चलती है. सबको साथ लेकर चलती है. सरकार नीति बनाकर काम करती है. भाजपा सरकार गरीब कल्याण के लिए समर्पित है. पहले वाली सरकारों की तरह नहीं जो गरीबों के प्रतिभाशाली बच्चों की मेरिट को अनदेखा कर नौकरियों को पैसे वालों को बेच देते थे या अपने रिश्तेदारों को दे देते थे". उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे 50 हजार नौकरियां और देंगे.
आंदोलनरत किसानों से अपील: कृषि मंत्री ने पंजाब के आंदोलनरत किसानों पर बोलते हुए कहा कि वे पंजाब के किसानों से प्रार्थना करते हैं कि हरियाणा की शांति भंग ना करें हरियाणा पहले भी पिछले आंदोलन में बहुत नुकसान उठा चुका है. वहीं कृषि मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि "राहुल गांधी सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. उनको पता है कि उनकी सरकार कभी नहीं आने वाली. जब 2004 में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट आई थी, तब 10 साल तक कांग्रेस ने उसे दबा कर रखा, पहले इसका जवाब राहुल गांधी दे."